Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class Reasoning Questions in Hindi...

Night Class Reasoning Questions in Hindi for IBPS RRB and IBPS PO 2017

प्रिय पाठकों, 
New-Pattern-Reasoning-Questions-for-RRB-PO-Exam
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. और उसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु हम 47 दिन के स्टडी प्लान के अनुसार आपको Seating Arrangement प्रश्न उपलब्ध करा रहे हैं. IBPS PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये –


P, Q, R, S, U, V और W सात छात्र हैं जो सोमवार से शुरू होने वाले एक ही सप्ताह के अलग-अलग दिन के कोचिंग क्लास में जाते हैं. केवल एक छात्र एक दिन में कोचिंग क्लास में जाता है.
P गुरुवार के बाद कोचिंग कक्षा जाता है. Two students go to coaching class between P और Q के मध्य दो विद्यार्थी कोचिंग जाते हैं. Q और V के मध्य एक विद्यार्थी कोचिंग जाता है. W के बाद कोई भी कोचिंग नहीं जाता है. दो विद्यार्थियों से अधिक विद्यार्थी W और R के मध्य कोचिंग जाते हैं. R और S के मध्य केवल एक विद्यार्थी कोचिंग कक्षा जाता है. S सप्ताह के पहले दिन कोचिंग नहीं जाता है. U, P के ठीक पहले या ठीक बाद में कोचिंग नहीं जाता है.

Q1.  निम्नलिखित में से कौन मंगलवार को कोचिंग जाता है?
(a) Q
(b) R
(c) U
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन Q के ठीक बाद कोचिंग जाता है?
(a) V
(b) R
(c) U
(d) S
(e) P

Q3. S और V के मध्य कितने विद्यार्थी कोचिंग जाते हैं?
(a) चार
(b) दो
(c) तीन
(d) चार से अधिक
(e) कोई नहीं

Q4.  निम्नलिखित में से कौन शुक्रवार को कोचिंग जाता है?
(a) Q
(b)V
(c) P
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से कौन V के ठीक पहले कोचिंग जाता है?
(a) U
(b) Q
(c) R
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
M, N, O, P, W, X, Y और Z आठ मित्र हैं जो एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे हैं जिनमें से कुछ का मुख केंद्र की ओर है जबकि कुछ का मुख केंद्र से विपरीत ओर है. 
M, Z के बाएं से दुसरे स्थान पर बैठा है. M और O के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. Y, O के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. N, X के दायें से दुसरे स्थान पर बैठ है. N, Y के आसन्न नहीं बैठा है. X के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख X के समान दिशा की ओर है ( समान दिशा का अर्थ है यदि X का मुख केंद्र की ओर है तो X के दोनों निकटतम पडोसी का मुख केंद्र की ओर होगा और इसके विपरीत). O के निकटतम पडोसी का मुख विपरीत दिशा की ओर है (विपरीत दिशा का अर्थ है यदि O के एक पडोसी का मुख केंद्र की ओर है तो दुसरे का मुख केंद्र के बाहर की ओर होगा या इसके विपरीत). N और P का मुख एकदूसरे के सामने है. W, P के ठीक दायें बैठा है.

Q6.  निम्नलिखित में से कौन Z के विपरीत बैठा है?
(a) P
(b) W
(c) Y
(d) X
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित में से कौन Z के ठीक बाएं बैठा है?
(a) Y
(b) M
(c) X
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. Z के बाएं से गिनने पर Z और X के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) चार
(b) दो
(c) तीन
(d) चार से अधिक
(e) कोई नहीं

Q9. O के विपरीत कौन बैठा है?
(a) N
(b) M
(c) X
(d) Y
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. O के सन्दर्भ में Y का स्थान क्या है?
(a) बाएं से चौथा
(b) दायें से तीसरा
(c) बाएं से दूसरा
(d) दायें से दूसरा
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): नीचे दिए गये प्रश्नों में, चिन्ह @,#,%,$ और © को विभिन्न अर्थों के साथ दिया गया है जैसा की नीचे दर्शाया गया है –


‘P#Q’ का अर्थ ‘P न तो Q से बड़ा न ही उसके बराबर है’
‘P©Q’ का अर्थ ‘P न तो Q के बराबर न ही उस से छोटा है’
‘P%Q’ का अर्थ ‘P न तो Q से छोटा न ही उस से बड़ा है’
‘P$Q’ का अर्थ ‘P, Q से छोटा नहीं है’
‘P@Q’ का अर्थ ‘P, Q से बड़ा नहीं है’
अब नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए ज्ञात कीजिये की कौन से तीन निष्कर्ष I, II, और III निश्चित रूप से सत्य हैं.

Q11. कथन: R@D, D©W, B$W
निष्कर्ष:
I. W#R
II. B©D
III.W$R
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल III सत्य है
(d) या तो I या III सत्य है
(e) सभी सत्य है

Q12. कथन: H$V, V%M, K©M
निष्कर्ष:
I. K©V
II. M@H
III.H©K
(a) केवल I और III सत्य हैं
(b) केवल II और III सत्य हैं
(c) केवल I और II सत्य हैं
(d) सभी सत्य है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. कथन: K#T, T$B, B@F
निष्कर्ष:
I. F $ T
II. K # B
III.T $ K
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल I और II सत्य हैं (d) केवल II और III सत्य हैं
(e) सभी सत्य है


Q14. कथन: Z#F, R@F, D©R
निष्कर्ष:
I. Z#R
II. F#D
III.D©Z
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल III सत्य है
(d) या तो I या III सत्य है
(e) सभी सत्य है

Q15. कथन: M©R, R%D, D@N
निष्कर्ष: 
I. M©N
II.N$R
III.M©D
(a) केवल I और II सत्य हैं
(b) केवल II और III सत्य हैं
(c) केवल I और III सत्य हैं
(d)  सभी सत्य है
(e) इनमें से कोई नहीं

यहाँ भी देखें: