प्रिय पाठकों,
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. RRB PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-5): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
एक निश्चित कूट भाषा में,
“believe these change will” को “ 12@M 1@H 5#T 12#W” के रूप में लिखा जाता है,
“board before his departure” को “1#S 6@S 19#J 16#S” के रूप में लिखा जाता है,
“market both side trading” को “ 1#O 4@E 20@U 18@F” के रूप में लिखा जाता है.
Q1. ‘urgently’ के लिए क्या कूट है?
(a) 7@M
(b) 7#M
(c) 8@M
(d) 7@N
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. ‘confidence’ के लिए क्या कूट है?
(a) 14@D
(b) 15@D
(c) 14@C
(d) 14#D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. ‘return’ के लिए क्या कूट है?
(a) 2@S
(b) 20#S
(c) 20@T
(d) 20@S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. ‘between’ के लिए क्या कूट है?
(a) 20#H
(b) 20@F
(c) 22#F
(d) 20#F
(e) इनमें से कोई नहीं .
Q5. ‘bankers’ के लिए क्या कूट है?
(a) 4#S
(b) 14@S
(c) 14#S
(d) 14#T
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W एक सीधी पंक्ति में बैठे हैं और वे सभी उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो. वे सभी भिन्न मंजिलों पर कार्य करते हैं अर्थात 17, 21, 24, 27, 33, 36, 39, और 43 लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो.
P, V के दाएं ओर से चौथे स्थान पर बैठा है जो 21वीं मंजिल पर रहता है. W, P के दाएं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है. या तो V या W पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है. U 17वीं मंजिल पर काम करने वाले व्यक्ति के दाएं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है. 17वीं मंजिल पर काम करने वाला, P का निकटतम पड़ोसी है. न तो U न ही 17वीं मंजिल पर काम करने वाला व्यक्ति पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है. P के दाएं ओर उतने ही व्यक्ति बैठे हैं जितने T के बाएँ ओर बैठे हैं जो 43वीं मंजिल पर काम करता है. Q 39वीं मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के बाएँ ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है. केवल Q और 36वीं मंजिल पर काम करने वाले के बीच में केवल एक व्यक्ति बैठा है. S पंक्ति के किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. जो व्यक्ति 24वीं मंजिल पर कार्य करता है वह 33वीं मंजिल पर कार्य करने वाले व्यक्ति के बाएँ ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है.
Q6. निम्नलिखित में से कौन 24वीं मंजिल पर रहता है?
(a) V
(b) T
(c) S
(d) Q
(e) P
Q7. T और W के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. P कौन सी मंजिल पर रहता है?
(a) 33
(b) 43
(c) 17
(d) 39
(e) 27
Q9. निम्नलिखित में से कौन 21वीं मंजिल पर काम करने वाले के ठीक बाएँ ओर बैठा है?
(a) R
(b) T
(c) V
(d) S
(e) Q
Q10. निम्नलिखित में से कौन Q के दाएं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) U
(b) P
(c) W
(d) Q
(e) S
Directions (11-15): निचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में चार कथन दिए गए हैं जिनके बाद निष्कर्ष संख्या I, II, III और IV दिए गए हैं. आपको इन कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षो को पढिये और निर्णय कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गये कथनों का अनुसरण करता है। उत्तर दीजिये:
Q11. कथन: कुछ सेब केले हैं. सभी केले नाशपाती हैं. कुछ नाशपाती संतरे हैं. सभी संतरे आम हैं.
निष्कर्ष
I. कुछ आम सेब हैं.
II. कुछ आम नाशपाती हैं.
III. कुछ संतरे केले हैं.
IV. कुछ नाशपाती सेब हैं.
(a) केवल I और II अनुसरण करते हैं
(b) केवल II और IV अनुसरण करते हैं
(c) केवल I और III अनुसरण करते हैं
(d) केवल III और IV अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. कथन: सभी जादू खिलौना हैं. कुछ खिलौने कार हैं. सभी कार पतंग हैं. कोई पतंग गुड़िया नहीं है.
