प्रिय पाठकों,
Numerical Ability for SBI Clerk Prelims 2018
Numerical Ability खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के प्रश्नों के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.
Q1. वर्तमान में मीना की आयु उसकी बेटी की आयु का 8 गुना है। अब से 8 वर्ष बाद, मीना और उसकी बेटी की आयु का अनुपात क्रमशः 10: 3 होगा। मीना की वर्तमान आयु क्या है?
(a) 32 वर्ष
(b) 40 वर्ष
(c) 36 वर्ष
(d) 34 वर्ष
(e) 46 वर्ष
Q2. 7 वर्ष पहले, P और Q की आयु का अनुपात 4 : 5 है और 7 वर्ष बाद, वे 5 : 6 के अनुपात में होंगे। Q की वर्तमान आयु है:
(a) 56 वर्ष
(b) 63 वर्ष
(c) 70 वर्ष
(d) 77 वर्ष
(e) 87 वर्ष
Q3. राहुल और पारुल की आयु क्रमश: 40 वर्ष और 60 वर्ष है। कितने वर्ष पहले उनकी आयु का अनुपात 3 : 5 था?
(a) 15 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 37 वर्ष
(d) 10 वर्ष
(e) 16 वर्ष
Q4. बिरदी का भाई उससे 3 वर्ष बड़ा है। उसकी बहन के जन्म के समय उसके पिता की आयु 28 वर्ष थी। उसके जन्म के समय उसकी माँ की आयु 26 वर्ष थी। उसके भाई के जन्म के समय उसकी बहिन की आयु 4 वर्ष थी। बिरदी के भाई के जन्म के समय उसके पिता और माँ की क्रमश: आयु कितनी थी?
(a) 32 वर्ष और 23 वर्ष
(b) 35 वर्ष और 29 वर्ष
(c) 35 वर्ष और 29 वर्ष
(d) 35 वर्ष और 33 वर्ष
(e) 28 वर्ष और 26 वर्ष
Q5. A, B से, A और B के योग के 1/4 से बड़ा है। यदि B में 45 से वृद्धि होती है, तो यह A के दुगने से 10 से बड़ा हो जाता है। 2A + B ज्ञात कीजिये।
(a) 85
(b) 65
(c) 75
(d) 45
(e) 55
Q6. पिता की आयु उसके पुत्र रोनित की आयु से तीन गुना अधिक है। 8 वर्ष बाद, वह रोनित की आयु का ढ़ाई गुना हो जायेगा। अन्य 8 वर्ष बाद, वह रोनित की आयु का कितना गुना है?
Q7. Q, R से उतना ही छोटा है, जितना वह T से बड़ा है। यदि R और T की आयु का योग 50 वर्ष है, तो R और Q की आयु के बीच का अंतर क्या है?
(a) 2 वर्ष
(b) 10 वर्ष
(c) 3 वर्ष
(d) आंकडे अपर्याप्त
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. दो व्यक्तियों की आयु का अंतर 16 वर्ष है। यदि 6 वर्ष पहले, बड़ा व्यक्ति छोटे व्यक्ति से 3 गुना बड़ा था, उनकी वर्तमान आयु ज्ञात कीजिये।
(a) 30, 14
(b) 15, 30
(c) 16, 32
(d) 14, 31
(e) 32, 16
Q9. 18 वर्ष पहले, पिता की आयु उसके पुत्र की आयु से 3 गुना अधिक थी। अब पिता की आयु उसके पुत्र की आयु का केवल दो गुना है। तो पिता और पुत्र की वर्तमान आयु का योग कितना है?
(a) 54
(b) 72
(c) 105
(d) 108
(e) 112
Q10. यदि A और C की आयु को B की आयु के दो गुने में जोड़ा जाता है, तो योग 59 होता है। यदि B और C की आयु को A की आयु के तीनगुने में जोड़ा जाता है, तो योग 68 हो जाता है। और यदि A की आयु को B की आयु के तीनगुने और C की आयु के तीनगुने में जोड़ा जाता है, तो योग 108 होता है। A की आयु ज्ञात कीजिये।
(a) 17 वर्ष
(b) 19 वर्ष
(c) 12 वर्ष
(d) 11 वर्ष
(e) 21 वर्ष
Q11. पिता और उसके पुत्र की वर्तमान आयु का योग 57 वर्ष है। 6 वर्ष पहले, पिता की आयु, उस समय उसके पुत्र की आयु का 4 गुना थी। पुत्र की वर्तमान आयु है:
(a) 12 वर्ष
(b) 9 वर्ष
(c) 15 वर्ष
(d) 16 वर्ष
(e) 18 वर्ष
Q12. A और B मित्र हैं और उनकी आयु में 2 वर्ष का अंतर है (B, A से बड़ा है)। A के पिता D की आयु, A से दुगनी है और B, अपनी बहन C से दुगना बड़ा है। D और C की आयु में 40 वर्ष का अंतर है। A और B की आयु ज्ञात कीजिये।
Q13. राहुल की वर्तमान आयु, ऋतू की वर्तमान आयु से 5 वर्ष कम है। यदि 3 वर्ष पहले, ऋतू की आयु x थी, तो निम्नलिखित में से कौन-सा राहुल की आयु दर्शाता है?
(a) x + 2
(b) x – 2
(c) x – 2 + 5
(d) x + 2 + 5
(e) x
Q14. एक व्यक्ति से उसकी आयु पूछी जाती है। उसका उत्तर था, “तीन वर्ष बाद की मेरी उम्र ले, इसे 3 से गुना करे और फिर तीन वर्ष पहले की मेरी आयु का तीन गुना घटाए, आपको मेरी आयु ज्ञात होगी”। व्यक्ति की आयु क्या थी?
(a) 18 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 24 वर्ष
(d) 32 वर्ष
(e) 36 वर्ष
Q15. सुनील 6 वर्ष पहले विवाह करता है। उसकी आयु, उसके विवाह के समय की आयु का 1 1/6 गुना है। तीन वर्ष पहले उसके पुत्र की आयु 3 वर्ष थी। उनकी वर्तमान आयु का अनुपात है:
(a) 1 : 6
(b) 1 : 7
(c) 2 : 7
(d) 6 : 1
(e) 8 : 1