Direction (1-5): नीचे दी गई तालिका विभिन्न एजेंसियों पर साइबर अटैक की संख्या को दर्शाती है. नीचे दी गई तालिका को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
Q1. सभी पांच वर्षों में CIA पर किये गये साइबरअटैक की औसत संख्या क्या है?
Q2. वर्ष 2005 और 2008 में RAW एजेंसी पर किये गए साइबर अटैक एकसाथ वर्ष 2006 में ISISI पर किये गए साइबर अटैक के कितने प्रतिशत हैं?
Q3. वर्ष 2010 में, एक नए सुरक्षा प्रणाली के साथ RAW पर होने वाले साइबरअटैक की संख्या में 25% की कमी आई. वर्ष 2008, 2009 और 2010 में एकसाथ RAW पर किये गए साइबरअटैक की कुल संख्या कितनी है?
Q4. वर्ष 2006 और वर्ष 2008 में सभी एजेंसीयों पर हुए साइबर अटैक की कुल संख्या के मध्य का अंतर कितना है?
Q5. वर्ष 2007 में CIA और ISISI में एकसाथ हुए साइबर अटैक समान वर्ष में RAW और NATO पर हुए साइबर अटैक से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
Directions (6-10): दी गई संख्या श्रंखला में गलत पद ज्ञात कीजिये.
Q6. 5, 15, 30, 135, 405, 1215, 3645
Q7. 2, 9, 28, 65, 126, 216, 344
Q8. 1, 2, 6, 21, 86, 445, 2676
Q9. 3, 5, 12, 38, 154, 914, 4634
Q10. 696, 340, 168, 80, 36, 14, 3
Q11.दूध के एक 90 लीटर के मिशर्ण में पानी का प्रतिशत केवल 30% है. दूधिया एक उपभोक्ता को 18 लीटर पानी देता है और शेष मिश्रण में 18 लीटर पानी मिलाता है. अंतिम मिश्रण में पानी का प्रतिशत ज्ञात कीजिये?
Q12. एक वस्तु A का लागत मूल्य वस्तु B के लागत मूल्य से 100 रूपये अधिक है. यदि वस्तु A को 40% लाभ पर बेचा जाता है और वस्तु B को 40% हानि पर बेचा जाता है. यदि दोनों वस्तुओं को बेचे जाने के बाद प्राप्त लाभ 5% है, तो वस्तु B का लागत मूल्य ज्ञात कीजिये?
Q13. वर्तमान में A और B की आयु के मध्य का क्रमश: अनुपात 3:4 है और A और C की आयु के मध्य का अनुपात 1:2 है. छ: वर्ष बाद A, B और C की आयु का योग 96 वर्ष होगा. A की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिये?
Q14. जब एक मिश्रण में एक लीटर पानी मिलाया जाता है, नए मिश्रण अम्ल की मात्रा 20% है. जब नए मिश्रण में एक लीटर अम्ल मिलाता है तो परिणामिक मिश्रण में अम्ल की मात्रा 33 1/3% हो जाती है. वास्तविक मिश्रण में अम्ल का प्रतिशत बताइए
Q15. 2 पुरुष एक कार्य को 6 दिन में पूरा कर सकते हैं. 2 महिलायें उसी कार्य को 9 दिन में पूरा कर सकती हैं, जबकि 3 बच्चे उस कार्य को 8 दिन में पूरा कर सकते हैं. 3 महिलायें और 4 बच्चे एकसाथ 1 दिन तक कार्य करते हैं. यदि केवल पुरुषों को शेष कार्य को एक दिन में पूरा करना है तो कितने पुरुषों की आवश्यकता होगी?
You May also like to Read:
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF's of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams