Directions (1-5): निम्न रेखा ग्राफ छह अलग-अलग देशों में भारत की तीन ब्लॉक-बस्टर फिल्मों द्वारा अर्जित कुल राशि को दर्शाता है. दिए गए ग्राफ को ध्यानपूर्वक पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
Q1. सभी छ: देशों में दंगल की औसत अर्जित राशि सभी छ: देशों में बाहुबली की औसत अर्जित राशि से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
Q2. यदि बाहुबली द्वारा इंडिया, चीन और यू.एस.ए में सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स द्वारा अर्जित कुल राशि 11:25 के अनुपात में है, तो इस देशों में सिंगल स्क्रीन द्वारा अर्जित कुल राशि कितनी है?
Q3. यदि यह मान लिया जाए कि प्रत्येक देश में सभी तीन फिल्मों द्वारा अर्जित राशि का कोण 360° है तो यूएसए से फिल्म दंगल द्वारा अर्जित राशि का केंद्र कोण पाकिस्तान से फिल्म बाहुबली द्वारा अर्जित राशि के केंद्रीय कोण के कितने प्रतिशत है?
Q4. फिल्म सुल्तान द्वारा सभी छ: देशों से अर्जित कुल राशि सभी छ: देशों से बाहुबली द्वारा अर्जित राशि कितने प्रतिशत कम या अधिक है (लगभग)?
(a) 10%
(b) 21%
(c) 23%
(d) 17%
(e) 13%
Q5. इंडिया,यूएसए और श्रीलंका से दंगल द्वारा अर्जित कुल राशि का चीन, पाकिस्तान और इंग्लैंड से एकसाथ सुल्तान द्वारा अर्जित राशि से कितना अनुपात है?
(a) 160 : 141
(b) 141 : 160
(c) 3 : 5
(d) 5 : 3
(e) 31 : 41
Q6. A, B और C की क्षमता का अनुपात 2 : 3 : 4 है. जबकि A और C वैकल्पिक दिनों में कार्य करते हैं और B सभी दिन कार्य करता है. अब कार्य कुल 10 दिनों में पूरा होता है और उन्हें 1200रूपये प्राप्त होते हैं. ज्ञात कीजिये की प्रत्येक व्यक्ति को कितनी राशि प्राप्त हुई(क्रमश:)?
(a) 200 रूपये, 600 रूपये, 400 रूपये
(b) 500 रूपये, 500 रूपये, 200 रूपये
(c) 600 रूपये, 400 रूपये, 200 रूपये
(d) 400 रूपये, 200 रूपये, 600 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. एक टंकी में A, B और C तीन पाइप हैं. पाइप A और B इसे क्रमश: 3 और 4 घंटे में भर सकते हैं. जबकि पाइप C पूरी भरी हुई टंकी को 1 घंटे में खाली कर सकता है. यदि पाइप को क्रमश: 3 : 00 pm, 4:00 pm और 5:00 pm के क्रम में खोला जाए तो टंकी कितने बजे खाली होगी?
(a) 6 : 15 pm
(b) 7 : 12 pm
(c) 8 : 12 pm
(d) 8 : 35 pm
(e) 9 : 25 pm
Q8. एक नाव को धारा के अनुकूल 36मील जाने में धारा के प्रतिकूल जाने की तुलना में समान दूरी तय करने में 90 मिनट कम समय लगता है. यदि स्थिर पानी में नाव की गति 10 मीटर/घंटा है. तो धारा की गति है:
(a) 2 मीटर/घंटा
(b) 2.5 मीटर/घंटा
(c) 3 मीटर/घंटा
(d) 4 मीटर/घंटा
(e) 5.5 मीटर/घंटा
Q9. एक क्रिकेटर द्वारा 42 पारियों का औसत स्कोर 30 रन है. उसके अधिकतम और न्यूनतम स्कोर के मध्य का अंतर 100 है. यदि इन दो पारियों को छोड़ दिया जाए तो शेष 40 पारियों का औसत 28 हो जाता है. उसके द्वारा एक पारी में स्कोर किये गए अधिकतम रन ज्ञात कीजिये?
(a) 125
(b) 120
(c) 110
(d) 100
(e) 130
Q10. एक कैन में दो तरल A और B, 7 : 5 के अनुपात में हैं. जब उसमें से 9 लीटर मिश्रण निकाल लिया जाता है और उसमें तरल B मिला दिया जाता है, तो A और B का अनुपात 7:9 हो जाता है. आरम्भ में कैन में तरल A की मात्रा (लीटर में) कितनी थी?
(a) 10
(b) 20
(c) 21
(d) 25
(e) 30
Directions (Q.11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
Q11. 2, 1.5, 2.5, 5.25, 12.5, ?
(a) 28.75
(b) 33.75
(c) 31.00
(d) 38.5
(e) 42.5
Q12. 3, 20, 1, 22, –1, ?
(a) 12
(b) 18
(c) 24
(d) 30
(e) 36
Q13. 2, 3, 10, 39, 172, ?
(a) 765
(b) 446
(c) 589
(d) 729
(e) 885
Q14. 20, 12, 26, 15, 32, ?
(a) 17
(b) 16
(c) 21
(d) 18
(e) 20
Q15. 7, 23, -41, 103, -153, ?
(a) 243
(b) 247
(c) 253
(d) 189
(e) 216