प्रिय पाठको,
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. reasoning question for bank exams. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति A, B, C, D E, F, G और H एक रेखा में बैठे है और इन सभी का मुख उत्तर दिशा की ओर है परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. यह सभी एक विभिन्न ईमारत में अलग-अलग तल पर रहते है अर्थात. 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7 और 8वें तल पर परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
वह व्यक्ति जो तीसरे तल पर रहता है, दुसरे तल पर रहने वाले व्यक्ति के दायें से दुसरे स्थान पर रहता है. C, पांचवे तल पर रहता है. A, आठवें तल पर रहने वाले व्यक्ति के बायें से चौथे स्थान पर रहता है. D, H के आसन्न नहीं बैठा है. न तो A न ही आठवें तल पर रहने वाला व्यक्ति रेखा के अंतिम छोर पर नहीं बैठे है. B, F के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. यहाँ केवल एक व्यक्ति G, जोकि पहले तल पर रहता है और आठवें तल पर रहने वाले व्यक्ति के मध्य बैठा है. यहाँ दो व्यक्ति G और सातवें तल पर रहने वाले व्यक्ति के मध्य बैठे है. H, सातवें तल पर रहने वाले व्यक्ति के ठीक बायें पर बैठा है. H और F के मध्य दो व्यक्ति बैठे है, जोकि छठे तल पर रहता है.
Q1. E किस तल पर रहता है?
(a) छठे
(b) दुसरे
(c) सातवें
(d) पांचवे
(e) तीसरा
Q2. A और B के बीच कितने व्यक्ति बैठे है?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. D निम्न में से किस तल पर रहता है?
(a) दुसरे
(b) तीसरे
(c) चौथे
(d) आठवें
(e) सातवें
Q4. पहले तल पर रहने वाले व्यक्ति के ठीक बायें कौन बैठा है?
(a) A
(b) F
(c) D
(d) B
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन A के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) H
(b) C
(c) F
(d) G
(e) E
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शया गया है. इन कथनों का दो निष्कर्षो द्वारा अनुसरण किया जाता है.
उत्तर दीजिये
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करता है
6. कथन: P ≥ S < L < U > X; L < V < W
निष्कर्ष:
I. P > X
II. U< W
7. कथन: J = N < G < H; X ≥ J
निष्कर्ष:
I. H > J
II. G < X
8. कथन: X > B > F > C; D > Y > C
निष्कर्ष:
I. X>C
II. B <D
9. कथन: A≤ L ≤ P = K; W ≥ O ≥ K
निष्कर्ष:
I. W>A
II. A = W
10. कथन: S< E< F < Z; M > F
निष्कर्ष:
I. M ≤ Z
II. M > S
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
‘fly high in sky’ को ‘ ma aq tx sz’ लिखा गया है
‘man with high thought’ को ‘ lp pa ba ma’ लिखा गया है
‘sky with blue star’ को ‘ ba sz li zi’. लिखा गया है
11. ‘star’ के लिए क्या कोड दिया गया है?
(a) ba
(b) sz
(c) li
(d) या तो li या zi
(e) zi
12. ‘bird fly’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) aq li
(b) tx fs
(c) aq ba
(d) tx li
(e) aq tx
13. ‘with’ के लिए क्या कोड दिया गया है??
(a) lp
(b) ma
(c) ba
(d) pa
(e) इनमे से कोई नहीं
14. ‘high’ के लिए क्या कोड दिया गया है??
(a) tx
(b) aq
(c) sz
(d) ma
(e) इनमे से कोई नहीं
15. यदि ‘blue eyes man’ को ‘li zc pa’ लिखा गया है तो ‘girl eyes thought star’ के लिए क्या कोड प्रयुक्त होगा?
(a) ml zc pa zi
(b) aq zc lp zi
(c) ml zc lp zi
(d) ml zc lp tx
(e) ba zc lp zi
You May also like to Read: