प्रिय पाठकों,
मित्रों गणित में अभ्यास ही संख्यात्मक अभीयोग्यता में पूर्णता की कुंजी है, इसलिए अपने कौशल को बढायें और IBPS RRB PO and Clerk 2017.के लिए संख्यात्मक अभीयोग्यता के इन 15 प्रश्नों से खुद का परीक्षण करें.
Q1. तीन संख्याओं में से, पहली दूसरी की दोगुनी और तीसरी की आधी है. यदि तीन संख्याओं का औसत 56 है, अधिकतम संख्या और न्यूनतम संख्या के बीच का अंतर कितना होगा?
(a)72
(b)70
(c)80
(d)75
(e)69
Q2. तीन पुरुष A,B और C का औसत वजन 84 किलोग्राम है. एक और आदमी D समूह में जुड़ जाता है और औसत अब 80 किलोग्राम हो जाती है. यदि एक और आदमी E, जिसका वजन D की तुलना में 3 किलो अधिक है, A की जगह लेता है, तो B,C,D और E का औसत वजन 79 किलोग्राम हो जाता है. A का वजन कितना है?
(a)70 किलोग्राम
(b)75 किलोग्राम
(c)80 किलोग्राम
(d)85 किलोग्राम
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. नौ संख्याओं का औसत M है और इनमें से तीन का औसत P है. यदि शेष संख्याओं का औसत N है, निम्नलिखित समीकरण में से कौन सा सत्य है?
(a) M = N + P
(b) 2M = N + P.
(c) 3M = 2N + P
(d) 3M = 2P + N
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. एक परिवार का औसत मासिक खर्च पहले तीन महीनों के दौरान 2400 है; अगले चार महीनों में 2800 रुपये और वर्ष के अंतिम 5 महीनों में 3500 रुपये है. यदि वर्ष के दौरान कुल बचत 4200 रूपये थी, वार्षिक आय का पांचवां हिस्सा कितना था?
(a) 7200 रुपये
(b) 7400 रुपये
(c) 7550 रुपये
(d) 7880 रुपये
(e) 8020 रुपये
Q5. एक निश्चित छात्रावास में 30 बोर्डर के लिए एक भोजनालय है. यदि बोर्डरों की संख्या में 10 की वृद्धि होती है, तो भोजनालय के खर्च में प्रतिमाह 40 रूपये की वृद्धि होती है, जबकि प्रति व्यक्ति औसत व्यय 2 रूपये कम हो जाता है. वास्तविक मासिक खर्च ज्ञात कीजिये.
(a)188 रूपये
(b)250 रूपये
(c) 360 रूपये
(d) 390 रूपये
(e) 300 रूपये
Q6. सचिन और गांगुली की औसत आयु 35वर्ष है. यदि कैफ सचिन का स्थान लेता है, औसत आयु 32 वर्ष हो जाती है और यदि कैफ गांगुली का स्थान लेता है, तो औसत आयु 38 वर्ष हो जाती है.यदि धोनी और इरफान की औसत आयु सचिन, गांगुली और कैफ की औसत आयु की आधी है, तो सभी पांच लोगों की औसत आयु कितनी है?
(a)22
(b)25
(c)18
(d)28
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. एक क्रिकेट खिलाड़ी की 40 पारी में बल्लेबाजी औसत 50 रन हैं. उसका सर्वाधिक स्कोर उसके न्यूनतम स्कोर से 172 रन अधिक है. यदि इन दो पारी को बाहर रखा जाता है. शेष 38 पारियों का औसत 48 है. उसका सर्वाधिक स्कोर कितना है?
(a)174
(b)176
(c)180
(d)185
(e)170
Q8. एक निवेशक अपनी पूंजी के एक चौथाई पर 3%, दो-तिहाई पर 5% और शेष पर 11% रिटर्न कमाता है. वह अपनी कुल पूंजी कितनी औसत दर से अर्जित करता है?
(a)4%
(b)5%
(c)6%
(d)5.5%
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. एक संगठन के कर्मचारियों का औसत मासिक वेतन, अधिकारी और कार्यकर्ता के साथ, 3000 रुपये है. एक अधिकारी का औसत वेतन 10000 रूपये है जबकि एक कार्यकर्ता का औसत वेतन 2000 प्रति माह रूपये है. यदि संगठन में कुल 400 कर्मचारी हैं, अधिकारियों की संख्या ज्ञात कीजिये?
(a)50
(b)55
(c)60
(d)70
(e)80
Q10. एक कक्षा के सभी छात्रों की औसत आयु 18 वर्ष है. कक्षा के लड़कों की औसत आयु 20 वर्ष है और लड़कियों की संख्या 15 वर्ष है. यदि कक्षा में लड़कियों की संख्या 20 है, तो कक्षा में लड़कों की संख्या कितनी है?
(a)30
(b)20
(c)25
(d)40
(e)28
You may also like to Read: