Latest Hindi Banking jobs   »   Professional Knowledge Quiz for IBPS SO...

Professional Knowledge Quiz for IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2017

Professional Knowledge Quiz for IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो रिक्त स्थान छूटे हुए हैं और उनके नीचे
शब्दों के पाँच जोड़े सुझाए गए हैं। इनमें से किसी एक जोड़े के शब्दों को रिक्त
स्थानों पर रख देने से वह वाक्य एक अर्थपूर्ण वाक्य बन जाता है। सही शब्दों को
ज्ञात कर उसकी क्रम संख्या को उत्तर के रूप में अंकित कीजिए। दिए गए शब्दों में से
सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करना है।

Q1. प्रत्येक नागारिक का ______
है कि वह अपनी ______ की रक्षा के लिए तत्पर
रहे और जीवन पर्यन्त उसकी उन्नति के लिए प्रत्यत्नशील रहे।
(a) विचार, देश
(b) बोध, भूमि
(c) स्वप्न, धन
(d) कर्तव्य, मातृभूमि
(e) उत्तरदायित्व, परिवार

Q2. प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी
सेवा कंपनी इन्फोसिस के नए
______ द्वारा कंपनी की रणनीतियों
को अधिक
______ करने की कोशिश के बीच अधिकांश विश्लेषकों का
मानना है कि कंपनी सही दिशा में आगे बढ़ रही है।
(a) कारखाने, व्यापक
(b) कर्मचारियों, सुगम
(c) प्रबंधन, स्पष्ट
(d) निदेशक, विस्तृत
(e) साझेदारों, प्रभावी
Q3. अपने सार्वजनिक जीवन अथवा
निजी जीवन में कहीं भी देखें हम एक दूसरे को
______ की कला
का खुलकर उपयोग करते है
, इसके बावजूद यह
विश्वास करते हैं कि हम ऐसा
______ भी
नहीं कर रहे हैं।
(a) मिलने, अकेले
(b) छलने कुछ
(c) व्यवहार, बिल्कुल
(d) तिरस्कार, स्वयं
(e) व्यापार, व्यर्थ
Q4. मंत्रिमंडल की मुख्य ______ सामूहिक उत्तरदायित्व की अवधारणा से संबंधित है, इसका अर्थ यह है कि प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद् सामूहिक
रूप से
______ के प्रति उत्तरदायी है।
(a) संरचना, सरकार
(b) विशेषता, लोकसभा
(c) आवश्यकता, देश
(d) कार्यप्रणाली, राष्ट्रपति
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. इस अर्थ प्रधान युग में हानि-लाभ
का हिसाब-किताब लगाने में कोई
______ नहीं है। बुरा यह है कि
हम उन बातों का हिसाब लगाने लगें
, जिनकी जीवन में कोई ______ नहीं और उन बातों का हिसाब
नहीं लगाएँ जिनकी आवश्यकता है।
(a) अच्छाई, महत्व
(b) भलाई, संयोग
(c) बुराई, आवश्यकता
(d) बड़ाई, भूमिका
(e) चतुराई, विकास  
Directions (6-10): नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बाँटा गया है।
जिन्हें
(a), (b), (c) और (d) क्रमांक
दिए गए हैं। आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण
, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की कोई अन्य त्रुटि तो नहीं
है। त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी। उस भाग का क्रमांक ही
उत्तर है। अगर वाक्य त्रुटिरहित है तो उत्तर
(e) अर्थात्
त्रुटिरहित दीजिए।

