PM Narendra Modi launches e-Gram Swaraj, Swamitva yojana for faster development of villages
National Panchayati Raj Day : देश में हर साल 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है. आम तौर पर पंचायती राज दिवस को व्यापक स्तर पर एक भव्य आयोजन के रूप में मनाये जाने की परंपरा रही है. लेकिन इस बार देश में कोविड-19 महामारी के प्रकोप और लॉकडाउन की वजह से 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस को डिजिटल रूप से मनाया गया. प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर देश के ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से बात की.
उन्होंने, पंचायत प्रतिनिधियों से कोराना वायरस से बचाव को लेकर हुए लॉकडाउन पर भी चर्चा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियों कांफ्रेंसिग का लाइव टेलीकास्ट जिले के सभी पंचायत प्रतिनिधियों तक पहुंचाने के लिए जिले के 115 पंचायत भवन में सीधे प्रसारण की व्यवस्था थी.
e-Gram Swaraj & Swamitva Yojana Launch
पंचायती राज दिवस के इस मौके पर पीएम मोदी ने देशभर के पंचायतों और सदस्यों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के ज़रिये संवाद के माध्यम से पीएम ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और स्वमित्र योजना मोबाईल एप (Gram Swaraj Portal and App) लांच किया. इससे देश की 2 लाख से ज्यादा पंचायतों को योजना बनाने से लेकर खर्चे पर निगारानी में काफी मदद मिलेगी.
क्या है e-ग्राम स्वराज एप्लिकेशन (Key points of e-Gram Swaraj yojna) –
- यह केंद्र सरकार के पंचायती राज मंत्रालय की ओर से लॉन्च की गयी है
- इस एप्लिकेशन में ग्राम पंचायतों की योजनाओं से लेकर खर्चे और सरपंच, पंचों और पंचायत सचिव के बारे में हर जानकारी एक ही जगह उपलब्ध होगी.
- इस पोर्टल पर, इस app पर, पंचायत के विकास कार्य की डिटेल से लेकर उसके लिए तय फंड और उसके खर्च से जुड़ी सभी जानकारियां होंगी.
- कोई भी व्यक्ति अपनी ग्राम पंचायत में हो रहे कामकाज की जानकारी रख पाएगा.
- ग्राम पंचायतों में पारदर्शिता-ट्रांसपेरेंसी भी बढ़ेगी, रिकॉर्ड रखने का काम भी ज्यादा सरल होगा.
- प्रोजेक्टस की प्लानिंग से लेकर कंप्लीशन की प्रक्रिया भी तेज़ होगी.
- e-ग्राम स्वराज के माध्यम से सभी को एक बड़ी शक्ति मिलने जा रही है.
- अभी उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड इन छह राज्यों में ये योजना प्रायोगिक तौर पर, एक बड़े एक्सपेरिमेंट के तौर पर, शुरु की जा रही है. बाद में इस योजना को पूरे देश में लागू किया जाएगा.
इन्हें भी पढ़ें