निष्कर्ष
I. कुछ गुड़िया खिलौने हैं
II. कुछ पतंग खिलौने हैं
III. कोई गुड़िया खिलौना नहीं है.
IV. कुछ कार जादू हैं.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता
(b) केवल II अनुसरण नहीं करता है
(c) केवल या तो I या III अनुसरण नहीं करता है
(d) केवल या तो I या III और II अनुसरण करते हैं
(e) केवल या तो I या III तथा II और IV अनुसरण करते हैं
Q13. कथन: सभी दुकान बाइक हैं. सभी बिल्ली बाइक हैं. सभी कुत्ते दुकान हैं. कुछ बाइक झोपड़ी हैं.
निष्कर्ष
I. कुछ झोपड़ी कुत्ते हैं.
II. कुछ बिल्ली कुत्ते हैं.
III. सभी कुत्ते बाइक हैं.
IV. कुछ दुकान झोपड़ी हैं.
(a) केवल I और III अनुसरण करते हैं
(b) केवल III अनुसरण करता है
(c) केवल II, III और IV अनुसरण करते हैं
(d) केवल I, III और IV अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. कथन: कुछ किताब पेपर हैं. कुछ पेपर बैग हैं. कुछ बैग प्रकाश हैं. कुछ प्रकाश सड़क हैं.
निष्कर्ष
I. कुछ सड़क बैग है.
II. कुछ प्रकाश किताब हैं.
III. कुछ सड़क किताब हैं.
IV. कुछ बैग किताब हैं.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I और II अनुसरण करते हैं
(c) केवल III और IV अनुसरण करते हैं
(d) केवल I, II और III अनुसरण करते हैं
(e) केवल II अनुसरण नहीं करता है
Q15. कथन: कुछ गुलाब फूल हैं. सभी फूल सफेद हैं. सभी सफेद पेड़ हैं. कुछ पेड़ गुलाबी हैं.
निष्कर्ष
I. कुछ पेड़ गुलाब हैं.
II. कुछ फूल सफेद हैं.
III. कुछ सफेद गुलाबी हैं.
IV. सभी फूल पेड़ हैं.
(a) सभी अनुसरण करते हैं
(b) I और III अनुसरण करते हैं
(c) केवल I और IV अनुसरण करते हैं
(d) II, III और IV अनुसरण करते हैं
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
एक निश्चित कूट भाषा में,
“believe these change will” को “ 12@M 1@H 5#T 12#W” के रूप में लिखा जाता है,
“board before his departure” को “1#S 6@S 19#J 16#S” के रूप में लिखा जाता है,
“market both side trading” को “ 1#O 4@E 20@U 18@F” के रूप में लिखा जाता है.
Q1. ‘urgently’ के लिए क्या कूट है?
(a) 7@M
(b) 7#M
(c) 8@M
(d) 7@N
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. ‘confidence’ के लिए क्या कूट है?
(a) 14@D
(b) 15@D
(c) 14@C
(d) 14#D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. ‘return’ के लिए क्या कूट है?
(a) 2@S
(b) 20#S
(c) 20@T
(d) 20@S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. ‘between’ के लिए क्या कूट है?
(a) 20#H
(b) 20@F
(c) 22#F
(d) 20#F
(e) इनमें से कोई नहीं .
Q5. ‘bankers’ के लिए क्या कूट है?
(a) 4#S
(b) 14@S
(c) 14#S
(d) 14#T
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W एक सीधी पंक्ति में बैठे हैं और वे सभी उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो. वे सभी भिन्न मंजिलों पर कार्य करते हैं अर्थात 17, 21, 24, 27, 33, 36, 39, और 43 लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो.
P, V के दाएं ओर से चौथे स्थान पर बैठा है जो 21वीं मंजिल पर रहता है. W, P के दाएं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है. या तो V या W पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है. U 17वीं मंजिल पर काम करने वाले व्यक्ति के दाएं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है. 17वीं मंजिल पर काम करने वाला, P का निकटतम पड़ोसी है. न तो U न ही 17वीं मंजिल पर काम करने वाला व्यक्ति पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है. P के दाएं ओर उतने ही व्यक्ति बैठे हैं जितने T के बाएँ ओर बैठे हैं जो 43वीं मंजिल पर काम करता है. Q 39वीं मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के बाएँ ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है. केवल Q और 36वीं मंजिल पर काम करने वाले के बीच में केवल एक व्यक्ति बैठा है. S पंक्ति के किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. जो व्यक्ति 24वीं मंजिल पर कार्य करता है वह 33वीं मंजिल पर कार्य करने वाले व्यक्ति के बाएँ ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है.
