Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class Reasoning Questions for IDBI...

Night Class Reasoning Questions for IDBI Executive Exam 2018 In Hindi

प्रिय पाठको,

Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018 | 17th March
Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है

Directions (1-3): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 
यहाँ AB अक्ष इस तरीके से है कि A उत्तर में है और B दक्षिण दिशा में है. इस तरह XY अक्ष इस तरह से जिनमे है कि X पश्चिम दिशा में है और Y पूर्व दिशा में है. AB अक्ष और XY अक्ष, बिंदु Q पर एक दूसरे को इस प्रकार काटते है कि AQ, 14 मीटर है, QB, 25मीटर है, QX , 23 मीटर है, QY, 18मीटर है.
जबकि बिंदु A से दक्षिण दिशा की ओर मुख करके, दक्ष अपने बायें मुड़ता है और 15 मीटर चलता है और फिर वह अपने दायें मुड़ता है और 34 मीटर चलता है और बिंदु C पर पहुँचता है. जबकि बिंदु C से दक्षिण दिशा की ओर मुख करके, सोनम अपने दायें मुडती है और 38 मीटर चलती है और बिंदु D पर पहुँचती है. 
Q1. दक्ष के अंतिम बिंदु के सन्दर्भ में, बिंदु X किस दिशा में स्थित है?
 (a) दक्षिण
 (b) दक्षिण-पूर्व
 (c) दक्षिण-पश्चिम
 (d) पश्चिम
 (e) उत्तर-पश्चिम
Q2. दक्ष के आरम्भिक बिंदु के सन्दर्भ में बिंदु D किस दिशा में स्थित है?
 (a) उत्तर 
 (b) पूर्व
 (c) उत्तर-पूर्व
 (d) उत्तर-पश्चिम
 (e) दक्षिण-पश्चिम
Q3. बिंदु D और बिंदु X के मध्य दूरी कितनी है?
 (a) 20मीटर
 (b) 23 मीटर
 (c) 18 मीटर
 (d) 14 मीटर
 (e) 21 मीटर
Directions (4-5): नीचे दिए गए प्रश्नों में, कथन में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शाया गया है. कथन का अनुसरण निष्कर्ष द्वारा किया जाता है.
उत्तर दीजिये
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
(c) यदि केवल निष्कर्ष III सत्य है
(d) यदि सभी निष्कर्ष I, II , III सत्य है
(e) यदि कोई भी निष्कर्ष सत्य नहीं है
Q4.कथन X ≥ G = H; G > J ≥ L;  J ≥ K < Y
निष्कर्ष
I. X≥ L
II. L< H
III. L>Y
Q5.कथन A<B = R ≥ S ≥ T; X<J≤K<T
निष्कर्ष
I. T ≤B
II. X>A
III. J>B
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W डिनर के लिए एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे है. इनमे से कुछ का मुख केंद्र की ओर है जबकि कुछ का मुख केंद्र की विपरीत दिशा की ओर है. यह सभी अलग-अलग पशुओं को पसंद करते है अर्थात टाइगर, लायन, भालू, हाथी, लोमड़ी, घोड़े, कुत्ते और बिल्ली परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. 
P, R के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. यहाँ केवल एक व्यक्ति P और Q के मध्य बैठा है. S, Q दायें से चौथे स्थान पर बैठा है.  P को बिल्ली पसंद है. वह व्यक्ति जिसे भालू पसंद है, S के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है.  वह व्यक्ति जिसे टाइगर पसंद है, बिल्ली पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. S को टाइगर पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसे घोडा पसंद है, टाइगर पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. R को घोडा पसंद है. यहाँ दो व्यक्ति S और T के मध्य बैठे है. यहाँ तीन व्यक्ति, लोमड़ी पसंद करने वाले व्यक्ति और हाथी पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य बैठे है. T को लोमड़ी और हाथी पसंद नहीं है. यहाँ केवल एक व्यक्ति, हाथी पसंद करने वाले व्यक्ति और लायन पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य बैठा है. वह व्यक्ति जो भालू पसंद करता है, लायन पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जो कुत्ता पसंद करता है, हाथी पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. V, लोमड़ी पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है. U, V का निकटतम पडोसी नहीं है. वह व्यक्ति जो लोमड़ी पसंद करता है, भालू पसंद करने वाले व्यक्ति के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है और दोनों का मुख समान दिशा की ओर है(समान दिशा से तात्पर्य है यदि एक का मुख केंद्र की ओर होगा तो दुसरे का मुख भी केंद्र की ओर ही होगा और इसी प्रकार विपरीत). T का मुख केंद्र की विपरीत दिशा की ओर है.