Q6. सभ्यता संस्कृति की
प्रयोगशाला है
(a)/हम अपने मन के भीतर से भीतरवाली तह में जो
करते हैं
(b)/जिस तरह से सोचते हैं
, वह संस्कृति(c)/और उसे जहाँ और जिस तरह अमल में लाते हैं, वह है सभ्यता(d)/कोई त्रुटि नहीं(e)
Q7. समय वह सम्पत्ति है जो
प्रत्येक मनुष्य
(a)/को ईश्वर की ओर से मिली है। जो लोग (b)/इस धन को संचित रिती से बरतते हैं(c)/वे शारीरिक सुख
तथा आत्मिक आनन्द करते हैं।
(d)/कोई त्रुटि नहीं(e)
Q8. भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.
सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(a)/उत्कट विद्वान थे। वे जब भी किसी
विषय पर
(b)/विचार व्यक्त करते तो अत्यंत सारगर्भित(c)/होते थे। उनकी दृष्टि सूक्ष्म थी(d)/ कोई त्रुटि
नहीं
(e)
Q9. प्रेस भारतीय लोकतंत्र का चौथा
स्तंभ है
(a)/यह वास्तव में लोकतंत्र का सुरक्षा अधिकारी है(b)/प्रेस की ईमानदारी, निष्ठा
, निष्पक्षता, स्वतंत्रता और निडरता(c)/को बहाल रखने वाले पत्रकारों पर हमें गर्व है(d)/कोई त्रुटि नहीं(e)
Q10. लोकगीतों की मौलिक बोली अथवा
भाषा
(a)/का पता लगाना कठिन ही नहीं(b)/असंभव-सा
है
, क्योंकि लोकगीत(c)/उत्पन्न होकर भाषा के प्रवाह में तैरते चलते हैं।(d)/कोई त्रुटि नहीं(e)
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्यके प्रश्न में एक अंग्रेजी का वाक्य दिया
गया है और उसके नीचे
(a), (b), (c) और (d) क्रमांक द्वारा उस अंग्रेजी वाक्य के चार हिन्दी अनुवाद हैं जिनमें से
कोई एक ही उसका सटीक और उचित अनुवाद है। आपको उसे पहचानना है और फिर उसके क्रमांक
को उत्तर के रूप में दिखलाना है। अगर कोई भी हिन्दी रूपांतर सही नहीं है तो उत्तर
(e) अर्थात् इनमें से कोई नहीं होगा।
Q11. Loan against the security of Term Deposit
is available to the extent of 90 percent of the deposit at 0.75 percent per
annum above the rate of the deposit.
(a) सावधि जमा की प्रतिभूति के
आधार पर
90 प्रतिशत की सीमा तक तथा जमा की वार्षिक ब्याज
दर से
0.75 प्रतिशत अधिक दर पर ऋण उपलब्ध
(b) सावधि जमा की सुरक्षा के लिए 90 प्रतिशत की सीमा तक तथा जमा की वार्षिक ब्याज दर से 0.75 प्रतिशत अधिक दर पर ऋण व्यवस्था
(c) बचत खाता में जमा धनराशि की
प्रतिभूमि के आधार पर
90 प्रतिशत की
सीमा तक तथा जमा की वार्षिक ब्याज दर से
0.75 प्रतिशत अधिक दर पर ऋण उपलब्ध
(d) सावधि जमा की प्रतिभूति के
अभाव में
90 प्रतिशत से कम सीमा तक जमा की गई राशि पर 0.75 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर की उपलब्धता
(e) इनमें से कोई नहीं  
Q12. Hassle free premature payment any time
(a) परिपक्वता अवधि से बिना किसी
झंझट का किसी भी समय पूरा भुगतान 
(b) परिपक्वता अवधि से पूर्व बिना
किसी बाधा का पूर्ण भुगतान 
(c) किसी भी समय बिना किसी झंझट
के परिक्वता से पूर्व भुगतान 
(d) किसी भी समय बिना किसी झंझट
के परिक्वता से तत्काल बाद पूर्ण भुगतान 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q13. We want that the whole world should know
that we are the worshippers of peace and that we believe in the co-existence of
the people of the world.  
(a) हम जानते हैं कि हम शान्ति के
पुजारी हैं और सारा विश्व यह बात जानता है तथा हम विश्व के लोगों के सह-अस्तित्व
में विश्वास करते हैं 
(b) हम जानते हैं कि हम शान्ति के
पुजारी हैं
, इसे विश्व को भी मानना चाहिए कि हम विश्व के
लोगों के सह-अस्तित्व के लिए प्रयासरत हैं
(c) हम शान्ति के पुजारी इस बात
की अपेक्षा रखते हैं कि विश्व के लोगों के बीच सह-अस्तित्व की भावना विकसित हो
(d) हम चाहते हैं कि सारा विश्व
यह जान जाए कि हम शान्ति के पुजारी हैं
, हम विश्व के लोगों के सह-अस्तित्व में विश्वास करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं  
Q14. Gandhi ji was asked by one of his
visitors what was the fundamental motive in the work which he had done for
India.
(a) किसी अतिथि ने गाँधी जी से एक
बार प्रश्न पूछा कि भारत के लिए उन्होंने जो कार्य किया उनका मूल आधार क्या था
(b) किसी आगंतुक ने गाँधी जी से
पूछा कि उन्होंने भारत के लिए जो कार्य किया उसमें उनका मूल उद्देश्य क्या था
(c) किसी विदेशी ने गाँधी जी से
प्रश्न पूछा कि उन्होंने किस मूल उद्देश्य की प्राप्ति के लिए भारत में कार्य किया
(d) किसी प्रश्नकर्ता ने गाँधी जी
से उनके द्वारा भारत में किए गए कार्यों की मौलिकता के संबंध में पूछताछ की
(e) इनमें से कोई नहीं  
Q15. If the marginal return increases at a
diminishing rate, the total return decreases.
(a) यदि ह्रासमान दर पर सीमांत प्रतिफल घट जाता है तो कुल प्रतिफल बढ़ जाता है
(b) यदि सीमांत प्रतिफल ह्रासमान दर के अनुससर घट जाता है तो कुल प्रतिफल बढ़ता है
(c) यदि ह्रासमान दर पर सीमांत प्रतिफल बढ़ जाता है तो कुल प्रतिफल घट जाता है
(d) यदि सीमांत प्रतिफल बढ़ जाता
है तो
ह्रासमान दर घट जाता है
(e) यदि ह्रासमान दर और कुल प्रतिफल घटता है तो सीमांत प्रतिफल बढ़ जाता
है।  
  
Answers
S1. Ans.(d)
S2. Ans.(c)
S3. Ans.(b)
S4. Ans.(b)
S5. Ans.(c)
S6. Ans.(b)
S7. Ans.(c)
S8. Ans.(b)
S9. Ans.(b)
S10. Ans.(a)
S11. Ans.(a)
S12. Ans.(c)
S13. Ans.(d)
S14. Ans.(b)

S15. Ans.(c)


                              Professional Knowledge Quiz for IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1Professional Knowledge Quiz for IBPS SO Rajbhasha Adhikari 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1