प्रिय छात्रों,
Quantitative Aptitude Questions for IBPS Exam
यदि आपका लक्ष्य बैंक या बीमा क्षेत्र में नौकरी का हैं, तो क्वांटिटेटिव एप्टिड्यूड एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है जिसकी आपको तैयारी करना चाहिए. जैसे कि IBPS RRB PO Prelims के लिए सिर्फ 5 दिन शेष है, इन 15 प्रश्नों की मदद से आप क्वांट सेक्शन-Number Series, Arithmetic and Data Interpretation. के दो महत्वपूर्ण विषयों का अभ्यास कर सकते हैं.
Directions (Q.1-5): नीचे दिए गये प्रश्न में दो समीकरण I और II दिए गए हैं. आपको दोनों समीकरणों को हल करना है और
उत्तर दीजिये (a) यदि x > y
उत्तर दीजिये (b) यदि x ≥ y
उत्तर दीजिये (c) यदि x < y
उत्तर दीजिये (d) यदि x ≤ y
उत्तर दीजिये (e) यदि x = y या संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता.
Q6. एक प्रकार के तरल में 25% दूध है, दुसरे में 30% दूध है. एक बर्तन को पहले तरल के 6 भाग से भरा जाता है और दूसरे तरल के 4 से भरा जाता है. मिश्रण में दूध का प्रतिशत है:
(a) 27%
(b) 31%
(c) 29%
(d) 33%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. स्प्राइट और पानी के एक मिश्रण के दो गैलन में 12% पानी है. उन्हें एक और मिश्रण के 3 गैलन में जोड़ा जाता है, जिसमें 7% पानी है और फिर पूरे में आधा गैलन पानी मिलाया जाता है. परिणामिक मिश्रण में पानी का प्रतिशत ज्ञात कीजिये.
Q8. यहाँ पर विभिन्न त्रिज्या वाले दो वृत्त हैं. वर्ग का क्षेत्रफल 196 वर्ग से.मी है, जिसकी भुजा बड़े वृत्त की त्रिज्या के आधी है. छोटे वृत्त की त्रिज्या बड़े वृत्त के तीन-सातवीं है. छोटे वृत्त की परिधि क्या है?
(a) 12π से.मी
(b) 16π से.मी
(c) 24π से.मी
(d) 32π से.मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. एक राशि को 4वर्ष के लिए साधारण ब्याज की एक निश्चित दर पर दिया गया. यदि इसे 6% कम पर रखा जाता तो इसपर 720रु कम प्राप्त होते. राशि ज्ञात कीजिये.
(a) 3000रु
(b) 4000रु
(c) 3500रु
(d) 2400रु
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. दो संख्याओं का अनुपात 1 (1/2):2 (2/3) है. यदि प्रत्येक संख्या को 15 से बढाया जाता है तो अनुपात 1 2/3:2 1/2 हो जाता है, बड़ी संख्या है.
(a) 27
(b) 36
(c) 48
(d) 64
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. 459.008+3.0056×88.862=?
(a) 738
(b) 726
(c) 695
(d) 752
(e) 666
Q13. 133.008×2.97-111.17+74.93=?
(a) 311
(b) 234
(c) 360
(d) 280
(e) 399