Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आना चाहिए? (आपको सटीक मान ज्ञात करने की आवश्यकता नहीं है.)
Q1. √(?)=(1346.92+53.11)÷99.9-6.98
(a) 121
(b) 441
(c) 1024
(d) 49
(e) 196
Q3. (4799.995 का 14.99%) ÷ ? = (4.111 का 60.11%) ²
(a) 150
(b) 25
(c) 100
(d) 50
(e) 125
Q4. 239.98का 3/20= ? ÷(1.99×0.99)
(a) 72
(b) 33
(c) 45
(d) 37
(e) 80
Q5. √1296.002÷8.996×9.98+39.99= ?
(a) 80
(b) 8
(c) 4
(d) 120
(e) 40
Directions (6-10): नीचे दिए गए ग्राफ को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
पांच अलग-अलग शहरों में तीन अलग-अलग कैंडीज (रुपये प्रति किलो में) की लागत.
Q6. किस शहर में एक किग्रा मेलोडी और एक किग्रा एक्लैर्स की लागत में दूसरा सबसे कम अंतर है?
(a) लखनऊ
(b) हाशिमपुर या चेन्नई
(c) आगरा
(d) रायपुर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. लखनऊ में एक कि.ग्रा एलैर्स की लागत चेन्नई में दो कि.ग्रा पल्स की लागत के लगभग कितने प्रतिशत है?
(a) 66
(b) 24
(c) 28
(d) 33
(e) 58
Q8. चेन्नई की सभी कैंडी की औसत लागत और लखनऊ की सभी कैंडी की औसत लागत के मध्य का अंतर कितना है?
(a) 50रु
(b) 40रु
(c) 20रु
(d) 60रु
(e) 30रु
Q9. रविंदर को हाशिमपुर से 45 किग्रा पल्स खरीदनी थी. दुकानदार ने उसे प्रति कि.ग्रा 4% की छूट दी. छूट के बाद उसने उसने दुकानदार को कितनी राशि प्रदान की?
(a) 8,208 रूपये
(b) 8,104 रूपये
(c) 8340 रूपये
(d) 8,550 रूपये
(e) 8,410 रूपये
Q10. रायपुर से 5/2 कि.ग्रा पल्स की कीमत का लखनऊ से 3/2 कि.ग्रा मेलोडी की कीमत से क्रमश: कितना अनुपात है?
(a) 3 : 2
(b) 2 : 3
(c) 5 : 11
(d) 4 : 9
(e) 5 : 3
Q11. एक चुनाव में, एक उम्मीदवार को कुल मान्य मतों में से 55% मत प्राप्त होते हैं. 2% कुल मतों को अमान्य घोषित कर दिया गया. यदि मतों की कुल संख्या 104000 है, तो उम्मीदवार को प्राप्त मान्य मतों की संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 56506
(b) 56650
(c) 56560
(d) 56056
(e) 65056
Q12. एक परीक्षा में 34% विद्यार्थी गणित में अनुत्तीर्ण होते हैं और 42% अंग्रेजी में अनुत्तीर्ण होते हैं. यदि 20% विद्यार्थी दोनों विषयों में अनुत्तीर्ण होते हैं, तो दोनों विषयों में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थोयों का प्रतिशत कितना है?
(a) 56%
(b) 54%
(c) 50%
(d) 44%
(e) 36%
Q13. राहुल ने 8000रूपये की पूँजी के साथ एक व्यपार शुरू किया. छ: महीने बाद, संजय कुछ निवेश के साथ उस से जुड़ता है. यदि वर्ष के अंत में उनमें से प्रत्येक व्यक्ति को लाभ के रूप में समान राशि प्राप्त होती है, तो संजय ने व्यपार में कितनी राशि निवेश की थी?
(a) 16000 रूपये
(b) 17500 रूपये
(c) 18000 रूपये
(d) 16500 रूपये
(e) 18500 रूपये
Q14. A, B और C एक साझेदारी में प्रवेश करते हैं. A सभी के द्वारा निवेश की गई कुल पूँजी का एक तिहाई निवेश करता है, जबकि B, A और C द्वारा एकसाथ निवेश की गई राशि के समान राशि निवेश करता है. यदि वर्ष के अंत में कुल लाभ 84000 रूपये है तो प्रत्येक को कितना प्राप्त हुआ?.
(a) 24000, 20000, 40000
(b) 24000, 18000, 42000
(c) 28000, 42000, 14000
(d) 26000, 28000, 42000
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. दो पाइप A और B एकसाथ एक टैंक को 20 घंटे में भर सकते हैं. A और B की क्षमता का अनुपात 5:4 है. उन्होंने पहले 4 घंटे टैंक एकसाथ भरा. फिर B को बंद कर दिया जाता है और तीसरे पाइप C को खोला जाता है. यदि अब टैंक अन्य 9 घंटे में भरता है तो C अकेले उस टैंक को कितने घंटे में भर सकता है.
(a) 90/7 घंटे
(b) 80/5 घंटे
(c) 180/11 घंटे
(d) 180/7 घंटे
(e) 90/11 घंटे