प्रिय पाठको,
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
नौ व्यक्ति अर्थात A, B, C, D, E, F, G, H और I समान ईमारत के अलग-अलग 9 तल पर रहते है. इस ईमारत का के सबसे नीचे के तल की संख्या 1 है, और इस से उपर के तल की संख्या 2 है और इसी प्रकार. यह सभी अलग-अलग ब्रांड पसंद करते है अर्थात लीवाईस, वुडलैंड, जारा, नाइके, डीजल, गुच्ची, एडिडास, पुमा और ली.
वह व्यक्ति जो एडिडास पसंद करता है, D के उपर तल पर रहता है. वह व्यक्ति जो लीवाईस पसंद करता है विषम संख्या वाले तल पर रहता है परन्तु चौथे तल के उपर रहता है. G, चौथे तल पर रहता है. F को एडिडास और नाइके पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जो नाइके पसंद करता है उस तल पर रहता है, जो H के रहने वाले तल के ठीक उपर स्थित है. यहाँ तीन व्यक्ति, लीवाईस पसंद करने वाले व्यक्ति और H के मध्य रहते है. वह व्यक्ति जो गुच्ची पसंद करता है, तीसरे तल पर रहता है और H को गुच्ची पसंद नहीं है. A, ली पसंद करने वाले व्यक्ति के तल के ठीक नीचे तल पर रहता है. B, E के तल के उपर तल पर रहता है परन्तु E को नाइके पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसे एडिडास पसंद है वह या तो सबसे उपर के तल पर रहता है या सबसे नीचे के तल पर रहता है. F को ली पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसे पुमा पसंद है, वुडलैंड पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक उपर रहता है. D, G के ठीक नीचे रहता है. यहाँ दो तल, एडिडास पसंद करने वाले व्यक्ति और ली पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य स्थित है. वह व्यक्ति जिसे डीजल पसंद है, D के नीचे रहता है. यहाँ C और H के मध्य पांच तल स्थित है.
Q1. निम्नलिखित में से किसे जारा पसंद है?
(a) D
(b) E
(c) G
(d) B
(e) H
Q2. कितने तल G और I के मध्य स्थित है?
(a) एक
(b) तीन
(c) पांच
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से किसे वुडलैंड पसंद है?
(a) B
(b) C
(c) D
(d) I
(e) G
Q4. F किस तल पर रहता है?
(a) 7वें
(b) 6 वें
(c) 5 वें
(d) 9 वें
(e) 8 वें
Q5. E को कौन सा ब्रांड पसंद है?
(a) ली
(b) नाइके
(c) जारा
(d) डीजल
(e) पुमा
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गए है जिनका अनुसरण चार निष्कर्षो I, II, III और IV द्वारा किया जाता है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको कथन को सत्य मानना है. सभी निष्कर्षो का अध्ययन कीजिये और निर्धारित कीजिये कि कौन सा निष्कर्ष तर्कपूर्ण रूप से अनुसरण नहीं करता है.
Q6.
कथन: कोई A, B नहीं है. कोई B, M नहीं है. कुछ D, M है. कोई A, D नहीं है.
निष्कर्ष:
(i) कुछ M जोकि D है B हो सकते है
(ii) कुछ A, B नहीं है
(iii) कुछ D, B नहीं है
(a) केवल (i) अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल (i) और (ii) अनुसरण नहीं करता है
(c) केवल (ii) और (iii) अनुसरण नहीं करता है
(d) केवल (iii) अनुसरण नहीं करता है
(e) केवल (ii) अनुसरण नहीं करता है
Q7.
कथन: कुछ P, Q है. कोई Q, R नहीं है. सभी P और Q, S है.
निष्कर्ष:
(i) कुछ P, S नहीं है
(ii) सभी P, R हो सकते है
(iii) सभी R, S हो सकते है
(a) केवल (i) अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल (i) और (ii) अनुसरण नहीं करता है
(c) केवल (ii) और (iii) अनुसरण नहीं करता है
(d) केवल (iii) अनुसरण नहीं करता है
(e) केवल (ii) अनुसरण नहीं करता है
Q8.
कथन: कोई J, K नहीं है. कुछ K, L है. सभी L, M है
निष्कर्ष:
(i) कुछ K, J है
(ii) कुछ L, J नहीं है
(iii) कुछ M, J नहीं है
(a) इनमे से कोई नहीं
(b) केवल (i) और (ii) अनुसरण नहीं करता है
(c) केवल (ii) और (iii) अनुसरण नहीं करता है
(d) केवल (iii) अनुसरण नहीं करता है
(e) केवल (ii) अनुसरण नहीं करता है
Q9.
कथन: कुछ W, X है. कुछ Y, X है. सभी X और Y, Z है. कुछ Y, A है.
निष्कर्ष:
(i) कुछ A, W हो सकते है
(ii) कुछ A, Z नहीं है
(iii) कोई W, A नहीं है
(a) केवल (i) अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल (i) and (ii) अनुसरण नहीं करता है
(c) केवल (ii) and (iii) अनुसरण नहीं करता है
(d) केवल (iii) अनुसरण नहीं करता है
(e) केवल (ii) अनुसरण नहीं करता है
Q10.
कथन: कुछ E, F है. कुछ F, G है. कोई G, H नहीं है. सभी E, I है
निष्कर्ष:
(i)कुछ F, H है.
(ii)कुछ F, H हो सकते है.
(iii)सभी E, H हो सकते है.
(a) केवल (i) अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल (i) और (ii) अनुसरण नहीं करता है
(c) केवल (ii) और (iii) अनुसरण नहीं करता है
(d) केवल (iii) अनुसरण नहीं करता है
(e) केवल (ii) अनुसरण नहीं करता है
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
“fixing the news was” को “ %S5 @U2 #G3 @G2” लिखा गया है
“court for terror case” को “ &F4 @H2 %H5 #U3” लिखा गया है
“will now prove all” को “ #N3 @C2 &U4 @N2” लिखा गया है
Q11. ‘could’ के लिए क्या कोड प्रयुक्त है?
(a) &V4
(b) @V4
(c) &V5
(d) &W4
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q12. ‘few’ के लिए क्या कोड प्रयुक्त है?
(a) @C3
(b) @B2
(c) #C2
(d) @C2
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q13. ‘fake’ के लिए क्या कोड प्रयुक्त है?
(a) #U4
(b) #V3
(c) #U3
(d) #U5
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q14. ‘arrest’ के लिए क्या कोड प्रयुक्त है?
(a) @F5
(b)%F6
(c) %G5
(d) %F5
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q15. ‘move’ के लिए क्या कोड प्रयुक्त है?
(a) #T4
(b) #T3
(c) @T3
(d) #U3
(e) इनमे से कोई नहीं.