Latest Hindi Banking jobs   »   NPS Trust Exam 2021: एनपीएस ट्रस्ट...

NPS Trust Exam 2021: एनपीएस ट्रस्ट परीक्षा 2021 के लिए लास्ट मिनट टिप्स (Last Minute Tips)

NPS Trust Exam 2021: एनपीएस ट्रस्ट परीक्षा 2021 के लिए लास्ट मिनट टिप्स (Last Minute Tips) | Latest Hindi Banking jobs_3.1


NPS Trust Exam 2021:
 नेशनल पेंशन सिस्टम ट्रस्ट ( National Pension System trust ) कल यानी 20 मार्च 2021 को एनपीएस ट्रस्ट (NPS trust) में अधिकारी ग्रेड बी (प्रबंधक) और अधिकारी ग्रेड ए (सहायक प्रबंधक) के पद पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित कर रहा है। NPS trust में अधिकारी ग्रेड बी (प्रबंधक) और अधिकारी ग्रेड ए (सहायक प्रबंधक) के पद के लिए रिक्तियां जारी की हैं, इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे सभी उम्मीदवारों को हमारी पूरी ADDA247 टीम शुभकामनाएं देती है। आप अपनी परीक्षा में अपना बेस्ट परफोर्मेंस देकर अपने सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के मौके को हाथ से न जाने दें । 


हम आशा करते हैं कि आप सभी ने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिए होंगे और आप सभी को परीक्षा केंद्र में जाने के लिए ज़रूरी डोक्युमेन्ट्स रख लिए होंगे। हम आपसे एक मूल पहचान पत्र (original identity proof) ले जाने का आग्रह करते हैं। किसी misplacement  के मामले में एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त कॉपी ले जाएं।
  




  • NPS Trust Exam 2021 परीक्षा के लिए टिप्स  (Last Minute Tips)

  1. आवश्यक सभी तैयारी अब पूरी हो चुकी है, इसलिए कुछ भी नया सीखने की कोशिश न करें।
  2. अपने आप पर विश्वास रखें क्योंकि परीक्षा के दौरान आपको ध्यान में रखना सबसे महत्वपूर्ण है।
  3. उचित आराम करें, एक अच्छी नींद लें और एक ताज़ा और सुकून भरे मन के साथ कल उठें।
  4. बाहर जाने से पहले कुछ खाएं, ताकि परीक्षा के दौरान आपका खाली पेट आपको विचलित न करे।
  5. अगर आपने एडमिट कार्ड अभी तक डाउनलोड नहीं किया है तो अभी करें व प्रिंटआउट भी निकाल लें।
  6. एडमिट कार्ड के निर्देशों को बहुत ध्यान से पढ़ें और इसके नियम का पालन करें।
  7. अपनी स्टेशनरी तैयार रखें।
  8. रिपोर्टिंग समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुँचें।
  9. शांत रहें और यदि परीक्षा के दिन 5-10 मिनट का समय मिले तो मैडिटेशन करें।


                    रिवीजन टिप्स :

                    • रिवीजन इतना होना चाहिए कि आपके दिमाग में सब कुछ ताजा रहे और आप परीक्षा के दौरान चीजों को आसानी से याद कर पाएं.
                    • कुछ भी नया न करें क्योंकि यह आपको उन चीजों के साथ भ्रमित करेगा जो आपने अब तक रिवाइस की हैं.
                    • जो भी आपने अभ्यास किया है, उसे रिवाइस करें. सभी सूत्रों को रिवाइस करें.
                    • आपकी मूल बातें स्पष्ट होनी चाहिए. यदि आप शोर्ट ट्रिक का प्रयोग करना नहीं जानते तो उनका अभ्यास न करें, आप जिस प्रकार प्रश्न का बेहतर प्रयास कर सकते हैं उसी प्रकार उसे हल करें.

                      NPS Trust Officer Grade A and Officer Grade B: Exam Pattern for Phase I:


                      S. No. 

                      Subjects

                      No. Of Questions

                      Maximum Marks

                      Duration (in minutes)

                       

                      English

                      40

                      40

                      35

                       

                      Reasoning

                      40

                      50

                      35

                       

                      General Awareness + Financial Awareness Sector

                      40

                      40

                      25

                       

                      Computer Awareness

                      40

                      40

                      25

                       

                      Quantitative Aptitude

                      30

                      30

                      30

                      Total

                      190

                      200

                      150


                      प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 marks की negative marking की जायेगी. 


                      adda247

                    NPS Trust Exam 2021: एनपीएस ट्रस्ट परीक्षा 2021 के लिए लास्ट मिनट टिप्स (Last Minute Tips) | Latest Hindi Banking jobs_5.1