Directions (1-5):निम्नलिखित ग्राफ को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
पांच विभिन्न शहरों में तीन विभिन्न फलों की कीमत(प्रति रूपये किग्रा में).
Q1. किस शहर में एक कि.ग्रा आम की और एक कि.ग्रा संतरे की कीमत के मध्य का अंतर दूसरा सबसे कम है?
(a) कानपुर
(b) भागलपुर या मुंबई
(c) इंदौर
(d) रायपुर
(e) कानपुर या रायपुर
Q2. कानपुर में एक किग्रा संतरे की कीमत मुंबई में दो कि.ग्रा चीकू के लगभग कितने प्रतिशत है?
(a) 66
(b) 24
(c) 28
(d) 33
(e) 58
Q3. सभी पांच शहरों में आम की कुल कीमत सभी पांच शहरों में संतरे की कुल कीमत से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 90%
(b) 82.5%
(c) 87.5%
(d) 75%
(e) 85%
Q4. रविंदर ने भागलपुर से 45कि.ग्रा चीकू खरीदे. दुकानदार ने उसे प्रति कि.ग्रा पर 4% की छूट दी. छूट के बाद उसने दुकानदार को कितनी राशि का भुगतान किया?
(a) 8,208रु
(b) 8,104रु
(c) 8340रु
(d) 8,550रु
(e) 8,410रु
Q5. रायपुर से 5/2 कि.ग्रा चीकू की कीमत और कानपुर से 3/2 कि.ग्रा आम की कीमत के मध्य का अनुपात क्या है?
(a) 3 : 2
(b) 2 : 3
(c) 5 : 11
(d) 4 : 9
(e) 5 : 3
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में I और II दो समीकरण दिए गए हैं. आपको दोनों समीकरणों को हल करना है और उत्तर देना है
(a) x ≥ y
(b) x ≤ y
(c) x < y
(d) x > y
(e) x और y के मध्य संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आना चाहिए?
Q11. 2, 13, 67, ?, 817, 1639
(a) 271
(b) 205
(c) 218
(d) 262
(e) 264
Q12. 1, 2, 6, 21, ?, 445, 2676
(a) 88
(b) 77
(c) 52
(d) 64
(e) 68
Q13. 8, 48, ?, 1320, 5940, 23760
(a) 260
(b) 264
(c) 254
(d) 256
(e) 246
Q14. 250000, 62500, 12500, 3125, 625, ?, 31.25
(a) 156.25
(b) 172.25
(c) 125
(d) 150
(e) 250
Q15. 588, 563, 540, 519, ?, 483, 468
(a) 500
(b) 496
(c) 494
(d) 490
(e) 480