Directions (Q1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान होना चाहिए?
Q1. (4530.11 का 29.989%) – (4599.99 का 22.04%) =?+ 125.99
(a) 289
(b) 296
(c) 278
(d) 221
(e) 323
Q2. 679.98 का 14.95% + 219.89 का 19.9% =?
(a) 116
(b) 146
(c) 165
(d) 176
(e) 85
Q3. 820.01 – 21 × 32.99 +? = 240
(a) 105
(b) 173
(c) 113
(d) 234
(e) 143
Q4. 8537.986 – 2416.005 – 221.996 =?
(a) 6500
(b) 5900
(c) 4300
(d) 3900
(e) 5050
Q5. 2489.99 ÷ 9.97 + 279.95 का 54.94% =?
(a) 373
(b) 445
(c) 507
(d) 302
(e) 403
Directions (Q.6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में, दो समीकरण I और II दिए गए हैं. आपको दोनों समीकरणों को हल करना होगा और उत्तर देना होगा:
(a) यदि x < y
(b) यदि x > y
(c) यदि x ≤ y
(d) यदि x ≥ y
(e) यदि x और y के बीच संबंध निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q6. I. x² – 9x + 18 = 0
II. 5y² – 22y + 24 = 0
Q7. I. 6x² + 11x + 5 = 0
II. 2y² + 5y + 3 = 0
Q8. I. x² + 10x + 24 = 0
II. y² – √625=0
Q9. I. 10x² + 11x + 1 = 0
II. 15y² + 8y + 1 = 0
Q10. I.15x² – 11x + 2 = 0
II. 10y² – 9y + 2 = 0
Q11. यदि एक आयताकार दीवार के आयाम में 4 मीटर की वृद्धि होती है तो इसका अनुपात 4: 3 हो जाता हैं और यदि 4 मीटर कम कर दिया जाता है, तो इसका अनुपात 2: 1 हो जाता हैं. कमरे का आयाम क्या हैं?
(a) 6 मीटर और 4 मीटर
(b) 12 मीटर और 8 मीटर
(c) 16 मीटर और 12 मीटर
(d) 24 मीटर और 16 मीटर
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. A, B की तुलना में 30% अधिक कुशल है.A एक कार्य को 23 दिनों में पूरा कर सकता है. वे एक साथ कार्य करते हुए समान कार्य को कितने समय में पूरा करेंगे ?
(a) 11 दिन
(b) 13 दिन
(c) 20 3/17 दिन
(d) 9 दिन
(e) 15 दिन
Q13. 12 व्यक्ति एक कार्य को 18 दिनों में पूरा कर सकते हैं. कार्य शुरू करने के छह दिन बाद, 4 व्यक्ति उनके साथ शामिल हो जाते है. शेष कार्य को पूरा करने में कितना समय लगेगा?
(a) 10 दिन
(b) 12 दिन
(c) 15 दिन
(d) 9 दिन
(e) 8 दिन
Q14. 12 पुरुष और 16 लड़के एक कार्य को 5 दिन में पूरा कर सकते हैं, 13 पुरुष और 24 लड़के इसे 4 दिनों में पूरा कर सकते हैं. तो एक पुरुष और लडके के दैनिक कार्य का अनुपात ज्ञात कीजिये?
(a) 2 : 1
(b) 3 : 1
(c) 3 : 2
(d) 5 : 4
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. एक टैंक को एक नल द्वारा भरे जाने में 6 घंटे का समय लगता हैं लेकिन एक रिसाव के कारण, इसमें 2 घंटे अधिक लगते है. रिसाव के कारण भरे हुए को खाली होने में कितना समय लगेगा?
(a) 20 घंटे
(b) 24 घंटे
(c) 26 घंटे
(d) इनमे से कोई नहीं
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता