Latest Hindi Banking jobs   »   Only 10 Days Left | Practice...

Only 10 Days Left | Practice And Crack The IBPS Clerk Mains Examination 2017-18

Only 10 Days Left | Practice And Crack The IBPS Clerk Mains Examination 2017-18 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आपकी तैयारी में आपके लिए क्या महत्वपूर्ण है? आप जबसे इन प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए तैयारी कर रहे है तब से आपने क्या सिखा? आपको अपने आप का सशक्तिकरण करना होगा, और निरंतर नई चीजों को सिखने के लिए उत्सुक होना होगा. अपने आप का परिक्षण करने के दौरान इसमें कोई संदेह नहीं है कि आपकी कमजोरियां आपके समक्ष आयें. अपनी प्रगति के बारे में सोचने और उनका आकलन करने की प्रक्रिया में शामिल होने से, छात्र अपने स्वयं के सीखने के कौशल पर ध्यान देते है और उनकी कमजोरियों को समाप्त करने के लिए उत्तरदायित्व लेते है. 

IBPS Clerk Mains परीक्षा 21 जनवरी, 2018 को आयोजित होने जा रही है. इस परीक्षा में, विभिन्न अनुभागों के लिए अलग अलग समय निर्धारित है और एक कठिन अनुभाग की अनदेखी करने और अपने मजबूत अनुभाग अच्छा प्रदर्शन करने की रणनीति आपके काम नहीं आएगी, अब जब आपको अपनी तैयारी के लिए केवल 10 दिन शेष हैं, तो आपको इस परीक्षा में ग्रेड बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.

स्व-मूल्यांकन वह प्रक्रिया है जिसमें प्रत्येक उम्मीदवार अपनी प्रगति या प्रदर्शन का मूल्यांकन करता है. मोक टेस्ट द्वारा परीक्षण या आकलन करना प्रतियोगी परीक्षाओ में स्वयं के स्तर का आभास कराता है. यह आपके कमजोर विषय और मजबूत विषय से अवगत कराता है. इसलिए आप परीक्षा में आप उस भाग को प्रथमिकता देते है जिसमे आप अच्छे है और उसे सबसे अंत में हल करते है जिसमे आप कमजोर है, IBPS Clerk Mains परीक्षा के लिए Adda247 टेस्ट सीरीज आपको समान स्तर के प्रश्नों, पिछले वर्ष के प्रश्नों और नए पैटर्न पर आधारित प्रश्नों को उपलब्ध कराती है. यह वास्तविक परीक्षाओं को अनुकरण करते हैं और आपको यह बताते हैं कि प्रश्नों को किस तरह से करने का प्रयास करें ताकि आप निर्धारित समय के भीतर अधिकतम संख्या में प्रश्नों को हल करने का प्रयास कर सकें. यह आपको एक अखिल भारतीय रैंक भी प्रदान करता है ताकि आप यह आकलन कर सकें कि 21 जनवरी की वास्तविक परीक्षा में उन छात्रों के बीच कहां खड़े हैं, जो इस प्रतियोगी परीक्षा में भाग ले रहे है. इस वर्ष की परिक्षा के पैटर्न में परिवर्तन सभी के लिए चिंता का विषय है. इसलिए, यदि आप नए पैटर्न पर Adda247 Test Series से अभ्यास करते हैं, तो नए पैटर्न परीक्षा पर आधारित वास्तविक परीक्षा के दौरान आप नर्वस नहीं होंगे.

इसलिए, छात्रों, बहुत अधिक समय शेष नहीं है और आपको IBPS Clerk Mains परीक्षा 2017-18 घड़ी के साथ साथ अभ्यास करना है.
All the best!!
Only 10 Days Left | Practice And Crack The IBPS Clerk Mains Examination 2017-18 | Latest Hindi Banking jobs_4.1      Only 10 Days Left | Practice And Crack The IBPS Clerk Mains Examination 2017-18 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Only 10 Days Left | Practice And Crack The IBPS Clerk Mains Examination 2017-18 | Latest Hindi Banking jobs_6.1