Latest Hindi Banking jobs   »   Quant Questions For IPPB Exam 2017

Quant Questions For IPPB Exam 2017

Quant Questions For IPPB Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1 
निर्देश(1-5): निम्नलिखित संख्या
श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (
?)
के स्थान पर क्या
मान आना चाहिए
?
Q1. 12 12 18 45 180 1170 ?
(a) 12285
(b)10530
(c)11700
(d) 12870
(e) 7605

Q2. 444 467 513 582 674 789 ?
(a) 950
(b) 904
(c) 927
(d) 881
(e) 973
Q3.1 16 81 256 625 1296 ?
(a) 4096
(b) 2401
(c) 1764
(d) 3136
(e) 6561


Q4. 23 25 53 163 657 3291 ?
(a) 16461
(b) 13169
(c) 9877
(d) 23045
(e) 19753
Q5. 13 13 65 585 7605 129285 ?
(a) 2456415
(b) 2235675
(c) 2980565
(d) 2714985
(e) 2197845
निर्देश (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में, दो समीकरण I और II दिए गये है. आपको दोनों समीकरणों को
हल करना है और प्रश्नों के उत्तर देने है
.
(a) x > y
(b) x ≥ y
(c) x < y
(d) x ≤ y
(e) x = y या संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
Quant Questions For IPPB Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Quant Questions For IPPB Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Quant Questions For IPPB Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Quant Questions For IPPB Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Quant Questions For IPPB Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
Q11. विश्वास ने 30000रुपये की कुल राशि उधार ली,
जिसमें से कुछ भाग 12%प्रति वर्ष की साधारण ब्याज दर पर और शेष
10% प्रति वर्ष की साधारण
ब्याज दर है.
यदि 2 वर्ष के अंत में, ऋण राशि व्यवस्थित करने के लिए वह 36,480 रुपये का भुगतान करता
है.तो 12% प्रतिवर्ष दर पर उधार ली गयी राशि ज्ञात कीजिये?
(a) Rs. 16000
(b) Rs. 18000
(c) Rs. 17500
(d) Rs. 12000
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. एक आदमी को 30 रुपये में 32 संतरे बेचकर 25% की हानि होती है. लेनदेन में 20% लाभ प्राप्त करने के लिए उस आदमी को 24 रुपये में
कितने संतरे बेचने होंगे?
(a) 16
(b) 24
(c) 32
(d) 28
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. 126 रुपये प्रति किलो और 135 रुपये प्रति किलो मूल्य की चाय
को चाय को एक तीसरी किस्म के साथ
1 : 1 : 2 के अनुपात में मिलाया जाता है. यदि मिश्रण का मूल्य 153 रुपये प्रति किलो है. तीसरी किस्म का प्रति
किलो मूल्य ज्ञात कीजिये?
(a) Rs. 169.5
(b) Rs. 170.0
(c) Rs. 175.5
(d) Rs. 180.0
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. A और B एक साथ एक काम को 3 दिनों में पूरा कर सकते
हैं.
वे एक साथ शुरू करते है. लेकिन 2 दिनों के बाद, B काम छोड़ देता है. यदि काम 2 और दिनों में पूरा हो जाता है, तो B अकेले इस काम को कितने
दिन में पूरा कर सकता है?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 10
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. राम और राकेश की वर्तमान आयु का अनुपात 6: 11 है. चार वर्ष पूर्व,उनकी आयु का अनुपात क्रमश: 1:2 था. पांच वर्ष बाद राकेश की आयु ज्ञात कीजिये?
(a) 45 वर्ष
(b) 29 वर्ष
(c) 49 वर्ष
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Quant Questions For IPPB Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
Quant Questions For IPPB Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Quant Questions For IPPB Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_11.1