तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
(d) न तो I न ही II अनुसरण करता है
(e) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Q1.कथन-कुछ एडमिन मेनेजर हैं.
कुछ मेनेजर स्टाफ हैं
निष्कर्ष:-I. सभी एडमिन स्टाफ हैं.
II. कुछ स्टाफ एडमिन नहीं है.
Q2. कथन- कुछ लड़के लडकियां हैं.
कोई लड़की शिक्षित नहीं है.
सभी शिक्षित ऑफिसर्स हैं.
निष्कर्षs: I. सभी लड़के शिक्षित हो सकते हैं
II. सभी शिक्षित लड़के हो सकते हैं.
Q3 कथन- सभी बुक बिल्डिंग हैं.
सभी रोड पैक हैं.
सभी बुक रोड हैं.
निष्कर्षs: I. कुछ रोड बिल्डिंग हैं
II. सभी पैक रोड हैं.
Q4 कथन-सभी कप स्टार हैं.
कुछ स्टार जग हैं.
कोई जग गिलास नहीं है
निष्कर्षs: I. कुछ गिलास कप हैं.
II. कुछ जग कप हैं.
Q5 कथन- कुछ टेबल स्टिक हैं.
सभी स्टिक हाउस हैं.
सभी हाउस बिल्डिंग हैं
निष्कर्षs: I. सभी घर स्टिक हैं.
II. कुछ टेबल बिल्डिंग हैं.
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
दस व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं जिसमें प्रत्येक में पांच व्यक्ति बैठे हैं और वे सभी इस प्रकार बैठे हैं जिससे आसान्न व्यक्तियों के मध्य समान दूरी है. पंक्ति 1 में, रंजन, राज, राहुल, राधा और राधिका बैठे हैं और उन सभी का मुख दक्षिण दिशा की ओर है और दूसरी पंक्ति में सुधा, सुजैन, शिवम, सुभम और सुभा बैठे हैं और उन सभी का मुख उत्तर दिशा की ओर है. इसलिए दी गई बैठने कि व्यवस्था में प्रत्येक पंक्ति में बैठे प्रत्येक व्यक्ति का मुख दूसरी पंक्ति में बैठे व्यक्ति के सामने है.
रंजन के किसी एक निकटतम पडोसी का मुख सुजैन के सामने है. राहुल, राधिका के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. राधिका का मुख सुधा जो की शुभम के ठीक दायें बैठी है उसके निकटतम पडोसी के सामने है. राज और राधा जिसका मुख सुधा के सामने है उनके मध्य एक व्यक्ति बैठा है.वह व्यक्ति जिसका मुख शिवम् के सामने है वह राधा के दायें से दूसरे स्थान पर है. शिवम् पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है.
Q6. निम्नलिखित में से कौन राज के ठीक बाएं बैठा है?
(a) राहुल
(b) राधिका
(c) रंजन
(d) राधा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से किसका मुख सुजैन के सामने है?
(a) राज
(b) राहुल
(c) रंजन
(d) राधिका
(e) राधा
Q8. निम्नलिखित में से किसका मुख उस व्यक्ति के सामने है जो राधिका के ठीक बाएं बैठी है?
(a) सुभा
(b) सुभम
(c) शिवम्
(d) सुजैन
(e) सुधा
Q9. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं आपको दिए गए विकल्पों में से उसका चयन करना है जो दिए गए अन्य विकल्पों से भिन्न है?
(a) राधिका
(b) राहुल
(c) सुजैन
(d) सुधा
(e) सुभम
Q10.निम्नलिखित में से कौन सुभा के ठीक बाएं बैठा है?
(a) सुजैन
(b) सुधा
(c) सुभम
(d) शिवम्
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
(c) न तो I न ही II सत्य है.
(d) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.
(e) निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं
(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
(c) न तो I न ही II सत्य है.
(d) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.
(e) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.
(b) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.
(c) न तो I न ही II सत्य है.
(d) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
(e) निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं
(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
(c) न तो I न ही II सत्य है.
(d) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.
(e) निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं
(b) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.
(c) न तो I न ही II सत्य है.
(d) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
(e) निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं