Adda247 अपने सभी उम्मीदवारों के एक नई करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ की शुरुआत की है, इस सीरीज़ में, रोज़ाना (daily basis) पर Candidates को महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स के टॉपिक्स में किसी एक टॉपिक के बारे में Detailed information दी जाएगी, जिससे न केवल उनकी जनरल अवेयरनेस में सुधार होगा, बल्कि परीक्षा में उम्मीदवार कर्रेंट अफेयर्स विषय से पूछे जाने वाले सवाल का जवाब Confident के साथ दे सकेगे.
इसी कड़ी में आज का हमारा करेंट अफेयर्स टॉपिक है- NPCI ने क्रिप्टो करेंसी पर प्रतिबन्ध लगाने से इंकार किया (NPCI Refused To Ban Crypto Currencies)– करेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज. यदि आप किसी Government Bank Job में जाना चाहते है तो ये बहुत ही जरुरी हो जाता है कि आपको करेंट अफेयर्स की अच्छी Knowledge हो.
NPCI (National Payments Corporation of India) refused to ban Cryptocurrencies
नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) ने क्रिप्टो करेंसी ट्रेड के लिए लेनदेन पर प्रतिबन्ध लगाने से इंकार कर दिया है। NPCI ने बैंकों को अपने सम्बंधित कानूनी तथा अनुपालन विभागों की सलाह पर निर्णय लेने का निर्देश दिया है।
NPCI द्वारा लिया गया ये निर्णय इसलिए जरूरी है क्योंकि कई प्रमुख बैंक धीरे-धीरे क्रिप्टो करेंसी का लेनदेन कम कर रहे हैं। पेमेंट गेटवे ऑपरेटरों से उन व्यापारियों को ब्लैकलिस्ट करने के लिए कहा गया है जो आधा दर्जन स्थानीय बैंकों द्वारा क्रिप्टो करेंसी के लेनदेन में शामिल हैं। इन बैंकों ने क्रिप्टो करेंसी के लेनदेन के लिए ग्राहकों को नेट बैंकिंग तथा UPI जैसी ऑनलाइन फण्ड ट्रांसफर सुविधाओं को भी बंद कर दिया है। NPCI का यह निर्णय सर्वोच्च न्यायालय के मार्च 2020 में लिए गए एक निर्णय पर आधारित है जब न्यायालय ने भारतीय रिज़र्व बैंक के अप्रैल 2018 के निर्देश को प्रतिबंधित करते हुए बैंकों और फाइनेंस कंपनियों को वर्चुअल मुद्रा तथा सुविधा प्रदान करने के लिए सेवाएँ देने से प्रतिबंधित कर दिया था। RBI ने अब तक सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को मानने के निर्देश नहीं दिए हैं क्योंकि NPCI ने अभी तक क्रिप्टो करेंसी को प्रतिबंधित नहीं किया है।
कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, प्रत्येक बैंक RBI के द्वारा सौंपे गए वरिष्ठ पर्यवेक्षक प्रबंधक (SSM) से अपने जोखिम मूल्यांकन और प्रतिक्रिया के आधार पर निर्णय ले रहा है। यदि बैंक क्रिप्टो एक्सचेंज को NEFT/RTGS विरोधी पार्टी के रूप में ब्लॉक करेंगे या ज्यादा से ज्यादा बैंक क्रिप्टो लेनदेन को बंद करेंगे तो मौजूदा क्रिप्टो धारकों को अपनी डिजिटल संपत्ति बेचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
क्रिप्टो करेंसी- क्रिप्टो करेंसी एक ऐसी डिजिटल करेंसी है जिसे विनिमय (exchange) के माध्यम से काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
- यह पहले केवल बिटकॉइन के रूप में विकेंद्रीकृत क्रिप्टो करेंसी थी जिसे Satoshi Nakamoto द्वारा बनाया गया था।
- 5 अप्रैल, 2021 को क्रिप्टो करेंसी का कुल मार्केट कैपिटल 2 ट्रिलियन USD है।
भारत का राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के बारे में-
स्थापना- 2008
मुख्यालय- मुंबई
अध्यक्ष- विश्वमोहन महापात्रा
प्रबंध निदेशक- दिलीप अस्बे
- करेंट अफेयर्स अप्रैल 2021 के वन-लाइनर्स प्रश्न और उत्तर (भाग-2) : Download PDF in Hindi
- वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 26 अप्रैल से 02 मई 2021 तक | Download PDF
- करेंट अफेयर्स अप्रैल 2021 के वन-लाइनर्स प्रश्न और उत्तर (भाग-1) : Download PDF in Hindi
- The Hindu Review April 2021 in Hindi : हिन्दू रिव्यू अप्रैल 2021, Download Hindi PDF