Q1. एक आयताकार मैदान की लंबाई 14 मीटर तक बढ़ती है और चौड़ाई 6 मीटर तक कम होती है, मैदान का क्षेत्रफल अपरिवर्तित रहता है. यदि लम्बाई 14 मीटर तक कम होती है और चौड़ाई 10 मीटर तक बढ़ती है, तब भी क्षेत्रफल अपरिवर्तित रहता है. आयत की परिमाप ज्ञात कीजिये.
(a) 172 मी
(b) 192 मी
(c) 162 मी
(d) आंकडे अपर्याप्त है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. 25 पुरुष और 15 महिलाएं किसी कार्य को 12 दिनों में पूरा करते हैं. वो सभी एक साथ कार्य शुरू करते हैं और 8 दिन कार्य करने के बाद महिलाएं कार्य करना बंद कर देती है. 25 पुरुष शेष कार्य को 6 दिन में पूरा करते हैं. यदि 15 महिलाएं काम पर रखी जाती हैं तो कार्य पूरा करने के लिए कितना समय लगेगा?
(a) 60 दिन
(b) 88 दिन
(c) 94 दिन
(d) 96 दिन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. कमरे की 12 मी. लंबी दीवारों की पपरींग की लागत 45 पैसे प्रति वर्ग मीटर की दर से 113.4 रुपये है और फ्लोर की मैटिंग की लगत 35 पैसे प्रति वर्ग मीटर की दर से 37.8 रुपये है. कमरे की ऊंचाई ज्ञात कीजिये.
(a) 9 मी
(b) 8 मी
(c) 6 मी
(d) 12 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. यदि A और B किसी कार्य को अलग-अलग क्रमश: 8 और 12 घंटों में करते हैं. यदि वे प्रति घंटे वैकल्पिक रूप से कार्य करते हैं, जिसकी शुरुआत A सुबह 9 बजे से करता है, तो कार्य कब तक पूरा होगा?
(a) शाम 6 बजे
(b) शाम 6 : 30 बजे
(c) शाम 5 बजे
(d) शाम 5 : 30 बजे
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. एक बस ऑटो से समान दिशा में हरिद्वार की ओर एक ही दिशा में जाते हुए सुबह 10:00 बजे मिलती है. बस दोपहर 12.30 बजे हरिद्वार पहुंचती है और वहां 1 घंटे का विश्राम लेती है. बस उसी रस्ते वापस जाती है और आधे घंटे बाद उसी ऑटो से मिलती है. ऑटो हरिद्वार किस समय पहुंचेगा?
(a) शाम 3 बजे
(b) शाम 4 बजे
(c) दोपहर 3:30 बजे
(d) शाम 5 बजे
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (Q.6-10): प्रत्येक प्रश्न में दोनों समीकरण का हल करके उत्तर दीजिये.
(a) यदि x<y
(b) यदि x>y
(c) यदि x≤y
(d) यदि x≥y
(e) यदि x=y या कोई सम्बन्ध स्थापित नहीं होता
Directions (Q.11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या प्रयुक्त होगा?
(a) 43.75
(b) 42.25
(c) 45.75
(d) 47.25
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. 0.008×0.01×0.0072÷(0.12×0.0004)=?
(a)1.2
(b) 1.02
(c) 0.12
(d) 0.012
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) 10354.15
(b) 10578.15
(c) 10802.15
(d) 11250.15
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) 1.0402
(b) 1.4
(c) 1.5
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं