Latest Hindi Banking jobs   »   Numerical Ability for SBI Clerk Prelims...

Numerical Ability for SBI Clerk Prelims Exam 2018 in Hindi

प्रिय छात्रों,

Numerical Ability for SBI Clerk Prelims Exam 2018 (Data Interpretation)
Numerical Ability for SBI Clerk Prelims 2018
संख्यात्मक क्षमता खंड बैंकिंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को काफी परेशान करता है. चूंकि प्रत्येक दूसरे अनुभाग का स्तर केवल जटिल और जटिल होता जा रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खंड भी आपको कठिनाई देगा. इस खंड में पूछे गये प्रश्न गणनात्मक और बहुत समय लेने वाले हैं. लेकिन एक बार उचित रणनीति, गति और सटीकता से प्रयास करने के बाद, यह खंड आपको परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करा सकता है. निम्नलिखित नवीनतम पैटर्न के Numerical Ability के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता करने के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता की क्विज़ प्रदान की गयी है।.

Directions (1-5): निम्नलिखित तालिका में 5 अलग-अलग वर्षो में 5 अलग-अलग राज्यों से AIEEE परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या के बारे में जानकारी उपलब्ध है. तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर दें.

Numerical Ability for SBI Clerk Prelims Exam 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q1. असम से वर्ष 2008 और 2011 में AIEEE  के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की औसत संख्या और गुजरात से वर्ष 2007 और 2011 में AIEEE  के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की औसत संख्या के बीच कितना अंतर है?
(a) 45
(b) 55
(c) 65
(d) 90
(e) 35

Q2. असम से 2009 में AIEEE के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या पंजाब से वर्ष 2009 और 2010 में AIEEE के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 800/17%
(b) 800/13%
(c) 400/17%
(d) 500/13%
(e) 900/17%

Q3. पिछले वर्ष की तुलना में 2010 में AIEEE के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की कुल संख्या में वृद्धि ज्ञात कीजिये?
(a) 160
(b) 120
(c) 180
(d) 100
(e) 140

Q4.  यदि ओडिशा से सभी पांच वर्षो में AIEEE के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की कुल संख्या में से 20 प्रतिशत ओडिशा छोड़ कर हरियाणा में प्रवेश कर लेते है, तो हरियाणा से नई AIEEE के लिए आवेदन करने वाले नए छात्रों की संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 4698
(b) 4688
(c) 4678
(d) 4628
(e) 4668

Q5. यदि ओडिशा से AIEEE के लिए आवेदन करने वाले पुरुषों और महिलाओं की संख्या का अनुपात 2: 3 है, तो पुरुषों और महिलाओं की संख्या ज्ञात कीजिये जिन्होंने वर्ष 2011 में ओडिशा से AIEEE के लिए आवेदन किया है.
(a) 360,540
(b)1776, 2664
(c) 2000, 3000
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(e) इनमे से कोई नहीं

Q6. कार डीलरशिप की औसत बिक्री प्रति सप्ताह 15 कार है. एक प्रचार योजना के बाद, औसत बिक्री प्रति सप्ताह 21 कार तक बढ़ जाती है. कारों की बिक्री में प्रतिशत बढ़त ज्ञात कीजिये:
(a) 40%
(b) 140%
(c) 42 6/7%
(d) 39.33%
(e) 45%

Q7. एक रूम एयर कंडीशनर और एक आटोमेटिक वॉशिंग मशीन की कीमत का अनुपात 3: 2 है. वॉशिंग मशीन की कीमत कितनी होगी, यदि इसकी लागत एयर कंडीशनर से 6000 रूपये कम है?
(a) 18000 रूपये
(b) 10000 रूपये
(c) 12000 रूपये
(d) 6000 रूपये
(e) 16000 रूपये