Q6. निम्नलिखित में से कौन 24वीं मंजिल पर रहता है?
(a) V
(b) T
(c) S
(d) Q
(e) P
Q7. T और W के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. P कौन सी मंजिल पर रहता है?
(a) 33
(b) 43
(c) 17
(d) 39
(e) 27
Q9. निम्नलिखित में से कौन 21वीं मंजिल पर काम करने वाले के ठीक बाएँ ओर बैठा है?
(a) R
(b) T
(c) V
(d) S
(e) Q
Q10. निम्नलिखित में से कौन Q के दाएं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) U
(b) P
(c) W
(d) Q
(e) S
Directions (11-15): निचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में चार कथन दिए गए हैं जिनके बाद निष्कर्ष संख्या I, II, III और IV दिए गए हैं. आपको इन कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षो को पढिये और निर्णय कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गये कथनों का अनुसरण करता है। उत्तर दीजिये:
Q11. कथन: कुछ सेब केले हैं. सभी केले नाशपाती हैं. कुछ नाशपाती संतरे हैं. सभी संतरे आम हैं.
निष्कर्ष
I. कुछ आम सेब हैं.
II. कुछ आम नाशपाती हैं.
III. कुछ संतरे केले हैं.
IV. कुछ नाशपाती सेब हैं.
(a) केवल I और II अनुसरण करते हैं
(b) केवल II और IV अनुसरण करते हैं
(c) केवल I और III अनुसरण करते हैं
(d) केवल III और IV अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. कथन: सभी जादू खिलौना हैं. कुछ खिलौने कार हैं. सभी कार पतंग हैं. कोई पतंग गुड़िया नहीं है.
निष्कर्ष
I. कुछ गुड़िया खिलौने हैं
II. कुछ पतंग खिलौने हैं
III. कोई गुड़िया खिलौना नहीं है.
IV. कुछ कार जादू हैं.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता
(b) केवल II अनुसरण नहीं करता है
(c) केवल या तो I या III अनुसरण नहीं करता है
(d) केवल या तो I या III और II अनुसरण करते हैं
(e) केवल या तो I या III तथा II और IV अनुसरण करते हैं
Q13. कथन: सभी दुकान बाइक हैं. सभी बिल्ली बाइक हैं. सभी कुत्ते दुकान हैं. कुछ बाइक झोपड़ी हैं.
निष्कर्ष
I. कुछ झोपड़ी कुत्ते हैं.
II. कुछ बिल्ली कुत्ते हैं.
III. सभी कुत्ते बाइक हैं.
IV. कुछ दुकान झोपड़ी हैं.
(a) केवल I और III अनुसरण करते हैं
(b) केवल III अनुसरण करता है
(c) केवल II, III और IV अनुसरण करते हैं
(d) केवल I, III और IV अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. कथन: कुछ किताब पेपर हैं. कुछ पेपर बैग हैं. कुछ बैग प्रकाश हैं. कुछ प्रकाश सड़क हैं.
निष्कर्ष
I. कुछ सड़क बैग है.
II. कुछ प्रकाश किताब हैं.
III. कुछ सड़क किताब हैं.
IV. कुछ बैग किताब हैं.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I और II अनुसरण करते हैं
(c) केवल III और IV अनुसरण करते हैं
(d) केवल I, II और III अनुसरण करते हैं
(e) केवल II अनुसरण नहीं करता है
Q15. कथन: कुछ गुलाब फूल हैं. सभी फूल सफेद हैं. सभी सफेद पेड़ हैं. कुछ पेड़ गुलाबी हैं.
निष्कर्ष
I. कुछ पेड़ गुलाब हैं.
II. कुछ फूल सफेद हैं.
III. कुछ सफेद गुलाबी हैं.
IV. सभी फूल पेड़ हैं.
(a) सभी अनुसरण करते हैं
(b) I और III अनुसरण करते हैं
(c) केवल I और IV अनुसरण करते हैं
(d) II, III और IV अनुसरण करते हैं
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं