Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam...

Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 10th March 2018 in Hindi

प्रिय छात्रों,

Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 10th March 2018
Quantitative Aptitude Questions for IDBI Executive Exam

संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के Quantitative Aptitude के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.

Q1. श्री यादव उपभोक्ता वस्तुओं पर अपने मासिक वेतन का 80% खर्च करते हैं और शेष का 50% कपड़े और परिवहन पर खर्च करते हैं. वह शेष राशि को बचाते है. यदि वर्ष के अंत में उनकी बचत 5370रु है, वह प्रतिमाह कपडे और परिवहन पर कितना व्यय करता है?  
(a)403.70 रूपये
(b) 807.60 रूपये
(c) 969.20 रूपये
(d) 447.50 रूपये
(e) 480.55 रूपये

Q2.  एक चुनाव में केवल दो उम्मीदवारों ने भाग लिया. 30% पंजीकृत मतदाताओं ने अपना मत नहीं डाला और 180 मतों को आमान्य घोषित कर दिया गया और विजेता को हारने वाले उम्मीदवार से 684 अधिक मत प्राप्त हुए, यदि विजेता द्वारा प्राप्त किये गए मान्य मतों कि संख्या पंजीकृत मतदाताओं की संख्या के 42% है, तो कितने पंजीकृत मतदाताओं ने मतदान किया?     
(a) 2660
(b) 2260
(c) 2160
(d) 2800
(e) 2520

Q3.  स्वाति और तृप्ति की आयु का क्रमश: अनुपात 4:5 है, अब से छ: वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात 6:7 होगा. तो 6 वर्ष बाद उनकी आयु के मध्य का अंतर कितना होगा?     
(a) 2 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 5 वर्ष
(e) 6 वर्ष

Q4.   अनिल और सुनील कि मासिक आय का अनुपात 5:4 है और उनके व्यय का अनुपात 4:3 है, यदि उनमें से प्रत्येक माह के अंत में 1200रु कि बचत करता है, तो उनकी मासिक आय क्रमश: कितनी है?
(a) 6000 रूपये, 4800 रूपये
(b) 800 रूपये, 6400 रूपये
(c) 8000 रूपये, 7200 रूपये
(d) 2000 रूपये, 1600 रूपये
(e) 5500 रूपये, 4300 रूपये

Q5.   एक स्कूल में एक परीक्षा में लड़कों का औसत स्कोर 71 है और लड़कियों का औसत स्कोर 73 है और स्कूल का औसत स्कोर 71.8 है. तो परीक्षा में बैठे लड़कों की संख्या का लड़कियों की संख्या से कितना अनुपात है? 
(a) 1 : 2
(b) 3 : 2
(c) 2 : 3
(d) 4 : 2
(e) 5 : 3

Directions (Q.6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में दो समीकरण I और II दिए गए हैं . आपको दोनों समीकरणों को हल करना है और उत्तर देना है-
(a) यदि x > y 
(b) यदि x ≥ y
(c) यदि x < y 
(d) यदि x ≤ y 
(e) यदि x = y या संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता

Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 10th March 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Directions (11-15): दिए गए प्रश्नों के अनुमानित मान की गणना करें:
Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 10th March 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 10th March 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1



Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 10th March 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1  Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 10th March 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
Quantitative Aptitude for IDBI Executive Exam 2018: 10th March 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1