Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class: Quantitative Aptitude Questions in...

Night Class: Quantitative Aptitude Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk Exam 2017

प्रिय पाठकों,

Quantitative-Aptitude-Questions-for-IBPS-RRBs-PO-Exam-2017
यदि आपका लक्ष्य बैंक या बीमा क्षेत्र में नौकरी का हैं, तो क्वांटिटेटिव एप्टिड्यूड एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है जिसकी आपको तैयारी करना चाहिए. जैसे कि IBPS RRB PO Prelims के लिए सिर्फ 5 दिन शेष है, इन 15 प्रश्नों की मदद से आप क्वांट सेक्शन-Number Series, Arithmetic and Data Interpretation. के दो महत्वपूर्ण विषयों का अभ्यास कर सकते हैं.

Directions (1-5): नीचे दिए गये प्रश्न में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?

Q1. 3.6 + 36.6 + 3.66 + 0.36 + 3.0 = ?
(a) 44.22
(b) 77.22
(c) 74.22
(d) 47.22
(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. 23 × 45 ÷ 15 = ?
(a) 69
(b) 65
(c) 63
(d) 71
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. 4 (5/6)+7 (1/2)-5 (8/11)= ?
(a) 2 10/23
(b) 6 20/33
(c) 2 20/33
(d) 6 10/33
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. 210/14×17/15× ?=4046
(a) 202
(b) 218
(c) 233
(d) 227
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. 83% of 2350 = ?
(a) 1509.5
(b) 1950.5
(c) 1905.5
(d) 1590.5
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न दो समीकरण दिए गए हैं I और II. आपको दोनों समीकरणों को हल करना है और उत्तर देना है:
(a)  यदि x < y
(b) यदि x > y
(c)  यदि x ≥ y
(d) यदि x ≤ y
(e) यदि x और y के मध्य संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता.

Q6. I. 2x² – 7x+ 3 = 0
II. 2y² – 7y + 6 = 0

Q7. I. 4x² + 16x +15 = 0
II. 2y² + 3y + 1 = 0

Q8. I. 9x² – 45x + 56 = 0
II. 4y² – 17y + 18 = 0

Q9. I. 2x² + 11x + 14 = 0
II. 2y² + 15y + 28 = 0

Q10. I. 6x² + 11x + 4 = 0
II. 4y² – 7y – 2 = 0

Q11.सुशील को हिंदी में 103, विज्ञान में 111, संस्कृत में 98, गणित में 110 और अंग्रेजी में 88 अंक प्राप्त हुए. यदि प्रत्येक विषय के अधिकतम अंक समान हैं और अगर सुशील ने सभी विषयों में एकसाथ 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किये, तो प्रत्येक विषय के अधिकतम अंक कितने हैं?
(a) 110
(b) 120
(c) 115
(d) 100
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. एक साइकिल चलाने वाला आदमी 1 मिनट 20 सेकंड में 39.6 किमी/घंटा की रफ्तार से एक वर्गाकार खेत के परिमाप के साथ उसका एक चक्कर पूरा करता है. उस खेत का क्षेत्रफल कितना है?
(a) 52900 वर्ग मी
(b) 44100 वर्ग मी
(c) 48400 वर्ग मी
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. शब्द ‘THERAPY’ के वर्णों को कितने अलग अलग प्रकार से व्यवस्थित किया जा सकता है जिससे उसके वोवेल एक साथ न आयें?
(a) 720
(b) 1440
(c) 5040
(d) 3600
(e) 4800

Q14. 3 प्रशिक्षुओं, 4 प्रोफेसरों और 6 अनुसंधान सहयोगी में से पांच सदस्यों की एक समीति का निर्माण करना है. यदि में 4 प्रोफेसरों और 1 अनुसंधान सहयोगी या सभी 3 प्रशिक्षुओं और 2 प्रोफेसर होने चाहिए तो यह कितने अलग-अलग तरीके किया जा सकता है? 
(a) 15
(b) 18
(c) 25
(d) 12
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. एक कंटेनर में 28 अंड्डे हैं जिनमें से 8 अंड्डे खराब हैं. यदि दो अण्डों को यादृच्छिक रूप से चुना जाए तो कितनी प्राय्कता है की एक अंड्डा खराब है? 
(a) 94/189
(b) 95/187
(c) 93/189
(d) 97/189


Night Class: Quantitative Aptitude Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1           Night Class: Quantitative Aptitude Questions in Hindi for IBPS PO and Clerk Exam 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1