प्रिय पाठको,
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
Direction(1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
एक निश्चित कूट भाषा में,
“Each boy have toy “ को “ sx tz fc nz” लिखा गया है
“life is not easy” को “ cx bt zt lx” लिखा गया है
“ music is toy and” को “ fc mo zt pa” और लिखा गया है
“each music have easy” को “ sx nz cx pa” लिखा गया है
Q1. “have” के लिए क्या कोड दिया गया है?
(a) fc
(b) sx या nz
(c) nz
(d) sx
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q2. “easy” के लिए क्या कोड दिया गया है?
(a) bt
(b) cx
(c) zt
(d) lx
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q3. “life” के लिए क्या कोड दिया गया है?
(a) bt
(b) cx
(c) zt
(d) lx
(e) bt/lx
Q4. “tz” को किस प्रकार लिखा जा सकता है?
(a) toy
(b) have
(c) boy
(d) each
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. “and” को किस प्रकार लिखा जा सकता है?
(a) zt
(b) mo
(c) fc
(d) pa
(e) इनमे से कोई नहीं.
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये –
A, B, C, D, E, F, G और H आठ व्यक्ति एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे है इनमे से कुछ का मुख मेज के केंद्र की ओर है जबकि कुछ का मुख केंद्र की विपरीत दिशा की ओर है.
A, H के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. दो व्यक्ति A और C के मध्य बैठे है. G, C के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. B, F के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. B, G के आसन्न नहीं बैठा है. F के दोनों निकटतम पडोसीयों का मुख F की समान दिशा की ओर है( समान दिशा से तात्पर्य है यदि F का मुख केंद्र की ओर है तो F के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख केद्र की ओर होगा और इसी प्रकार). C के निकटतम पड़ोसियों का मुख विपरीत दिशा की ओर है (विपरीत दिशा से तात्पर्य है यदि C के एक पडोसी का केंद्र की ओर है तो दुसरे पडोसी का मुख विपरीत दिशा में होगा और इसी प्रकार). B का मुख D की ओर है. E, D के ठीक दायें स्थित है.
Q6. कितने व्यक्तियों का मुख केंद्र की विपरीत दिशा में है?
(a) छ:
(b) चार
(c) दो
(d) पांच
(e) तीन
Q7. निम्नलिखित में से कौन H के ठीक बायें बैठा है?
(a) G
(b) A
(c) F
(d) B
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. कितने व्यक्ति H और F के मध्य बैठे है, जब H के बायें से गिनना शुरू करते है?
(a) चार
(b) दो
(c) तीन
(d) चार से अधिक
(e) कोई नहीं
Q9. C के विपरीत कौन बैठा है?
(a) B
(b) A
(c) F
(d) G
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. C के सन्दर्भ में G का स्थान कौन सा है?
(a) बायें से चौथा
(b) दायें से तीसरा
(c) बायें से दूसरा
(d) दायें से दूसरा
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में, चिन्ह &,#,%,$ और * का प्रयोग विभिन्न अर्थो में किया गया है-
‘P#Q’ का अर्थ ‘P, Q से न तो बड़ा है न ही बराबर है’
‘P*Q’ का अर्थ ‘P, Q से न तो बराबर है न ही छोटा है’
‘P%Q’ का अर्थ ‘P, Q से न तो छोटा है न ही बड़ा है’
‘P$Q’ का अर्थ ‘P, Q से छोटा नहीं है’
‘P&Q’ का अर्थ ‘P, Q से बड़ा नहीं है’
अब नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दिए गए कथन को आपको सत्य मानना है, ज्ञात कीजिये कि तीन निष्कर्षो I, II और III में से कौन निश्चित रूप से सत्य है आपका उत्तर इसी के अनुसार होगा.
Q11. कथन: R&D, D*W, B$W
निष्कर्ष:
I. W#R
II. B*D
III.W$R
(a) कोई भी सत्य नहीं है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल III सत्य है
(d) या तो I या III सत्य है
(e) सभी सत्य है
Q12. कथन: H$V, V%M, K*M
निष्कर्ष:
I. K*V
II. M&H
III.H*K
(a) केवल I और III सत्य है
(b) केवल II और III सत्य है
(c) केवल I और II सत्य है
(d) सभी सत्य है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. कथन: K#T, T$B, B&F
निष्कर्ष:
I. F $ T
II. K # B
III.T $ K
(a) कोई भी सत्य नहीं है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल I और II सत्य है
(d) केवल II और III सत्य है
(e) सभी सत्य है
Q14. कथन: Z#F, R&F, D*R
निष्कर्ष:
I. Z#R
II. F#D
III.D*Z
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल III सत्य है
(d) या तो I या III सत्य है
(e) सभी सत्य है
Q15. कथन: M*R, R%D, D&N
निष्कर्ष:
I. M*N
II.N$R
III.M*D
(a) केवल I और II सत्य है
(b) केवल II और III सत्य है
(c) केवल I और III सत्य है
(d) सभी सत्य है
(e) इनमे से कोई नहीं
You May also like to Read: