Q1. A, B और C एक कार्य को क्रमश: 12, 18 और 24 दिन में पूरा कर सकते हैं, वे एकसाथ कार्य करते हैं, A, 4 दिन बाद कार्य करना बंद कर देता है और B कार्य पूरा करने से 2 दिन पहले कार्य छोड़ देता है. कार्य कितने दिन में पूरा होगा?
(a) 12 दिन
(b) 14 दिन
(c) 16 दिन
(d) 8 दिन
(e)10 दिन
Q2. सोने के तीन ढेरों का वजन 5 : 6 : 7 के अनुपात में है. पहले दो को कितने भिन्न में बढ़ाना चाहिए ताकि भार का अनुपात बदलकर 7 : 6 : 5 हो जाए?
(a) 24/25,2/5
(b) 48/50,4/5
(c) 48/50,3/5
(d) 24/25,3/7
(e)इनमें से कोई नहीं
Q3. सुमित, मोहित को 5% प्रतिवर्ष के साधारण ब्याज पर कुछ राशि उधार देता है. मोहित उसी दिन बिरजू को पूरी राशि 8 1/2% प्रति वर्ष पर उधार देता है. एक वर्ष बाद इस हस्तांतरण में मोहित 350रूपये का लाभ अर्जित करता है. सुमित द्वारा मोहित को दी गई राशि ज्ञात कीजिये.
(a) 10000 रूपये
(b) 9000 रूपये
(c) 10200 रूपये
(d) 8000 रूपये
(e) 12000 रूपये
Q4. एक ऑटोमोबाइल फाइनेंसर साधारण ब्याज पर पैसा उधार देने का दावा करता है किंतु मूलधन की गणना करने के लिए वह प्रत्येक प्रत्येक छ: महीने ब्याज शामिल करता है. यदि वह 10% ब्याज दर लगा रहा है तो प्रभावी ब्याज दर है:
(a) 10%
(b) 10.25%
(c) 10.5%
(d) 10.35%
(e) 12.5%
Q5. A और B की आयु का अनुपात 4 : 5 है. यदि B की वर्तमान आयु अब से 5 वर्ष बाद A की आयु के मध्य का अंतर 3 वर्ष है, तो A और B की वर्तमान आयु का योग कितना है?
(a) 68 वर्ष
(b) 72 वर्ष
(c) 76 वर्ष
(d) 64 वर्ष
(e) 56 वर्ष
Directions (6-10): निम्नलिखित ग्राफ को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
Q6. वर्ष 2014 में पिछले वर्ष की तुलना में कंपनी Q के लाभ में प्रतिशत वृद्धि कितनी थी?
(a) 2 %
(b) 10%
(c) 20%
(d) 14%
(e) 16%
Q7. पिछले वर्ष की तुलना में 2011 में कंपनी R के लाभ में अनुमानित प्रतिशत वृद्धि कितनी थी?
(a) 14 %
(b) 21%
(c) 8%
(d) 26%
(e) 19%
Q8. यदि वर्ष 2010 में कंपनी P द्वारा अर्जित लाभ 2,65,000रु था, तो वर्ष 2012 में इसका लाभ कितना था?
(a) 6,21,560 रूपये
(b) 4,68,290 रूपये
(c) 7,05,211 रूपये
(d) 5,00,850 रूपये
(e) 5,21,660 रूपये
Q10. ग्राफ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) कंपनी P को वर्ष 2010 में हानि हुई थी
(b) वर्ष 2012 और 2013 में कंपनी Q द्वारा अर्जित लाभ की राशि समान है
(c) कंपनी R ने अन्य वर्ष की तुलना में वर्ष 2014 में उच्चतम लाभ अर्जित किया था
(d) वर्ष 2010 में कंपनी P द्वारा अर्जित लाभ उस वर्ष में कंपनी R द्वारा अर्जित लाभ से कम है
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (Q.11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में दो समीकरण दिए गए हैं. समीकरणों को हल कीजिये और उत्तर दीजिये:
(a) यदि x<y
(b) यदि x>y
(c) यदि x≤y
(d) यदि x≥y
(e) यदि x=y या इनके मध्य कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता