हाय दोस्तों, मेरा नाम साहिल मित्तल है,मैं पंजाब के एक छोटे से शहर (मालाउट) से हूँ. मैंने 2015 में इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की है.
ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद मैंने प्राइवेट क्षेत्र में जाने का फैसला किया और मेरे एक मित्र ने मुझे बैंक की नौकरी का सुझाव दिया और तब से मैंने तैयारी शुरू कर दी. तो 2015 में मैने थोड़ी या बिना तैयारी के sbi po की परीक्षा दी और जाहिर तौर पर मैं 5-6 अंकों के काफी बड़े अंतर से prelims पास नहीं कर पाया. लेकिन तब से मैं समझता हूं कि बैंक की नौकरी पाना पहले के समय की तरह बहुत आसान नहीं है. तो मैने अच्छी तरह से अध्ययन करा और BANKERSADDA की टीम का भी धन्यवाद, क्यूंकि उनके दैनिक क्विज, दैनिक जीके नोट्स,उनकी जीके कैप्सूल बेहद अच्छी हैं हम आंखे मूंद कर इस पर भरोसा कर सकते हैं और मैं ibps po prelims में कामयाब हो गया था, लेकिन mains में बाहर निकाल गया था और ibps rrb और कई अन्य परीक्षाओं में जैसे sbi clerk, lic aao, niacl ao, uiic ao आदि. मैं इनमें से किसी में भी पास नही हुआ. 2016 में मैंने फिर से sbi poकी परीक्षा दी लेकिन मेरी बुरी किस्मत मेरे साथ थी और मैं अंतिम मेरिट लिस्ट में 1 अंक से चूक गया. ibps rrb 2016 में मैं अंतिम मेरिट लिस्ट में 4 अंक से चूक गया और अंत में कड़ी मेहनत,मेरे माता पिता के आशीर्वाद (विशेष रूप से मेरी माँ) जिन्होंने मेरे लिए कई प्रार्थना की और बेशक इस बार मेरी किस्मत.
इस पूरे समय के दौरान मैं कभी-कभी उदास था, कभी-कभी दुखी, कभी-कभी खुश, कभी-कभी उम्मीद से भरा और सभी कई सारी भावनाएं आती थी. लेकिन एक बात मैंने हमेशा अपने दिमाग में रखी की मैं कभी हार नहीं मानूंगा और भगवान पर विश्वास रखूंगा और एक दिन मैं निश्चित रूप से सफल हो जाऊंगा और अब मैं ORIENTAL BANK OF COMMERCE में एक पीओ के रूप में चुना गया हूँ.
तो दोस्तों मैं यह कहना चाहते हैं कि आप सभी बेहतरीन बुद्धिमान हैं, आप लोग असफल नहीं हो रहे हैं आप सीखने की प्रक्रिया में हैं, कड़ी मेहनत करते रहिये, अपने आप पर विश्वास रखिये, भगवान पर विश्वास रखिये और हार न मानिये.
एक दिन आप निश्चित ही सफल होंगे!
Share your IBPS, NIACL AO and RBI Assistant Success story at contact@bankersadda.com