प्रिय छात्रों
संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए मात्रात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.
.
Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्न में दो समीकरण x और y दिए गए हैं। इन समीकरणों को हल कीजिए और उत्तर दीजिए:
(a) यदि x > y
(b) यदि x < y
(c) यदि x ≥ y
(d) यदि x ≤ y
(e) यदि x = y या x और y के मध्य कोई संबंध नहीं है।
(a) यदि x > y
(b) यदि x < y
(c) यदि x ≥ y
(d) यदि x ≤ y
(e) यदि x = y या x और y के मध्य कोई संबंध नहीं है।
Directions (11-15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में (?) के स्थान में क्या आएगा?
Q11. 72, 105, 114, 105, 84, 57, ?
(a) 32
(b) 30
(c) 36
(d) 42
(e) 48
Q12. 1339, 1330, 1338, 1331, 1337, 1332, ?
(a) 1328
(b) 1340
(c) 1336
(d) 1326
(e) 1430
Q13. 81, 625, 2401, 6561, ?, 28561
(a) 15641
(b) 13641
(c) 14560
(d) 14641
(e) 15641
Q14. 15, 30, ?, 40, 8, 48
(a) 10
(b) 12
(c) 18
(d) 20
(e) 60
Q15. 81, 54, 72, 144, 384, ?
(a) 1280
(b) 1898
(c) 1389
(d) 1190
(e) 1492






IBPS RRB Clerk Prelims Result 2025 कब आए...
12th January Daily Current Affairs 2026:...
EMRS Cut Off 2025: EMRS Tier-1 परीक्षा क...



