प्रिय पाठकों,
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. और उसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु हम 47 दिन के स्टडी प्लान के अनुसार आपको Seating Arrangement प्रश्न उपलब्ध करा रहे हैं. IBPS PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-5): नीचे दी गयी संख्याओ के सेट का अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
129 642 921 476 308
Q1. यदि प्रत्येक संख्या में 4 जोड़ने के बाद सबसे छोटी संख्या के दुसरे अंक में, सबसे बड़ी संख्या के तीसरा अंक को जोड़ा जाए, तो निम्न में से कौन सी संख्या प्राप्त होगी?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. यदि सभी पांच संख्याओ के प्रत्येक अंक को अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो कितनी संख्याओ में परिवर्तन नहीं होगा?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार
Q3. दी गयी पांच संख्याओ के सेट के आधार पर, दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करते है. इस समूह से कौन सम्बंधित नहीं है?
(a) 647
(b) 264
(c) 912
(d) 192
(e) 380
Q4. प्रत्येक संख्या में, अंकों को आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, प्रत्येक संख्याओं के मध्य अंकों का योग क्या होगा?
(a) 14
(b) 12
(c) 26
(d) 9
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. यदि प्रत्येक संख्या में, पहले और अंतिम अंक के स्थान में परिवर्तन किया जाता है, यो इनमे से कौन दूसरी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 129
(b) 642
(c) 921
(d) 476
(e) 308
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
बारह व्यक्ति दो समानांतर रेखा में इस प्रकार बैठे है कि प्रत्येक रेखा में छ: व्यक्ति समान दूरी पर बैठे है. A, B, C, D, E और F, रेखा -1 में बैठे है और उनका मुख उत्तर की ओर है. P, Q, R, S, T और V, रेखा -2 में बैठे है और उनका मुख दक्षिण की ओर है. एक रेखा में बैठे व्यक्ति का मुख दूसरी रेखा में बैठे व्यक्ति की मुख की ओर है.
P, जोकि रेखा के एक अंत पर बैठा है, वह T के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. A का मुख P या T की ओर नहीं है. A, F के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. यहाँ दो व्यक्ति Q और V के मध्य बैठे है. यहाँ केवल एक व्यक्ति C और D के मध्य बैठा है. C और D का मुख P की ओर नहीं है. B, C का पडोसी है. S, जिसका मुख D की ओर नहीं है, Q का पडोसी नहीं है.
Q6. निम्नलिखित में से किसका मुख F की ओर है?
(a) Q
(b) T
(c) S
(d) R
(e) V
Q7. कितने व्यक्ति E और C के मध्य बैठे है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q8. E का संबंध P से है इसी प्रकार B का संबंध T से है. इसी पैटर्न में F किस से सम्बंधित है
(a) V
(b) P
(c) T
(d) Q
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन सा कथन B के सन्दर्भ में सत्य है?
(a) Q का मुख B की ओर है.
(b) C, B का निकटतम पडोसी नहीं है
(c) E, B के दायें से दुसरे स्थान पर है
(d) T का मुख B की ओर है
(e) B, रेखा के दायें अंत से दुसरे स्थान पर बैठा है
Q10. निम्नलिखित में से कौन रेखा के अंत में बैठा है?
(a) P, V
(b) F, A
(c) D, E
(d) P, S
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो कथन दिए गए है जिनका अनुसरण दो निष्कर्ष संख्या I और II द्वारा किया जाता है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको दोनों कथनों को सत्य मानना है. निष्कर्षो का अध्ययन कीजिये और निर्धारित कीजिये कि कौन सा निष्कर्ष तर्कपूर्ण रूप से कथनों का अनुसरण करता है.
उत्तर दीजिये–
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करता है.
(11-12): कथन:
कोई स्टोन मेटल नहीं है.
कुछ मेटल पेपर है.
सभी पेपर ग्लास है.
Q11. निष्कर्ष:
I. कोई ग्लास मेटल नहीं है.
II. कम से कम कुछ ग्लास मेटल है.
Q12. निष्कर्ष:
I. सभी स्टोन के ग्लास होने की संभावना है.
II.कोई स्टोन पेपर नही है.
Q13. कथन:
सभी रिंग सर्किल है.
सभी स्क्वायर रिंग है.
कोई एल्लिप्स सर्किल नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कुछ रिंग के एल्लिप्स होने की संभावना है.
II. कम से कम कुछ सर्किल स्क्वायर है.
Q14. कथन:
कोई हाउस अपार्टमेंट नहीं है.
कुछ बंगले अपार्टमेन्ट है.
निष्कर्ष:
I. कोई हाउस बंगले नहीं है.
II. सभी बंगले हाउस है.
Q15. कथन:
कुछ गैस लिक्विड है.
सभी लिक्विड वाटर है.
निष्कर्ष:
I. सभी गैस के वाटर होने की संभावना है.
II. सभी गैस जो वाटर नहीं है लिक्विड कभी नहीं हो सकते है.
You May also like to Read: