Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude for NIACL Assistant Prelims...

Quantitative Aptitude for NIACL Assistant Prelims Exam: 24th August 2018

प्रिय छात्रों,

Quantitative Aptitude for NIACL Assistant Prelims Exam: 24th August 2018














संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए मात्रात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है


Q1. एक वस्तु को 840रूपये पर बेचने से प्राप्त लाभ उस वस्तु को 600रूपये पर बेचने के बाद हुई हानि के दोगुना है. वस्तु का लागत मूल्य ज्ञात कीजिये?
(a) 800 रूपये
(b) 720 रूपये
(c) 820 रूपये
(d) 680 रूपये
(e) 780 रूपये

Q2. राम द्वारा 4 विषयों में प्राप्त किये गये अंकों का औसत 75 था. लेकिन बाद में यह ज्ञात हुआ की दो विषयों के कर्मश: अंक 86 के स्थान पर 69 और 96 के स्थान पर 68 लिखे गए. अंकों का सही औसत ज्ञात कीजिये?
(a) 85.50
(b) 82
(c) 77.25
(d) 72.25
(e)64.25

Q3. अमित अपनी आय का 75% व्यय करता है. यदि उसकी आय में 20% की वृद्धि की जाती है और वह अपना व्यय 10% बढ़ता है, तो उसकी बचत में कितने प्रतिशत से वृद्धि होगी?
(a) 25%
(b) 30%
(c) 35%
(d) 50%
(e)60%

Q4. A, B, C के मध्य एक राशि को 2:5:9 के अनुपात में विस्तृत किया गया. यदि A का हिस्सा 2500रूपये था, तो कुल राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 20000 रूपये
(b) 25000 रूपये
(c) 22000 रूपये
(d) 15000 रूपये
(e) 18000 रूपये

Q5. शब्द ‘SCOOTER’ के शब्दों को इस प्रकार कितने तरीकों से व्यवस्थित किया जा सकता है जिस से S और R हमेशा अंत में रहें?
(a) 720
(b) 120
(c) 2520
(d) 5040
(e) 540

Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्हों के स्थान पर क्या आना चाहिए?


Q6. 265 40%  + 180 का 35%  = ? का 50%
(a) 338
(b) 84.5
(c) 253.5
(d) 169
(e) 179

Q7. 460 × 15 – 5 × 20 = ?
(a) 92000
(b) 4600
(c) 137800
(d) 7000
(e) 6800

Q8. 5163 – 4018 + 3209 = ?
(a) 4174
(b) 4264
(c) 4804
(d) 4354
(e) 4454

Quantitative Aptitude for NIACL Assistant Prelims Exam: 24th August 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q10. 4848 ÷ 24 × 11 – 222 =?
(a) 200
(b) 2444
(c) 2000
(d) 115 3/8
(e) 2400


Direction (11-15): नीचे दिया गया पाई चार्ट विभिन्न शहरों से उन लड़के और लड़कियों के प्रतिशत को दर्शाता है जो एक दिन में वाई फाई स्टडी एप्प प्रयोग करते हैं. दिए गए चार्ट का अध्यन कीजिये और दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

Quantitative Aptitude for NIACL Assistant Prelims Exam: 24th August 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1



Q11. अलाहाबाद से एक दिन में एप्प का प्रयोग करने वाले लड़कों की संख्या लखनऊ से एप्प का प्रयोग करने वाली लड़कियों की संख्या से लगभग कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 11%
(b) 21%
(c) 15%
(d) 9%
(e) 23%


Q12. दिल्ली और लखनऊ से एकसाथ एप्प का प्रयोग करने वाले लड़कों की संख्या और समान शहरों से एप्प का प्रयोग करने वाली लडकियों की संख्या के मध्य कितना अंतर है?
(a) 1,500
(b) 1,300
(c) 1,400
(d) 1,350
(e) 1,750


Q13. पटना और रांची से एकसाथ एप्प का प्रयोग करने वाले लड़कों का समान शहरों से एप्प का प्रयोग करने वाली लड़कियों से कितना अनुपात है?
(a) 33 : 23
(b) 24 : 35
(c) 35 : 24
(d) 23 : 33
(e) 27 : 37


Q14. रांची, दिल्ली और लखनऊ से एकसाथ एप्प का प्रयोग करने वाले लड़कों की औसत संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 5,500
(b) 6,500
(c) 4,400
(d) 6,600
(e) 7,500


Q15. अलाहबाद से एप्प का प्रयोग करने वाली लड़कियों की संख्या उसी शहर से एप्प का प्रयोग करने वाले लड़कों के लगभग कितने प्रतिशत है?
(a) 93%
(b) 73%
(c) 83%
(d) 63%
(e) 103%




    Quantitative Aptitude for NIACL Assistant Prelims Exam: 24th August 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1        Quantitative Aptitude for NIACL Assistant Prelims Exam: 24th August 2018 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
    Quantitative Aptitude for NIACL Assistant Prelims Exam: 24th August 2018 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
Quantitative Aptitude for NIACL Assistant Prelims Exam: 24th August 2018 | Latest Hindi Banking jobs_9.1