प्रत्येक शहर में पुरुषों का महिलाओं से अनुपात 3:5 है. चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर दें
Q1. शहर A, B और C में पुरुषों की कुल संख्या शहर X, Y और Z में महिलाओं की कुल संख्या से कितनी अधिक है?
(a) 1920
(b) 1950
(c) 1980
(d) 2020
(e) 2080
Q2. शहर X की कुल जनसंख्या ज्ञात कीजिये यदि शहर X में ट्रांसजेंडर की कुल संख्या शहर C की महिलाओं की कुल संख्या से 25% अधिक है?
(a) 3780
(b) 2880
(c) 3980
(d) 4280
(e) 4380
Q3. शहर B और Z में पुरुषों की कुल संख्या शहर C और x में महिलाओं की कुल संख्या से कितना प्रतिशत कम है?
(a) 62.5%
(b) 37.5%
(c) 60%
(d) 67.5%
(e) 75%
Q4. शहर ‘A’ की कुल महिलाओं में से 40% क्रिकेट खेलती हैं. शहर ‘A’ की शेष महिलाओं में से, 40% हॉकी खेलती है. शहर ‘A’ की शेष महिलाएं फुटबॉल खेलती हैं. शहर ‘A’ की महिलाओं की कुल संख्या ज्ञात कीजिये जो हॉकी नहीं खेलती है?
(a) 864
(b) 1026
(c) 810
(d) 1350
(e) 1260
Q5. शहर B, Y और Z में पुरुषों की कुल संख्या का शहर B और C में महिलाओं की संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 7 : 8
(b) 6 : 7
(c) 4 : 5
(d) 9 : 10
(e) 14 : 15
Directions (6-10): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान होना चाहिए.
Q6. 8, 98, 16, 90, 24, ?, 32
(a) 98
(b) 90
(c) 86
(d) 82
(e) 80
Q7. 5, 6, 16, 57, 244, ?
(a) 1220
(b) 1245
(c) 1225
(d) 1230
(e) 1235
Q8. 6, 6, 12, 30, 72, ?
(a) 150
(b) 156
(c) 162
(d) 168
(e) 174
Q9. ?, 10, 34, 154, 490, 1210, 2530
(a) 10
(b) 8
(c) 5
(d) 2
(e) 6
Q10. ?, 6, 3, 3, 6, 24
(a) 27
(b) 18
(c) 21
(d) 24
(e) 30
Directions (11-15): नीचे दिया गया बार ग्राफ़ पांच अलग-अलग शहरों में तीन अलग-अलग फलों का प्रति किलोग्राम मूल्य दर्शाया गया है
Q11. सभी पांच शहरों में संतरे की कुल कीमत सभी पांच शहरों में सेब की कुल कीमत का कितना प्रतिशत है?
(a) 110%
(b) 120%
(c) 115%
(d) 112.5%
(e) 125%
Q12. गुड़गांव के सभी तीन फलों की कुल कीमत का पुणे में सभी तीन फलों की कुल कीमत से अनुपात कितना है?
(a) 11 : 13
(b) 12 : 13
(c) 9 : 13
(d) 9 : 11
(e) 13 : 11
Q13. सतीश ने पुणे से 20 किग्रा आम, मेरठ से 15 किलोग्राम संतरे और दिल्ली से 30 किलोग्राम सेब खरीदे. फलों पर सतीश के व्यय की कुल राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 3200
(b) 3500
(c) 3700
(d) 4000
(e) 4500
Q14. सभी पांच शहरों में आम के औसत मूल्य की तुलना में कितने शहरों में आम की प्रति किलो कीमत अधिक है?
(a) 5
(b) 4
(c) 2
(d) 1
(e) 3
Q15. नीरज मेरठ शहर की तुलना में आगरा शहर में तीनों फलों को खरीदने के लिए 25% अधिक खर्च करता हैं. यदि सेब, आम और संतरे की प्रति किलो की कीमत का अनुपात 2: 3: 4 है, तो आगरा शहर में संतरे की कीमत ज्ञात कीजिये?
(a) 50
(b) 100
(c) 125
(d) 75
(e) 150