OICL Assistant Recruitment 2025: OICL में क्लास III असिस्टेंट के 500 पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी
ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने 30 जुलाई 2025 को 500 असिस्टेंट (Class III) पदों पर योग्य उम्मीदवारों भर्ती के लिए OICL Assistant Recruitment 2025 नोटिफिकेशन जारी किया है. OICL असिस्टेंट भर्ती 2025 में बैकलॉग वैकेंसी भी जोड़ी गई हैं. OICL असिस्टेंट (Class III) भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकरी जैसे ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, एग्जाम डेट्स, सिलेबस और एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया सहित पूरी डिटेल्स यहाँ कवर कि गई है.
OICL Assistant Recruitment 2025 Notification
OICL असिस्टेंट भर्ती 2025 के लिए फिलहाल शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है. OICL असिस्टेंट भर्ती 2025 अधिसूचना (OICL Assistant Recruitment 2025 Notification OICL Assistant Recruitment 2025) नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट www.orientalinsurance.org.in पर जारी कर दिया गया है, तब तक कैंडिडेट नीचे दिए गए OICL भर्ती 2025 PDF के महत्वपूर्ण जानकारी देख सकते है-
Download OICL Assistant Notification 2024 PDF
OICL Assistant Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियां
नीचे दी टेबल में आप OICL असिस्टेंट (Class III) भर्ती 2025 से जुडी सभी महत्वपूर्ण तिथियाँ देख सकते है, जिसे ध्यान में रखकर छात्रों को अपनी प्रिपरेशन स्ट्रेटेजी बनानी चाहिए ताकि प्रतिस्पर्धा में वे आगे रह सकें
प्रक्रिया | तिथि |
---|---|
अधिसूचना जारी | 1 अगस्त 2025 (6:30 PM) |
ऑनलाइन आवेदन व फीस भुगतान | 2 अगस्त से 17 अगस्त 2025 |
TIER I परीक्षा (प्रारंभिक) | 7 सितंबर 2025 |
TIER II परीक्षा (मुख्य) | 28 अक्टूबर 2025 |
क्षेत्रीय भाषा परीक्षा | जल्द घोषित की जाएगी |
OICL Assistant Recruitment में इन पदों पर होगी भर्ती
-
कुल पद: 500
-
श्रेणी: असिस्टेंट (Class III)
-
भर्ती में राज्यवार और बैकलॉग पद शामिल होंगे
OICL Assistant Recruitment Eligibility 2025
-
शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (डिटेल्स नोटिफिकेशन में)
-
आयु सीमा, आरक्षण, परीक्षा शुल्क और अन्य मानदंड विस्तृत अधिसूचना में मिलेंगे
OICL Assistant Recruitment के लिए आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे 1 अगस्त 2025 से https://www.orientalinsurance.org.in पर जाकर विस्तृत अधिसूचना पढ़ें और वहीं से आवेदन प्रक्रिया शुरू करें। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।
OICL की यह भर्ती एक सुनहरा अवसर है उन युवाओं के लिए जो बीमा क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं। विस्तृत अधिसूचना का इंतजार करें और समय पर आवेदन करें.
OICL Assistant Recruitment: चयन प्रक्रिया (Selection Process)
-
TIER I परीक्षा (Preliminary) – Objective टाइप परीक्षा
-
TIER II परीक्षा (Main) – Advanced level परीक्षा
-
क्षेत्रीय भाषा परीक्षा – उम्मीदवार की स्थानीय भाषा की समझ का परीक्षण
-
दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल