Directions(1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G, और H एक वृताकार आकार में केंद्र की ओर मुख करके बैठ कर अपने पिकनिक का आनंद ले रहे हैं लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. उनमें सभी के अलग अलग पसंदीदा जानवर है. उनके पसंदीदा जानवर चिड़िया, मोर, कबूतर, कौवा, गिलहरी, चूहा, खरगोश और हिरण हैं.
A को चिड़िया पसंद है और वह चूहा पसंद करने वाले का निकटतम पडोसी नहीं है. वह व्यक्ति जिसे कौवा पसंद है वह B, जिसे मोर पसंद है उसके ठीक बाएं बैठा है.
C को चूहा पसंद है और वह E के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जिसे हिरण पसंद है और वह जो चिड़िया पसंद करता है वे एक दूसरे के निकटतम पडोसी हैं. वह व्यक्ति जिसे गिलहरी पसंद है और वह जिसे कौवा पसंद है वे दोनों एकदूसरे के निकटतम पडोसी हैं लेकिन उनमें से दोनों ने तो E के न ही C के निकटतम पडोसी हैं. न तो E न ही D को हिरण पसंद है. कौवा और कबूतर पसंद करने वाले के मध्य केवल F बैठा है. G उस व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है जिसे हिरण पसंद हैं.
Q1. गिलहरी किसे पसंद हैं?
(a)F
(b)G
(c)H
(d)निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e)इनमें से कोई नहीं
Q2. E को निम्नलिखित में से कौन सा जानवर पसंद है?
(a)चिड़िया
(b) खरगोश
(c) कबूतर
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति B और H के ठीक मध्य बैठा है?
(a) मोर पसंद करने वाला व्यक्ति
(b) हिरण पसंद करने वाला व्यक्ति
(c) चूहा पसंद करने वाला व्यक्ति
(d) गिलहरी पसंद करने वाला व्यक्ति
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कितने व्यक्ति D और चूहा पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य बैठे हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन हिरण पसंद करने वाले व्यक्ति के निकटतम पडोसी हैं?
(a) B, C
(b) A, B
(c) E, A
(d) D, G
(e) C, A
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में तीन कथन दिए गये हैं जिनके नीचे I, II, III और IV चार निष्कर्ष दिए गये हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों और फिर निर्धारित कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता है.
Q6. कथन:
सभी ब्रूक सुई हैं.
कुछ सुई हुक हैं.
कोई हुक स्विच नहीं हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ सुई हुक नहीं हैं.
II. कुछ ब्रूक हुक हैं.
III. कुछ सुई स्विच हैं.
IV. कुछ बुक स्विच नहीं हैं.
(a) सभी अनुसरण करते हैं
(b) III और IV अनुसरण करते हैं
(c) I और III अनुसरण करते हैं
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. कथन:
सभी ड्रम ट्रेन हैं.
सभी ट्राम ड्रम हैं.
कुछ ड्रम जार हैं.
निष्कर्ष:
I. सभी ट्राम ट्रेन हैं.
II. सभी ट्रेन ट्राम हैं.
III. कुछ ट्रेन ट्राम नहीं हैं.
IV. कुछ ट्राम जार नहीं हैं.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) I और या तो II या III अनुसरण करता है
(d) केवल या तो II या III अनुसरण करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. कथन:
सभी मोर्टार शैल हैं
सभी सभी पत्थर मोर्टार हैं.
कोई ब्रिक मोर्टार नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कुछ पत्थर शैल हैं.
II. कोई पत्थर शैल नहीं हैं.
III. कुछ शैल पत्थर हैं.
IV. कोई शैल ब्रिक नहीं हैं.
(a) I और या तो II या III अनुसरण करता है
(b) I और III अनुसरण करता है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) केवल I अनुसरण करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. कथन:
सभी प्लेयर क्रिकेटर हैं.
कोई क्रिकेटर विनर नहीं है.
कुछ क्रिकेटर फुटबॉलर हैं.
निष्कर्ष:
I. सभी प्लेयर विनर हैं.
II. कुछ प्लेयर विनर हैं.
III. कुछ प्लेयर विनर नही हैं.
IV. कुछ फुटबॉलर प्लेयर हैं.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) II और IV अनुसरण करते हैं
(c) केवल या तो I या II अनुसरण करता है
(d) II और III अनुसरण करता है
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q10. कथन:
कोई स्टिक बुक नहीं है.
सभी बुक ग्लोब हैं.
सभी स्टिक ब्रिक हैं.
निष्कर्ष:
I. कोई ब्रिक ग्लोब नहीं हैं.
II. कुछ ग्लोब ब्रिक हैं.
III. कुछ स्टिक ब्रिक नहीं हैं.
IV. कुछ ब्रिक स्टिक नहीं हैं.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) सभी अनुसरण करते हैं
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Directions (11-15): यह प्रश्न नीचे दी गई व्यवस्था पर आधारित हैं. इसे ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
B 7 E H $ 3 L % 8 I F M 4 1 A R 6 # ↑ 9 D 5 K U 2 T
Q11. बाएं छोर से सातवें और दायें छोर से छठे तत्व के मध्य कौन सा तत्व है?
(a) A
(b) R
(c) 4
(d) 6
(e) 1
Q12. यदि उपरोक्त व्यवस्था में सभी संख्याओं को हटा दिया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सा दाए छोर से दसवें के दायें से चौथे स्थान पर होगा?
(a) ↑
(b) #
(c) R
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे क्तिने वोवेल हैं जिनके ठीक पहले एक कांसोनैंट और ठीक बाद एक संख्या है?
(a) कोई नहीं
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) तीन से अधिक
Q14. दी गई व्यवस्था में ऐसे कितने चिन्ह हैं जिनके ठीक बाद एक संख्या है लेकिन ठीक पहले कोई चिन्ह नहीं है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q15. नीचे दिए गए पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) EBH
(b) 8LI
(c) 2KT
(d) #R↑
(e) 41F