Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class: Quantitative Aptitude for Syndicate...

Night Class: Quantitative Aptitude for Syndicate Bank PO 2017

प्रिय पाठकों,

Night Class: Quantitative Aptitude for Syndicate Bank PO 2017
Quantitative Aptitude Questions for Syndicate Bank PO 
यदि आप बैंक या बीमा क्षेत्र में किसी नौकरी के इच्छुक हैं, तो Quantitative Aptitude एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है जिसकी आपको तैयारी करनी चाहिए. Syndicate Bank PO and IBPS Clerk Mains के लिए ये दो सप्ताह बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. इसलिए, इन 15 प्रश्नों से आपको क्वांट अनुभाग के तीन महत्वपूर्ण विषयों का अभ्यास करने में मदद मिल सकती है.

Q1. एक पुरुष एक कार्य को स्वयं करते हुए 42 दिनों में पूरा कर सकता है. मोहित, जो अमन की तुलना में 1/5 गुना अधिक कुशल है, स्वयं कार्य करते हुए कार्य को X दिनों में पूरा कर सकता है. X का मान ज्ञात कीजिए? 
(a)39 दिन
(b)40 दिन
(c) 35 दिन
(d)42 दिन
(e) 37 दिन


Q2. 2 पुरुषों का दैनिक कार्य 3 महिलाओं या 4 युवाओं के बराबर है. 14 पुरुषों, 12 महिलाओं और 12 युवाओं की नियुक्ति द्वारा 24 दिनों में एक निश्चित कार्य को पूरा किया जा सकता है. यदि इसी कार्य को 14 दिनों में समाप्त करना है और अतिरिक्त श्रम के रूप में केवल पुरुष उपलब्ध हैं, तो उनमें से कितनों की आवश्यकता होगी?
(a)18 पुरुष
(b)20 पुरुष
(c)48 पुरुष
(d)28 पुरुष
(e)24 पुरुष


Q3. प्रत्येक को 43,892 रुपये की समान राशि 2 व्यक्तियों को 3 वर्ष के लिए उधार दी जाती है. एक को सालाना 30% साधारण ब्याज की दर पर और दूसरे को सालाना 30% चक्रवृद्धि ब्याज की दर से. इस 3 साल की अवधि में प्राप्त चक्रवृद्धि ब्याज साधारण ब्याज से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a)33%
(b)35%
(c)37%
(d)30%
(e)43%


Q4. 16 लीटर पानी के साथ दूध की एक निश्चित मात्रा के मिश्रण का मूल्य 3 रुपये प्रति लीटर है. यदि शुद्ध दूध का मूल्य 7 रूपये प्रति लिटर है तो मिश्रण में दूध की मात्रा ज्ञात कीजिए?
(a) 10 लीटर
(b) 12 लीटर
(c) 14 लीटर
(d) 16 लीटर
(e) 18 लीटर


Q5. विनीत अपने विक्रय मूल्य पर लाभ प्रतिशत की गणना करता है जबकि रोशन क्रय मूल्य पर अपने लाभ की गणना करता है. उन्हें ज्ञात होता है कि उनके मुनाफे का अंतर 275 रुपये है. यदि दोनों का विक्रय मूल्य समान है, और विनीत को 25% का लाभ प्राप्त होता है और रोशन को 15% का लाभ प्राप्त होता है, तो उनका विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए.
(a) 2350 रूपये
(b) 2300 रूपये
(c) 2100 रूपये
(d) 2250 रूपये
(e) 2400 रूपये


Directions(6 -10). नीचे दो समीकरण I और II दिए गए हैं. आपको इन समीकरणों को हल करना है तथा  उत्तर देना है.  
(a) यदि x <y
(b) यदि x >y
(c) यदि x ≤y
(d) यदि x ≥y
(e) यदि x =y या कोई सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता है 

Night Class: Quantitative Aptitude for Syndicate Bank PO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Directions (Q.11-15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या होगा?
Q11. 6, 9, 18, 45, 135, ?
(a) 470
(b) 472.5
(c) 493.75
(d) 476.5
(e) 439
Q12. 66, 35, 72, 38, 78, ?
(a) 39
(b) 158
(c) 37
(d) 41
(e) 40
Q13. 29, 33, 60, 76, 201, ?
(a) 391
(b) 139
(c) 237
(d) 211
(e) 229
Q14. 5, 7.25, 13.5, 25.75 46, ?
(a) 70.25
(b) 71.25
(c) 73.25
(d) 75.25
(e) 76.25
Q15. 138, 269, 532, 1059, 2114, ?
(a) 4405
(b) 4025
(c) 4252
(d) 4225
(e) 4325



Night Class: Quantitative Aptitude for Syndicate Bank PO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1     Night Class: Quantitative Aptitude for Syndicate Bank PO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
     
Night Class: Quantitative Aptitude for Syndicate Bank PO 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1