प्रिय छात्रों,
Quantitative Aptitude Questions for Syndicate and Canara Bank PO
क्वांटिटेटिव एपटीट्यूड खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के प्रश्नों के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.
Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिन्ह के स्थान पर अनुमानित मूल्य क्या आएगा? (विद्यार्थी से सटीक मान की अपेक्षा नहीं है)
Q2. 151.011 – 419.999 + 649.991 = ?
(a) 380
(b) 420
(c) 350
(d) 410
(e) 360
Q3. 1299 ÷ 19.99 × 25.01 + 400.01 = ?
(a) 2025
(b) 2300
(c) 1925
(d) 2200
(e) 1700
Q5. 48.01×34.9÷2.95= ?
(a) 576
(b) 591
(c) 564
(d) 553
(e) 560
Q6. रजनी एक रेफ्रीजिरेटर और एक मोबाइल फोन क्रमशः 12,000 रु और 10,000 रु में खरीदती है. वह रेफ्रीजिरेटर को 12% की हानि पर और मोबाइल फोन को 8% के लाभ पर बेचती है. उसका पूर्ण हानि/लाभ क्या है?
(a) 280 रु की हानि
(b) 2,160 रु का लाभ
(c) 240 रु की हानि
(d) 2,060 रु का लाभ
(e) 640 रु की हानि
Q7. एक आदमी एक घड़ी 2400 रु में बेचता है जिसपर उसे 25% की हानि होती है. 25% का लाभ कमाने के लिए उसे घड़ी को कितनी रुपये पर बेचना चाहिए?
(a) 3,600 रु
(b) 4,000 रु
(c) 3,500 रु
(d) 3,800 रु
(e) 3,900 रु
Q8. रिहान 54,000 रु की बाइक खरीदता है. वह 8% की हानि पर उसे बेच देता है. इस पैसे के साथ वह फिर से अन्य बाइक खरीदता है और 10% के लाभ पर उसे बेच देता है. उसका पूर्ण हानि/लाभ क्या है?
(a) 657 रु की हानि
(b) 567 रु का लाभ
(c) 648 रु की हानि
(d) 648 रु का लाभ
(e) ना तो लाभ और ना ही हानि
Q9. दो व्यक्ति A और B एक व्यवसाय को क्रमशः 24000 रु और 28000 रु के निवेश के साथ शुरू करते हैं. 4 महीनों के बाद C एक निश्चित निवेश के साथ उनके साथ जुड़ता है. वर्ष के अंत पर कुल लाभ 19950 रु था. लाभ में C का हिस्सा 7600 रु था. व्यवसाय में C का निवेश था?
(a) 48000 रु
(b) 45000 रु
(c) 50000 रु
(d) 40000 रु
(e) 55000 रु
Q10.5 सदस्यों की एक समिति को कितने प्रकार से बनाया जा सकता है जिसमें 6 पुरुष और 5 महिला सदस्य कुछ इस प्रकार होने चाहिए कि समिति में अधिक से अधिक 3 पुरुष सदस्य हों?
(a) 318
(b) 381
(c) 385
(d) 391
(e) 481
Directions (11-15): निम्नलिखित तालिका में, चार भिन्न शहरों के पुरुष और महिला उम्मीदवारों का प्रतिशत पांच भिन्न शहरों में उनकी कुल जनसँख्या को दर्शाता है. शेष जनसँख्या विपरीतलिंगों की है. तालिका का अध्ययन ध्यानपूर्वक करें और प्रश्नों का उत्तर दें.
(a) 280 रु की हानि
(b) 2,160 रु का लाभ
(c) 240 रु की हानि
(d) 2,060 रु का लाभ
(e) 640 रु की हानि
Q7. एक आदमी एक घड़ी 2400 रु में बेचता है जिसपर उसे 25% की हानि होती है. 25% का लाभ कमाने के लिए उसे घड़ी को कितनी रुपये पर बेचना चाहिए?
(a) 3,600 रु
(b) 4,000 रु
(c) 3,500 रु
(d) 3,800 रु
(e) 3,900 रु
Q8. रिहान 54,000 रु की बाइक खरीदता है. वह 8% की हानि पर उसे बेच देता है. इस पैसे के साथ वह फिर से अन्य बाइक खरीदता है और 10% के लाभ पर उसे बेच देता है. उसका पूर्ण हानि/लाभ क्या है?
(a) 657 रु की हानि
(b) 567 रु का लाभ
(c) 648 रु की हानि
(d) 648 रु का लाभ
(e) ना तो लाभ और ना ही हानि
Q9. दो व्यक्ति A और B एक व्यवसाय को क्रमशः 24000 रु और 28000 रु के निवेश के साथ शुरू करते हैं. 4 महीनों के बाद C एक निश्चित निवेश के साथ उनके साथ जुड़ता है. वर्ष के अंत पर कुल लाभ 19950 रु था. लाभ में C का हिस्सा 7600 रु था. व्यवसाय में C का निवेश था?
(a) 48000 रु
(b) 45000 रु
(c) 50000 रु
(d) 40000 रु
(e) 55000 रु
Q10.5 सदस्यों की एक समिति को कितने प्रकार से बनाया जा सकता है जिसमें 6 पुरुष और 5 महिला सदस्य कुछ इस प्रकार होने चाहिए कि समिति में अधिक से अधिक 3 पुरुष सदस्य हों?
(a) 318
(b) 381
(c) 385
(d) 391
(e) 481
Directions (11-15): निम्नलिखित तालिका में, चार भिन्न शहरों के पुरुष और महिला उम्मीदवारों का प्रतिशत पांच भिन्न शहरों में उनकी कुल जनसँख्या को दर्शाता है. शेष जनसँख्या विपरीतलिंगों की है. तालिका का अध्ययन ध्यानपूर्वक करें और प्रश्नों का उत्तर दें.
Q11. सभी शहरों से वर्ष 2004 में पुरुष उम्मीदवारों की कुल संख्या क्या है?
(a) 4.2 लाख
(b) 3.47 लाख
(c) 3.65 लाख
(d) 3.75 लाख
(e) 3.74 लाख
Q12. वर्ष 2005 में शहर B के पुरुष उम्मीदवारों से महिला उम्मीदवारों का अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 8 : 11
(b) 7 : 9
(c) 9 : 10
(d) 10 : 9
(e) 11 : 8
Q13. सभी शहरों से वर्ष 2003 में विपरीतलिंगी की औसत संख्या क्या है?
(a) 8850
(b) 9600
(c) 8500
(d) 10500
(e) 9500
Q14. शहर A,B और D को मिलाकर पुरुष उम्मीदवारों की कुल संख्या, वर्ष 2002 में समान शहरों में मिलाकर महिला उम्मीदवारों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है? (लगभग)
(a) 115 %
(b) 120 %
(c) 126 %
(d) 130 %
(e) 135 %
Q15.वर्ष 2003 और 2005 में एक साथ सभी चार शहरों से विपरीतलिंगों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 68,500
(b) 65,000
(c) 67,500
(d) 70,000
(e) 65,800