(b) 5 लाख
(c) 5.5 लाख
(d) 4.5 लाख
(e) 4 लाख
Q2. कंपनी A द्वारा 2002 से 2003 तक प्रतिशत वृद्धि कितनी है?
Q3. निम्नलिखित में से किस कंपनी ने 2002 से 2004 तक अधिकतम प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है?
(a) A
(b) D
(c) E
(d) C
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. 2002 में कंपनी E और 2004 में कंपनी C का कुल उत्पादन 2003 में कंपनी D के उत्पादन का कितना प्रतिशत है?
(a) 120 %
(b) 220 %
(c) 200 %
(d) 150 %
(e) 250 %
Q5. 2003 में कंपनी B और 2002 में कंपनी C के कुल उत्पादन का 2004 में कंपनी D और F के कुल उत्पादन से अनुपात कितना है?
(a) 11 : 7
(b) 2 : 5
(c) 7 : 11
(d) 11 : 9
(e) 9 : 11
Directions (6-10): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में केवल एक ही संख्या गलत है. गलत संख्या ज्ञात करें.
Q6. 8835, 9023, 9213, 9405, 9598, 9795
(a) 9023
(b) 9598
(c) 9213
(d) 9795
(e) 8835
Q7. 1250, 500, 200, 80, 33, 12.8
(a) 80
(b) 12.8
(c) 33
(d) 500
(e) 1250
Q8. 1716, 2185, 2730, 3360, 4080, 4896
(a) 2185
(b) 2730
(c) 3360
(d) 4896
(e) 1716
Q9. 137, 274, 411, 548, 684, 822, 959
(a) 959
(b) 411
(c) 274
(d) 684
(e) 822
Q10. 8, 12, 18, 27, 40.5, 60, 91.125
(a) 8
(b) 18
(c) 60
(d) 91.125
(e) 12
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में से प्रत्येक में दो समीकरण दिए गए हैं. समीकरणों को हल करें और उत्तर दें—
(a) यदि x<y
(b) यदि x≤y
(c) x=y या ? और y के बीच संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता.
(d) यदि x≥y
(e) यदि x>y