Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class: Quantitative Aptitude in Hindi...

Night Class: Quantitative Aptitude in Hindi for IBPS Clerk Prelims 2017

प्रिय छात्रों,

Quantitative Aptitude for IBPS Clerk Prelims 2017
Quantitative Aptitude Questions for IBPS Clerk Pre 2017

आप बैंक या बीमा क्षेत्र में नौकरी के लिए लक्षित तौयारी में Quantitative Aptitude एक बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है . ये दो हफ्ते बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि IBPS Clerk and RBI Assistant भी तैयार हैं। इसलिए, इन 15 प्रश्नों से आपको क्वांट अनुभाग के तीन महत्वपूर्ण विषयों का अभ्यास करने में मदद मिल सकती है।.
Directions (1-5): तालिका में दिए गए डेटा का उपयोग करें और निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर दें.

वस्तु
छूट
प्रतिशत
अंकित मूल्य
A
18%
B
16%
12,000
C
15%
D
20%
8,000
E
16,000
F
18,000

NOTE: तालिका में कुछ लुप्त डेटा मौजूद हैं. किसी भी प्रश्न में यदि लुप्त डेटा के मान की आवश्यकता होगी, उस प्रश्न में दी गई परिस्तिथि के अनुसार पहले इसे ज्ञात करें और फिर आगे बढ़ें.

Q1. वस्तु B को 12% लाभ पर बेचा जाता है और B और A के लागत मूल्य का अनुपात 9: 8 है. यदि वस्तु A को 10% लाभ पर बेचा जाता है.A का अंकित मूल्य ज्ञात कीजिये?
(a) 10731.7  रूपये
(b) 10317.7 रूपये
(c) 10137.7  रूपये
(d) 10713.7 रूपये
(e) 11523.7 रूपये

Q2. यदि B और C पर छूट समान है, तो C का विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिये? 
(a) 10880 रूपये
(b) 10000  रूपये
(c)  12000 रूपये
(d) 14000  रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं

Q3. समग्र लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिये,यदि B की 2 वस्तुओं और D की 3 वस्तुओं को क्रमश: 20% और 25% के लाभ प्रतिशत पर बेचा जाता है?
(a) 22.38%
(b) 25%
(c) 30%
(d) 35%
(e) 28.38%

Q4. वस्तु B के लिए छुट प्रतिशत का लाभ प्रतिशत से अनुपात ज्ञात कीजिये, यदि इसका लागत मूल्य इसके अंकित मूल्य का आधा है?
(a) 2 : 17
(b) 4 : 17
(c) 17 : 4
(d) 13 : 5
(e) 13 : 4

Q5. वस्तु F का लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिये यदि इसका लागत मूल्य इसके अंकित मूल्य का 5/6 है?  
(a) 23%
(b) 24%
(c) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(d) 30%
(e) 35%

Q6. एक चुनाव में 20% मतदाताओं ने अपने वोट नहीं डाला और 60 वोट अमान्य घोषित किए गए थे. विजेता को 52% वैध वोट मिले और वह 116 वोटों से जीता. मतदाताओं की कुल संख्या ज्ञात कीजिये यह मानते हुए कि चुनाव में केवल प्रतियोगी थे? 
(a) 4700
(b) 3800
(c) 4000
(d) 4200
(e) 3700

Q7. यदि नाव की धारा के अनुकूल और प्रतिकूल गति 82 किमी प्रति घंटा है, और नाव 3 घंटे में धारा के प्रतिकूल 105 किमी की दुरी तय करती है, नदी में धारा के अनुकूल 126 किमी की दुरी तय करने में लिया गया समय ज्ञात कीजिये?
(a) 126/47 घंटे
(b) 127/47 घंटे
(c) 129/47 घंटे
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं

Q8. एक दुकानदार 5% की छूट देता है और 14 वस्तुओं की खरीद पर भी 2 वस्तु मुफ्त देता है. इस तरह वह 40% लाभ अर्जित करता है. ज्ञात कीजिये की वह लागत मूल्य से कितनी प्रतिशत अधिक पर वस्तु को अंकित करता है?
(a) 68.42%
(b) 70%
(c) 72%
(d) 74%
(e) 66.72%

Q9. 15 लीटर में मिश्रण शराब और पानी का अनुपात 1: 4 है. यदि मिश्रण में 3 लीटर पानी मिश्रित होता है. नए मिश्रण में शराब का प्रतिशत कितना है? 
(a) 150/6%
(b) 100/3%
(c) 25%
(d) 40%
(e) 50/3%

Q10. समलम्ब का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये, जिसकी समानांतर भुजाएं 10 सेमी और 12 सेमी हैं, और समानांतर भुजाओं के बीच की दूरी 11 सेमी है. 
(a) 121 वर्ग²
(b) 122 वर्ग²
(c) 123 वर्ग²
(d) 124 वर्ग²
(e) 125 वर्ग²

Directions (11-15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में लुप्त संख्या (?) ज्ञात करें.

Q11. 169,     225,     289,     361,     ?
(a) 441
(b) 440
(c) 400
(d) 484
(e) 450

Q12. 1,     8,     36,     148,     ?
(a) 596
(b) 598
(c) 600
(d) 612
(e) 674

Q13. 100,     115,     135,     165,     210,   ?
(a) 270
(b) 285
(c) 265
(d) 275
(e) 290

Q14. 10,     16,     28,     48,     78,     ?
(a) 120
(b) 130
(c) 140
(d) 150
(e) 160

Q15. 8,     4,     4,     6,     12,     ?
(a) 32
(b) 30
(c) 34
(d) 36
(e) 38





You may also like to Read:

        Night Class: Quantitative Aptitude in Hindi for IBPS Clerk Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1 Night Class: Quantitative Aptitude in Hindi for IBPS Clerk Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Share your NICL AO Success Stories at Contact@Bankersadda.com
Night Class: Quantitative Aptitude in Hindi for IBPS Clerk Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1