Q1. ऑटोमोबाइल एजेंसी एक स्कूटी को 19,200 रुपये या 4,800 रुपये की पांच मासिक किश्तों में बेचता है. यदि ब्याज की वार्षिक दर 12% है, तो प्रत्येक किस्त ज्ञात कीजिये.
(a) 3000
(b) 2990
(c) 2964.70
(d) आंकडे अपर्याप्त है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. किसी वास्तु को 160 रुपये में बेचने पर एक व्यापारी को 20% की हानि होती है. अगली बार, वह व्यापारी उस वास्तु को ऐसी कीमत पर बेचता है की उसे 25% का लाभ प्राप्त हो. उसके द्वारा अर्जित लाभ और पूर्व हानि के बीच का अंतर ज्ञात कीजिये.
(a) 26.75%
(b) 30%
(c) 36.25%
(d) 34.25%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. यदि एक रुपये में 46 केले खरीदे जाते है और एक रुपये में 50 केले बेचे जाते है तो प्रतिशत हानि ज्ञात कीजिये.
(a) 8%
(b) 9%
(c) 5%
(d) 10%
(e) 12%
Q4. धीरज ने अपनी पत्नी, तीन बेटे, दो बेटियों और पांच ग्रैंडचिल्ड्रन में अपनी पूरी संपत्ति इस प्रकार बांट दी कि प्रत्येक ग्रैंडचिल्ड्रन को प्रत्येक बेटे का 1/8 या प्रत्येक बेटी का 1/10 मिलता है. उनकी पत्नी को उनके बेटों और बेटियों की कुल भागीदारी का 40% भाग मिलता है. यदि प्रत्येक बेटी को 1.25 लाख रुपये की संपत्ति मिलती है, तो उनकी पत्नी और तीन ग्रैंडचिल्ड्रन द्वारा प्राप्त संपत्ति का कुल मूल्य ज्ञात कीजिये.
(a) 200000 रुपये
(b) 225500 रुपये
(c) 207500 रुपये
(d) 257500 रुपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. एक खेल का मैदान आयताकार में है. मैदान को उपयोग के योग्य बनाने के लिए उसपर 25 पैसे प्रति वर्ग मीटर की दर से 1000 रुपये खर्च किये गए. मैदान की चौड़ाई 50 मीटर है. यदि मैदान की लंबाई 20 मीटर से बढ़ जाती है, तो उसी प्रति वर्ग मीटर दर पर रुपए में व्यय कितना होगा?
(a) 1500
(b) 2250
(c) 1250
(d) 1000
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6 – 10) : ग्राफ में पांच वर्षों में ग्राहकों की संख्या और बिजली का उपभोग दर्शाया गया है. बिजली इकाई लाख में जबकि ग्राहकों की संख्या हजारों में दी गई है. ग्राफ का अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
Q6. 2015 से 2012 में प्रति उपभोक्ता बिजली उपभोग का अनुपात क्या है?
(a) 39 : 44
(b) 77 : 79
(c) 11 : 19
(d) 9 : 7
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q7. यदि 2016 में उपभोक्ताओं की संख्या 2011 की तुलना में 120% अधिक है, जबकि 2015 में बिजली उपभोग समान रहता है, तो 2015 में प्रति उपभोक्ता बिजली उपभोग से तुलना करने पर 2016 में उपभोक्ता द्वारा उपभोग इकाइयों पर क्या असर होगा?
(a) + 42 इकाई
(b) + 36 इकाई
(c) – 36 इकाई
(d) – 42 इकाई
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q8. 2012 में बिजली उपभोग सभी वर्षों में उपभोक्ता की कुल संख्या का लगभग कितने गुना होगा?
(a) 3
(b) 21.5
(c) 2.5
(d) 4
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q9. 2011 और 2013 में इकाइयों की कुल संख्या 2012 और 2014 की कुल इकाइयों का लगभग कितने % अधिक या कम?
(a) 20% अधिक
(b) 24% अधिक
(c) 29% कम
(d) 28% कम
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q10. निम्न में से किस वर्ष में, उपभोग इकाई का उपभोक्ताओं की संख्या से अनुपात अधिकतम है?
(a) 2011
(b) 2015
(c) 2014
(d) 2013
(e) 2012
Directions (Q11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर अनुमानित मूल्य क्या होगा? (सटीक मान की गणना आवश्यकता नहीं)
(a) 1620
(b) 1680
(c) 1700
(d) 1550
(e) 1750
Q12. 1401 का 67.99% -1299 का 13.99% = ?
(a) 700
(b) 720
(c) 770
(d) 800
(e) 740
Q13. 5466.97-3245.01+1122.99= ? +2309.99
(a) 1130
(b) 1000
(c) 1100
(d) 1035
(e) 1060
Q14. 601 का 41% -250.17= ? – 910 का 77%
(a) 800
(b) 500
(c) 690
(d) 760
(e) 550
Q15. 52001÷61×29= ? ×41
(a) 700
(b) 600
(c) 500
(d) 550
(e) 680
यह भी देखें:




SBI PO 2026: जानें परीक्षा तिथि, योग्यता...
SBI PO 2026 Exam Preparation Strategy- ज...
SBI PO कट ऑफ 2025 जारी, देखें एसबीआई पीओ...


