(a) 45
(b) 40
(c) 30
(d) 55
(e) 65
Q2. 6000रु की राशि को 5% प्रतिवर्ष चक्रवृधि ब्याज (वार्षिक रूप से संयोजित) पर 3 वर्ष के लिए निवेश किया जाता है. 3 वर्ष के ब्याज और 2 वर्ष के ब्याज के मध्य का अंतर कितना होगा?
(a) 75 रु
(b) 30.75 रु
(c) 330.75 रु
(d) 375 रु
(e) 475 रु
Q3. 4 पुरुष और 6 महिलाओं को 5 दिन कार्य करके 1600रूपये प्राप्त होते हैं. 3 पुरुष और 7 महिलाओं को 6 दिन में वाही कार्य करके 1740 रूपये प्राप्त होते हैं. 7 पुरुष और 6 महिलायें 3760रूपये प्राप्त करके उसी कार्य को कितने दिन में पूरा कर सकते हैं?
(a) 6 दिन
(b) 8 दिन
(c) 10 दिन
(d) 12 दिन
(e) 16 दिन
Q4. A, B और C एक कार्य को क्रमश: 18, 36 और 54 दिन में पूरा कर सकते हैं. A कार्य करना शुरू करता है और 8 दिन के लिए कार्य करता है फिर B और C उस से जुड़ते हैं और वे सभी कुछ दिनों के लिए कार्य करते हैं. A कार्य पूरा होने से एक दिन पहले कार्य छोड़ देता है. उन सभी ने एकसाथ कितने दिन कार्य किया?
(a)10 दिन
(b) 8 दिन
(c) 5 दिन
(d) 7 दिन
(e)12 दिन
Q5. एक ट्रेन का 30कि.मी चलने के बाद एक्सीडेंट हो जाता है, जिसके बाद वह अपनी वास्तविक गति के ⅘ चलती है और गंतव्य पर 45 मिनट देरी से पहुचती है. यदि एक्सीडेंट 18कि.मी आगे हुआ होता तो यह पहली स्थिति में लिए गए समय से 9 मिनट पहले गंतव्य पर पहुचती. ट्रेन की वास्तविक गति ज्ञात कीजिये.
(a) 25 कि.मी/घंटा
(b) 15 कि.मी/घंटा
(c) 30 कि.मी/घंटा
(d) 7.5 कि.मी/घंटा
(e) 14 कि.मी/घंटा
Directions (Q.6-10): निम्नलिखित पाई-चार्ट 2010 और 2015 में IBPS PO भर्ती परीक्षा के माध्यम सेविभिन्न बैंकों में भरी जाने वाले रिक्तियों की संख्या का वितरण दर्शाता है.
Q6. वर्ष 2010 में बैंकों में SBI,UBIऔर UCOमें रिक्तियों द्वारा बनाए गए केंद्रीय कोणऔरवर्ष 2015 में PNB,OBCऔरBOM बैंकों में में रिक्तियों द्वारा बनाए गए केंद्रीय कोण के बीच का अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 9.6°
(b) 8.2°
(c) 4.6°
(d) 7.2°
(e) 5.4°
Q8. वर्ष2015 में UCO, UBI और BOB में रिक्तियों की कुलसंख्या कावर्ष 2010 में PNB, BOI और BOM में रिक्तियों की कुलसंख्या से अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 93:40
(b) 85:84
(c) 19:18
(d) 61:59
(e)111: 91
Q9. वर्ष 2015 में SBI, PNB और BOI में रिक्तियों की संख्यावर्ष 2010 में BOB, UCO और BOM में रिक्तियों की संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 122.5%
(b) 130.25%
(c) 137.2%
(d) 150%
(e) 167.25%
Q10. वर्ष 2010 में UCOऔर BOB में रिक्तियों की संख्या वर्ष2015 में UCOऔर BOB में रिक्तियों की संख्या से कितनी प्रतिश
(a) 12%
(b) 17%
(c) 24%
(d) 28%
(e) 35%
Directions (Q11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आएगा?
Q11. 400 का 185% + 240 का 35% = 1648 का ? %
(a) 85
(b) 75
(c) 125
(d) 50
(e) 55
Q13. 2.8 × 1.5 + 250 का 8% =?
(a) 24.2
(b) 24.02
(c) 242.2
(d) 2.42
(e) 22.24
Q14. 250 का 160% +? = 400 का 120%
(a) 160
(b) 40
(c) 80
(d) 120
(e) 140
Q15. 780 का 65% + 650 का 78% =?
(a) 507
(b) 1014
(c) 1011
(d) 817
(e) 705