Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude for Syndicate Bank and...

Quantitative Aptitude for Syndicate Bank and Canara Bank PO 2018

प्रिय छात्रों,
Quantitative Aptitude for Syndicate Bank and Canara Bank PO 2018 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Quantitative Aptitude Questions for Syndicate and Canara Bank PO
क्वांटिटेटिव एपटीट्यूड खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के प्रश्नों के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है।

Directions (1-5): निम्न प्रश्नों का अनुमानित मान ज्ञात करें.


Q1. 1011.11 + 110.1 + 111.01 =? 
(a) 1232
(b) 1300
(c) 1130
(d) 1070
(e) 1700


Q2. 624.999 का 12.005% =? 
(a) 91
(b) 58
(c) 62
(d) 75
(e) 80


Q3. 16.007 × 14.995 × 6.080 =? 
(a) 1510
(b) 1440
(c) 1200
(d) 1330
(e) 1480


Q4. 7000.001 ÷ 699.983 × 4.020 =? 
(a) 58
(b) 32
(c) 60
(d) 40
(e) 50


Q5. 23.999 × 9.004 × 16.997 =? 
(a) 3200
(b) 4100
(c) 2700
(d) 3670
(e) 3400


Q6. निर्माता एक उत्पाद के अंकित मूल्य पर 20% छूट प्रदान करता है. रिटेलर कम कीमत पर 30% की छूट प्रदान करता है. दो छुट कितने प्रतिशत की एकल छुट के बराबर हैं: 
(a) 50%
(b) 44%
(c) 46%
(d) 40%
(e) 36%


Q7. एक आदमी दो पंखों को 2,160 रुपये में खरीदता है. वह एक पंखे को 15% के लाभ पर बेचता है और दुसरे पंखे को 9% की हानि पर बेचता है उसे पूरे लेनदेन में ना ही लाभ होता है और ना ही हानि होती है. प्रत्येक पंखे का लागत मूल्य ज्ञात करे.
(a) 710 रुपये, 1450 रुपये रुपये
(b) 1530 रुपये, 630 रुपये
(c) 810 रुपये, 1350 रुपये
(d) 1340 रुपये, 820 रुपये
(e) इनमे से कोई नहीं


Q8. कॉलेज में लड़कों और लड़कियों की संख्या का अनुपात 3: 2 है. यदि लड़कों में से 20% और लड़कियों में से 25% वयस्क हैं, छात्रों का प्रतिशत, जो वयस्क नहीं है: 
(a) 58%
(b) 200/3%
(c) 78%
(d) 250/3%
(e) 81%


Q9. मिश्रण में एसिड और पानी की मात्रा का अनुपात 1: 3 है. यदि मिश्रण में 5 लीटर एसिड मिलाया जाता है, तो नया अनुपात 1: 2 हो जाता है, नए मिश्रण की मात्रा ज्ञात कीजिये(लीटर में)?
(a) 32
(b) 40
(c) 42
(d) 45
(e) 55


Q10. 480 छात्रों की एक परीक्षा में, 85% लड़कियां और 70% लड़कें उत्तीर्ण है. यदि कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 75% है तो परीक्षा में कुल कितने लड़के उपस्थित है?
(a) 370
(b) 340
(c) 320
(d) 360
(e) 420


Direction for question 11 to 15: निम्नलिखित तालिका का अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर दें. 

चीन से कुल वस्तुओं का आयात (रुपये करोड़ में)
वर्ष
कुल आयात
इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का आयात
2005
6593
572
2006
6404
634
2007
5496
727
2008
5992
693
2009
6432
563
Q11. वर्ष 2006 में कुल आयात सभी वर्षों में कुल आयात का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 21 
(b) 29 
(c) 17 
(d) 18
(e) 24
Q12. 2006 से 2007 में इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के आयात में वृद्धि लगभग कितनी (प्रतिशत में) थी? 
(a) 15%
(b) 17% 
(c) 25%
(d) 22%
(e) 26%
Q13. 2006 से 200 9 तक की 4 वर्ष की अवधि में इलेक्ट्रॉनिक आयात आय इसी अवधि के दौरान कुल आयात आय की कितनी प्रतिशत है? 
(a) 20%
(b) 11% 
(c) 12% 
(d) 29%
(e) 33%
Q14. यदि वर्ष 2006 में इलेक्ट्रॉनिक आइटम आयात नहीं किए गए हैं इस वर्ष का कुल आयात कितना होगा? 
(a) 5470
(b) 5830 
(c) 5970 
(d) 5770
(e) 6770
Q15. सभी वर्ष में औसत आयात कितनी है? 
(a) 6183.4
(b) 6283.4
(c) 6083.4
(d) 6583.4
(e) 608.34



Quantitative Aptitude for Syndicate Bank and Canara Bank PO 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1Quantitative Aptitude for Syndicate Bank and Canara Bank PO 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
यहाँ भी देखें:
Quantitative Aptitude for Syndicate Bank and Canara Bank PO 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1