Q8. एक प्रॉपर्टी डीलर 6,30,000 रुपये में एक घर बेचता है और सौदे में 5% का लाभा अर्जित करता है. यदि वह इसे 5,00,000 रूपये में बेचता, तो उसे कितनी प्रतिशत लाभ या हानि होती?
(a) 15% हानि
(b) 15% लाभ
(c) 16 2/3% लाभ
(d) 16 2/3% हानि
(e) 14 2/7% हानि

Q9. A और B एक कार्य को एक साथ 30 दिनों में पूरा कर सकते हैं. A और B 16 दिनों तक कार्य करते है और शेष कार्य को B 28 दिनों में अकेले पूरा करता है. B पूरे कार्य को अकेले पूरा करने में कितना समय लेता?
(a) 24 दिन
(b) 10 दिन
(c) 32 दिन
(d) 60 दिन
(e) 45 दिन

Q10. A, B और C तीन नल एक रैंक को क्रमशः 12, 15 और 20 घंटे में भर सकते हैं. यदि A को पुरे समय के लिए खोला जाता है और B और C को वैकप्लिक रूप से एक एक घंटे के लिए खोला जाता हैं, टैंक को भरने में कितना समय लगेगा?
(a) 6 घंटे
(b) 7 घंटे
(c) 5 घंटे
(d) 8 घंटे
(e) 4 घंटे

Q11. यदि एक ट्रेन 40 किमी/घंटा की गति से चलती है, तो यह अपने गंतव्य स्थान पर 11 मिनट देर से पहुंचती है, लेकिन यदि यह 50 किमी/घंटा की गति से चलती है, तो यह अपने गंतव्य स्थान पर केवल 5 मिनट देर से पहुंचती है. अपनी यात्रा पूरी करने के लिए ट्रेन द्वारा लिया गया सही समय कितना है?
(a) 13 मिनट
(b) 15 मिनट
(c) 19 मिनट
(d) 21 मिनट
(e) 16 मिनट

Q12. तीन पात्र में क्रमशः 6: 1, 5: 2 और 3: 1 के अनुपात में दूध और पानी के मिश्रण की बराबर मात्रा हैं. यदि सभी मिश्रण एक साथ मिलाए जाते हैं, तो अंतिम मिश्रण में दूध का पानी से अनुपात कितना होगा?
(a) 64 : 65
(b) 65 : 64
(c) 19 : 65
(d) 65 : 19
(e) 65:23

Q13. 1 वर्ष पहले, एक माता की आयु उसके पुत्र की आयु की 4 गुना है. 6 वर्ष बाद, उसकी आयु उसके पुत्र की आयु के दोगुने से 5 वर्ष अधिक हो जाती है. माता और पुत्र की वर्तमान आयु का अनुपात कितना होगा?
(a) 13 : 12
(b) 3 : 1
(c) 11 : 3
(d) 25 : 7
(e) 7:25

Q14. एक व्यक्ति ने अपनी पूंजी को अपने पुत्रों A और B के बीच इस प्रकार बांटता है कि A को 15% प्रति वर्ष की दर से 3 वर्ष में प्राप्त ब्याज B को 12% प्रतिवर्ष की दर से 5 वर्ष में प्राप्त ब्याज का दोगुना होता है. उनके हिस्से को किस अनुपात में बांटा ज्ञात था?
(a) 2/3
(b) 8/3
(c) 3/8
(d) 3/2
(e) 8/5

Q15. 8 लड़कों और 4 लड़कियों वाले 12 छात्रों के एक समूह से 5 छात्रों की एक समिति बनाई जाती है. समिति का गठन कितने प्रकार से किया जा सकता है यदि इसमें ठीक 3 लड़के और 2 लड़कियां हैं?
(a) 436
(b) 336
(c) 548
(d) 256
(e) 326


Numerical Ability for SBI Clerk Prelims Exam 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1Numerical Ability for SBI Clerk Prelims Exam 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
You may also like to Read:
Numerical Ability for SBI Clerk Prelims Exam 2018 in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1