‘मुफ्त वैक्सीन से मुफ्त राशन तक’, PM मोदी का देश के नाम संबोधन जानिये, पीएम मोदी ने क्या-क्या की घोषणा
PM Modi Speech Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 07 जून को कोरोना को मद्देनज़र रखते हुए देश को संबोधित किया। अपने सम्बोधन में पीएम ने कहा कि आज भी देश कोरोना से लड़ रहा है, हमने पिछले दिनों कोरोना की दूसरी लहर का भयावह रूप देखा, जिसमें हमने बड़ी संख्या में लोगों को खोया है। लेकिन, इस बीच अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने दो बड़ी घोषणाएं कीं।
PM Modi Address To Nation Updates: 21 जून से सबको मुफ्त वैक्सीन, राज्यों को खरीद कर देंगे टीका
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 21 जून से देश के हर राज्य में 18 साल की उम्र के सभी नागरिकों को भारत सरकार मुफ्त वैक्सीन देगी. यानी देश की किसी भी राज्य सरकार को अब वैक्सीन पर कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सभी देशवासियों के लिए भारत सरकार ही मुफ्त वैक्सीन उपल्बध कराई जाएगी.
पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि बीते 100 सालों में आई यह सबसे बड़ी महामारी है. ऐसी महामारी विश्व ने इससे पहले न देखी थी और न अनुभव की थी. ऐसे महामारी से हमारा देश कई मोर्चों पर एक साथ लड़ा है. पीएम ने यह भी कहा कि 21 जून (विश्व योग दिवस) के बाद से 18 वर्ष से उम्र के सभी नागरिकों के लिए भारत सरकार, राज्यों को वैक्सीन मुहैया कराएगी. वैक्सीन का 75 हिस्सा केंद्र सरकार खरीदकर राज्य सरकारों को मुफ्त मुहैया कराएगी. अपने संबोधन में पीएम ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दीपावली तक आगे बढ़ाया जाएगा. हर गरीब को तय मात्रा में नवंबर तक मुफ्त अनाज मिलेगा.
साथ ही, उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए दो वैक्सीन का ट्रायल तेजी से चल रहा है. इसके अलावा देश में एक नेजल वैक्सीन पर भी रिसर्च जारी है. इसे सीरिंज से न देकर नाक में स्प्रे किया जाएगा. अगर इससे सफलता मिलती है, तो वैक्सीन अभियान में और ज्यादा तेजी आएगी.