प्रिय पाठकों,
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. और उसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु हम 47 दिन के स्टडी प्लान के अनुसार आपको Seating Arrangement प्रश्न उपलब्ध करा रहे हैं. IBPS PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
M, N, P, Q, R, S, T और U एक परिवार के आठ सदस्य है. इस परिवार में तीन पीढ़ी के सदस्य है. इस परिवार में तीन विवाहित दम्पति है. वह अपने बच्चों के साथ तीन अलग-अलग शहरों में रहते हैं, अर्थात कोलकाता, पटना और रांची, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. Q, M और R की माता है. M, S के पिता है और T के अंकल है. वह व्यक्ति जिसका विवाह U के साथ हुआ है वह कोलकाता में रहता है. U, N की इकलौती सिस्टर-इन-लॉ है, जोकि P की बहु है. S न तो पटना में रहती है न ही अपनी आंटी U के साथ रहती है. T, U का पुत्र है. प्रत्येक दम्पति P और Q को छोड़कर अपने बच्चे के साथ एक ही शहर में रहता है.
Q1.निम्नलिखित में से कौन Q का पति है?
(a) U
(b)N
(c)P
(d)निर्धरित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. R किस प्रकार M से सम्बंधित है?
(a) भाई
(b) बहन
(c) सिस्टर-इन-लॉ
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. S किस प्रकार P से सम्बंधित है?
(a) पुत्र
(b) पोती/नवासी
(c) पोता/नवासा
(d) पत्नी
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. इस परिवार में कितनी महिला सदस्य है?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म, पति और पत्नी के युग्म को दर्शाता है?
(a) M, T
(b) N, S
(c) R, U
(d) P, T
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में, कथन में विभिन्न तत्वों के बीच संबंधो को दर्शाया गया है. कथन का अनुसरण दो निष्कर्षो द्वारा किया जाता है. उत्तर दीजिये.
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.
(d)यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य है.
Q6. कथन: G ≥ D = L, M < P ≤ G
निष्कर्ष: I. P ≥ D II. L < M
Q7. कथन: P ≤ K > R ≥ N = S < M
निष्कर्ष: I. K > S II. M > P
(8-9):
कथन: L ≥ G > H, C = Q ≥ K, L = C
Q8. निष्कर्ष: I. C > H II. Q ≥ G
Q9. निष्कर्ष: I. K ≤ H II. G > K
Q10. कथन: A ≤ Z = W < D = E > X
निष्कर्ष: I. Z > X II. E > A
Q11. यदि शब्द AMERICA में दिए गए वर्णों को अंग्रेजी वर्णक्रम के अनुसार बाएं से दायें व्यवस्थित किया जाता है, तो कितने वर्णों के स्थान में परिवर्तन नहीं होगा?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. एक निश्चित कूट भाषा में TREAT को UBFSU लिखा गया है और HABIT को UJCBI लिखा गया है. तो समान कूट भाषा में AGREE को किस प्रकार कोडित किया जायेगा?
(a) FSHBF
(b) FSHFB
(c) FFSHB
(d) FFQBH
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करते है. इनमे से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) EV
(b) KP
(c) IR
(d) OL
(e) CW
Q14. शब्द STARVATION में वर्णों के ऐसे कितने युग्म है जिनके मध्य उतने ही वर्ण है जितने वर्ण उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में आते है? (आगे और पीछे दोनों दिशाओ में)
(a)कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक.
Q15. निम्नलिखित श्रंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह(?) के स्थान पर क्या प्रयुक्त होगा?
JK, MN, QR, VW, ?
(a) BC
(b) XY
(c) YZ
(d) AB
(e) इनमे से कोई नहीं