Q6. निम्नलिखित में से किसे भालू पसंद है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) T
(e) W
Q7.यदि T का संबंध R से है और Q का संबंध S से है, तो इसी प्रकार P किस से सम्बंधित होगा?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) T
(e) W
Q8. निम्नलिखित में से कौन बिल्ली पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) U
(b) S
(c) V
(d)W
(e) E
Q9. इनमें से कौन सही से मेल खाता है?
(a) T-टाइगर
(b) R-भालू
(c) S-कुत्ता
(d)U-हाथी
(e) W-घोडा
Q10. निम्नलिखित में से कौन टाइगर पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है?
(a) U
(b) वह व्यक्ति जो हाथी पसंद करता है.
(c) R
(d) वह व्यक्ति जो बिल्ली पसंद करता है.
(e) वह व्यक्ति जो कुत्ता पसंद करता है.
Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में 
“not seen any form ” को “20%P  19@F   25%O  18@P ” लिखा गया है 
“will they have learn ” को ” 23@J  25@I  22@B  18%F” लिखा गया है
” but hardly find matter ” को “21%V  25@B  14@J  20@B ” लिखा गया है
Q11.एक निश्चित कूट भाषा में ‘federal’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) 18%J
(b) 8%F
(c) 18%F
(d) 18@F
(e)इनमे से कोई नहीं
Q12. एक निश्चित कूट भाषा में ‘chief’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) 19%I
(b) 9@I
(c) 9%J
(d) 9%I
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. एक निश्चित कूट भाषा में ‘question’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) 1@V
(b) 21%V
(c) 21@V
(d) 21@W
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (14-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में पांच कथन दिए गए है जिनका अनुसरण पांच निष्कर्षो द्वारा किया जाता है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको कथन को सत्य मानना है. सभी निष्कर्षो का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और निर्धारित कीजिये कि ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी कौन सा निष्कर्ष तर्कपूर्ण रूप से कथन का अनुसरण नहीं करता है.
Q14. कथन: कुछ मेन फेमस है. कोई फेमस वाइट नहीं है. सभी वाइट ब्लू है. कुछ ब्लू काऊ है. सभी काऊ काइंड है.
निष्कर्ष: (a)कुछ काइंड ब्लू है.
                         (b) सभी काइंड के वाइट होने की संभावना है.
                         (c) सभी मेन के वाइट होने की संभावना है.
                         (d) सभी फेमस के ब्लू होने की संभावना है.
                         (e) कुछ मेन वाइट नहीं है.
Q15. कथन: सभी वायलेट ऑरेंज है. कुछ ऑरेंज टाइम है. कुछ टाइम वीमेन है. कोई वीमेन बॉय नहीं है. कुछ बॉय एप्पल है.
निष्कर्ष: (a) सभी वायलेट के वीमेन होने की संभावना है.
                         (b) कुछ टाइम बॉय नहीं है.
                         (c) कुछ वायलेट वीमेन है.
                         (d) सभी वीमेन के ऑरेंज होने की संभावना है.
                         (e) सभी टाइम के वायलेट होने की संभावना है.




                                               Night Class Reasoning Questions for IDBI Executive Exam 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1Night Class Reasoning Questions for IDBI Executive Exam 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Night Class Reasoning Questions for IDBI Executive Exam 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1