Latest Hindi Banking jobs   »   Numerical Ability for SBI Clerk Prelims...

Numerical Ability for SBI Clerk Prelims Exam 2018: 5th April 2018 (In Hindi)

प्रिय छात्रों,

Numerical Ability for SBI Clerk Prelims Exam 2018
Numerical Ability for SBI Clerk Prelims 2018

संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के Quantitative Aptitude के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है.


Q1. 1500 रूपये की राशि को दो भागो में इस प्रकार निवेश किया जाता है की यदि 6% पर निवेश करता है और, दूसरा 5% पर निवेश करता है तो दोनों निवेशों से कुल 85 रूपये का ब्याज प्राप्त होता है. 5% पर कितनी राशि निवेश की गयी है? 
(a) 500 रूपये
(b) 1000 रूपये
(c) 1500 रूपये
(d) 4500 रूपये
(e) 5000 रूपये

Q2. एक कार का एक खाली ईंधन टैंक A प्रकार के पेट्रोल से भर जाता है. जब टैंक आधा खाली था, इसे B प्रकार पेट्रोल से भर गया था. और जब फिर से टैंक आधा खाली होता है, इसे A प्रकार के पेट्रोल से भर जाता है. जब टैंक फिर से आधा खाली हटा है, इसे B प्रकार के पेट्रोल से भरा जाता है. टैंक में मौजूद A प्रकार के पेट्रोल का प्रतिशत कितना है? 
(a) 33.5%
(b) 37.5%
(c) 40%
(d) 50%
(e) 22.75%

Q3. एक राशि को A और B के बीच 1: 2 के अनुपात में विभाजित किया जाता है. A अपने हिस्से से एक कार खरीदता है, जिसकी किमत में प्रति वर्ष 14 2/7%  की गिरावट आती है और B अपनी रकम एक बैंक में जमा करता है, जो उसे प्रति वर्ष 20% पर वार्षिक रूप से संयोजित ब्याज प्रदान करता है. इस निवेश पद्धति के कारण दो वर्ष बाद धन की कुल राशि में कितनी प्रतिशत वृद्धि होगी? (अनुमानित) ? 
(a) 20%
(b) 26.66%
(c) 30%
(d) 25%
(e) 33.33%

Q4. एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ने 12 LED TV को 20% के लाभ पर बेचा और 8 LED TV को 10% के लाभ पर बेचा. यदि उसने सभी 20 LED TV को 15% के लाभ पर बेचा होता, तो इनके लाभ में 36000रुपये की कमी होती . प्रत्यके LED TV का लागत मूल्य कितना है?
(a) 1,85,000
(b) 1,82,000
(c) 1,80,000
(d) 1,90,000
(e) 2,00,000

Q5. चार परीक्षार्थी एक दिन में 5 घंटे कार्य करते हुए 10 दिन में निश्चित पेपर की संख्या चेक कर सकते हैं. दो परीक्षार्थीयों को पहले की तुलना में दोगुने पेपर 20 दिन में चेक करके के लिए एक दिन में कितने घंटे कार्य करना होगा?
(a) 10 घंटे
(b) 101/2 घंटे
(c) 8 घंटे
(d) 9 घंटे
(e) 6 घंटे

Directions (6 – 10): दी गई तालिका में चार अलग-अलग वर्षों के लिए तीन राज्यों (महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल) द्वारा अलग-अलग कुल उत्पादन (लाख टन में) और कुल उत्पादन से निर्यात का प्रतिशत दिया गया है. निम्नलिखित तालिकाओं का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.  


Numerical Ability for SBI Clerk Prelims Exam 2018: 5th April 2018 (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_4.1



Q6. सभी वर्षों में महाराष्ट्र में चावल (मिलियन टन में) का अनुमानित औसत निर्यात क्या है?
(a) 140
(b) 146
(c) 152
(d) 158
(e) 162

Q7. पश्चिम बंगाल से चावल का कुल निर्यात, सभी वर्षों में पश्चिम बंगाल में कुल उत्पादन का कितना प्रतिशत है?
(a) 41
(b) 45
(c) 49
(d) 33
(e) 37

Q8. 2001 और 2005 में महाराष्ट्र से चावल का निर्यात, 2010 और 2015 में आंध्र प्रदेश में उत्पादन का कितना प्रतिशत है? (दशमलव के बाद दो अंक)
(a) 57.93
(b) 65.43
(c) 59.93
(d) 53.21
(e) 47.53

Q9. महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में चावल (मिलियन टन में) के औसत उत्पादन के बीच के अंतर का आधा भाग क्या है?
(a) 19.12875
(b) 38.2575
(c) 76.515
(d) 78.2135
(e) 57.2575

Q10. किस वर्ष में पश्चिम बंगाल से निर्यात सबसे अधिक था?
(a) 2001
(b) 2005
(c) 2010
(d) 2015
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता


Directions (Q.11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?


Q11. 35, 63, 99, 143, ?
(a) 175
(b) 185
(c) 195
(d) 205
(e) 155


Q12. 26, 105, 400, 1185, ?, 2355
(a) 2360
(b) 2350
(c) 2355
(d) 2340
(e) 2430


Q13. 83, 87, 183, 565, ?, 11461
(a) 2270
(b) 2275
(c) 2280
(d) 2290
(e) 2285


Q14. 7, 23, 55, 109, 191, ?
(a) 307
(b) 317
(c) 333
(d) 343
(e) 729


Q15. 81, 82, 42, 15, ?
(a) 3.75
(b) 4.75
(c) 5.75
(d) 5.25
(e) 6.75





Numerical Ability for SBI Clerk Prelims Exam 2018: 5th April 2018 (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_5.1     Numerical Ability for SBI Clerk Prelims Exam 2018: 5th April 2018 (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_6.1    
Numerical Ability for SBI Clerk Prelims Exam 2018: 5th April 2018 (In Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_7.1
     You may also like to Read: