Q1. एक व्यक्ति रेल ट्रैक के किनारे 6 किमी / घंटा की रफ्तार से चल रहा है. समान दिशा की ओर चल रही एक 450 मी लंबी ट्रेन उसे 45 सेकंड में पार करती है, और उसे पार करने के एक घंटे बाद अगले स्टेशन पर पहुचती है. तो ज्ञात कीजिये उसी स्टेशन पर पहुचने में उस व्यक्ति को कितना समय लगेगा?
(a) 7 घंटे
(b) 9 घंटे
(c) 14 घंटे
(d) 21 घंटे
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. दो पाइप A और B एक टंकी को क्रमश: 18 और 24 मिनट में भर सकते हैं. दोनों पाइप को एकसाथ खोला जाता है लेकिन टंकी भरने से 6 मिनट पहले, एक पाइप A को बंद कर दिया जाता है. टंकी को भरने में कितना समय लगेगा?
(a) 88/7 मिनट
(b) 89/7 मिनट
(c) 96/7 मिनट
(d) 25 मिनट
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. एक व्यक्ति 10,000 रुपये के एक भाग को 5% साधारण ब्याज पर और शेष को 6% साधारण ब्याज पर निवेश करता है. 5% पर निवेश की गई राशि 6% पर निवेश की गई राशि से 76.50रूपये अधिक अर्जित करती है. 6% पर निवेश की गई राशि ज्ञात कीजिये:
(a) 3,600 रूपये
(b) 3,550 रूपये
(c) 3,850 रूपये
(d) 4,000 रूपये
(e) 4,500 रूपये
Q4. एक निर्माता एक इलेक्ट्रिक इस्त्री स्थानीय उत्पादन लागत कर (उत्पादन लागत का 30%) और लाभ (उत्पादन लागत का 20%) जोड़कर उसका अंकित मूल्य निर्धारित करता है. थोक व्यापारी इसे खुदरा व्यपारी को 20% लाभ पर बेचता है जबकि खुदरा व्यपारी इसे 207रु पर बेचता है और 15% का लाभ अर्जित करता है, इस्त्री का स्थानीय उत्पादन लागत कर और उत्पादन लागत ज्ञात कीजिये.
(a) 29, 96
(b) 15, 50
(c) 21, 70
(d) 38, 125
(e) 39, 106
Q5. चंदन तीन रेडियो क्रमश: 10800रु, 6600रु और 10500रु पर बेचता है. वह पहले पर 20% लाभ दूसरे पर 10% और तीसरे पर 5% लाभ अर्जित करता है. यदि वह तीनो की बिक्री पर 12 1/2% प्रतिशत लाभ अर्जित करना चाहता है, तो ज्ञात कीजिये इसे तीनो को कितने रूपये पर बेचना चाहिए?
(a) 30,000 रूपये
(b) 28,125 रूपये
(c) 32,500 रूपये
(d) 27,250 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (6-10): नीचे दी गई श्रंखलाओं में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
Q6. 1.001, 0.991, 0.971, 0.941, 0.901 ?
(a) 0.841
(b) 0.851
(c) 0.861
(d) 0.871
(e) 0.0851
Q7. 169, ?, 361, 529, 841, 961
(a) 196
(b) 225
(c) 250
(d) 289
(e) 324
Q8. 0, 4, 18, 48, ?, 180
(a) 48
(b) 60
(c) 100
(d) 50
(e) 120
Q9. 3645, 1215, 405, 135, ?, 15, 5
(a) 75
(b) 45
(c) 65
(d) 55
(e) 27
Q10. 15, 30, ?, 40, 8, 48
(a) 10
(b) 20
(c) 18
(d) 12
(e) 60
Directions (11-15): निम्नलिखित पाई-चार्ट और तालिका 5 भिन्न देशों में बुनकरों-जिन्होंने 1870 में बड़ी मशीनों से हैंडलूम के प्रतिस्थापन के कारण आत्महत्या कर ली थी के वितरण और उनमें पुरुष और महिलाओं का क्रमशः अनुपात दर्शाते हैं. निम्नलिखित ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
नोट: इन चार्ट में कुछ आंकड़े अपर्याप्त हैं. यदि किसी भी प्रश्न में आवश्यक हो, तो पहले उन्हें ज्ञात कीजिये और फिर प्रश्न हल कीजिये.
Q11. चीन में आत्महत्या करने वाले बुनकरों की संख्या म्यांमार से 100% अधिक है. म्यानमार में आत्महत्या करने वाले पुरुष बुनकरों की कुल संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 26,500
(b) 25,600
(c) 24,600
(d) 25,500
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. भारत और अफगानिस्तान, अमेरिका में एकसाथ आत्महत्या करने वाले बुनकरों की संख्या के मध्य का अंतर 10,240 है. ज्ञात कीजिये की अफगानिस्तान में आत्महत्या करने वाले पुरुषों की संख्या चीन में आत्महत्या करने वाले कुल बुनकरों के कितने प्रतिशत है?
(a) 48%
(b) 55%
(c) 50%
(d) 52%
(e) 54%
Q13. भारत में आत्महत्या करने वाले कुल पुरुष बुनकरों की संख्या उसी देश में महिला बुनकरों की तुलना में 46,080 अधिक है. ज्ञात कीजिये कि चीन, भारत और अमेरिका में एकसाथ आत्महत्या करने वाले व्यक्तियों की औसत संख्या भारत में आत्महत्या करने वाले पुरुषों की संख्या से कितने प्रतिशत कम है?
(a) 8%
(b) 11%
(c) 12%
(d) 6%
(e) 4%
Q14. यदि अमेरिका में आत्महत्या करने वाले पुरुषों की संख्या 20,480 थी तो अमेरिका में आत्महत्या करने वाली महिला बुनकरों का चीन में आत्महत्या करने वाली महिलाओं बुनकर से कितना अनुपात है?
(a) 3 : 2
(b) 2 : 3
(c) 3 : 4
(d) 4 : 3
(e) 5 : 7
Q15. वर्ष 1871 में, यदि भारत में आत्महत्या करने वालों की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना से 15% कमी आई, तो 1871 में भारत में आत्महत्या करने वाले बुनकरों की कुल संख्या 1870 में चीन में आत्महत्या करने वाले कुल बुनकरों की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक या कम है (दो दशमलव तक पूर्णांक)?
(a) 26.24%
(b) 17.82%
(c) 24.42%
(d) 20.42%
(e) 16.34%