Latest Hindi Banking jobs   »   Quantitative Aptitude for Canara Bank PO...

Quantitative Aptitude for Canara Bank PO 2018: 28th February 2018 in Hindi

प्रिय छात्रों,

Quantitative Aptitude for Canara Bank PO 2018
Quantitative Aptitude Questions for Canara Bank PO

संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के Quantitative Aptitude के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.

Directions (Q. 1-5): निम्नलिखित रेखा ग्राफ का अध्ययन करें और इसके आधार पर प्रश्नों का उत्तर दें.  
Quantitative Aptitude for Canara Bank PO 2018: 28th February 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q1. 2011 और 2012 में कंपनी वोडाफोन द्वारा बेची गई सिम की संख्या के बीच का अंतर कितना है?
(a) 50000
(b) 42000
(c) 33000
(d) 28000
(e) 27000

Q2. दिए गए वर्षों में दो कंपनियों द्वारा बेची गई कुल सिम के बीच कितना अंतर है?
(a) 19000
(b) 22000
(c) 26000
(d) 28000
(e) 23000

Q3. दी गई अवधि में रिलायंस कंपनी द्वारा बेची गयी सिम की औसत संख्या कितनी है? (निकटतम पूर्णांक तक पूर्णांकित करें) 
(a) 119333
(b) 113666
(c) 112778
(d) 111223
(e) 111833

Q4. निम्नलिखित में से किस वर्ष में, रिलायंस कंपनी और वोडाफोन द्वारा बेचीं गयी सिम की संख्या के बीच अंतर अधिकतम है? 
(a) 2009
(b) 2010
(c) 2011
(d) 2012
(e) इनमे से कोई नहीं

Q5. 2011 में कंपनी वोडाफोन द्वारा बेचीं गयी सिम की संख्या समान वर्ष में रिलायंस कंपनी द्वारा बेचीं गयी सिम की संख्या का कितना प्रतिशत है? 
(a) 73%
(b) 111%
(c) 132%
(d) 80%
(e) 71%

Directions (Q6 – 10): नीचे दिए गए पश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए? 

Q6. 265 का 40% + 180 का 35% =? का 50% + ?% of 80 
(a) 80
(b) 95.5
(c) 130
(d) 125.5
(e) 115

Quantitative Aptitude for Canara Bank PO 2018: 28th February 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Quantitative Aptitude for Canara Bank PO 2018: 28th February 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q9. 25×3.25+50.4÷24=99-?
(a) 15.65
(b) 15.25
(c) 16.65
(d) 16.25
(e) 18.35

Q10. ?का 350% ÷50+248=591. 
(a) 4900
(b) 4890
(c) 4850
(d) 4950
(e) 4750

Q11. एक परीक्षा में, एक उम्मीदवार ने अधिकतम अंक ‘x’ में से 336 अंक प्राप्त किए. यदि अधिकतम अंक ‘x’ को 400 अंकों में बदल दिया जाता, तो उसे 192 अंक प्राप्त होते. परीक्षा के लिए अधिकतम अंक कितने थे
(a) 500
(b) 650
(c) 600
(d) 700
(e) 800

Q12.  एक AC 30 मिनट में 8 यूनिट बिजली की खपत करता है और एक बल्ब 6 घंटे में 18 यूनिट बिजली की खपत करता है. एसी और बल्ब दोनों 8 दिनों में कितनी यूनिट बिजली की खपत करेंगे यदि वे 10 घंटे प्रतिदिन चलते हैं?
(a) 1520
(b) 1620
(c) 1500
(d) 1600
(e) 1540

Q13. 20 छात्रों की कक्षा के विज्ञान विषय में औसत अंक 68 हैं. यदि गलती से दो छात्रों के अंकों को 72 और 61 के बजाय क्रमशः 48 और 65 के रूप में लिखा जाता है, तो वास्तविक औसत अंक कितने है?
(a) 68.5
(b) 69
(c) 69.5
(d) 70
(e) 70.5

Q14. एक वस्तु का उत्पादक 5% का लाभ अर्जित करता है, थोक व्यापारी 10% का लाभ अर्जित करता है, और खुदरा विक्रेता 15% का लाभ अर्जित करता है. लेख के विनिर्माण मूल्य ज्ञात कीजिये यदि खुदरा विक्रेता इसे 5313 रुपये में बेचता है. 
(a) 4000 रुपये
(b) 4500 रुपये
(c) 5000 रुपये
(d) 4950 रुपये
(e) 4250 रुपये

Q15.एक संख्या और उसके 1/7 के बीच का अंतर त्रिभुज के सभी कोणों के योग के बराबर है. संख्या कितनी है?
(a) 240
(b) 210
(c) 175
(d) 225
(e) 205



Quantitative Aptitude for Canara Bank PO 2018: 28th February 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1Quantitative Aptitude for Canara Bank PO 2018: 28th February 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1