Latest Hindi Banking jobs   »   Night Class: Quantitative Aptitude in Hindi...

Night Class: Quantitative Aptitude in Hindi for IBPS SO Prelims 2017

प्रिय छात्रों,
Quantitative Aptitude for IBPS SO Prelims 2017
Quantitative Aptitude Questions for IBPS SO Pre 2017
आप बैंक या बीमा क्षेत्र में नौकरी के लिए लक्षित तौयारी में Quantitative Aptitude एक बहुत महत्वपूर्ण अनुभाग है . ये दो हफ्ते बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि IBPS Clerk and RBI Assistant भी तैयार हैं। इसलिए, इन 15 प्रश्नों से आपको क्वांट अनुभाग के तीन महत्वपूर्ण विषयों का अभ्यास करने में मदद मिल सकती है.

Q1. शरत कुछ वस्तु 20% के लाभ पर चंद्र को बेचता है चंद्र इस वस्तु को 30% की हानि पर मयंक को बेचता है और मयंक इस वस्तु को 20% लाभ पर बेचता है. यदि चंद्र का लागत मूल्य 150 रुपये है. तो मयंक का विक्रय मूल्य कितना है?
(a) 105 रूपये
(b) 87.5 रूपये
(c) 125 रूपये
(d) 126 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं

Q2. एक 4% चीनी से युक्त 6 लीटर मिश्रण में से एक लीटर पानी वाष्पीकृत हो जाता है. शेष मिश्रण में चीनी का प्रतिशत कितना है?
(a) 1.4%
(b) 5.2%
(c) 4.8%
(d) 3.4%
(e) 2.4%
Q3. लगातार तीन क्रमागत वृद्धि के बाद, आफताब का वेतन उसके शुरुआती वेतन के 378/125 के बराबर हो जाता है. पहली बार वेतन में कितनी प्रतिशत वृद्धि होती है यदि तीसरी वृद्धि दूसरी वृद्धि के दोगुने के बराबर(प्रतिशत में) थी और दूसरी वृद्धि पहली वृद्धि के दोगुने के बराबर(प्रतिशत में) थी?
(a) 10%
(b) 15%
(c) 20%
(d) 25%
(e) 30%
Q4. राम और श्याम एक संगठन में समान पद की दो रिक्तियों के लिए एक साक्षात्कार में सम्मिलित होते हैं. उनके चयन की प्रायिकता क्रमशः 1/6 और 2/5 हैं. उनमें से कम से कम एक के चयन होने की क्या प्रायिकता है? 
(a) 5/6
(b) 1/5 
(c) 1/2 
(d) 3/5
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. दो नल A और B एक पात्र को क्रमशः 12 मिनट और 15 मिनट में भर सकते हैं, लेकिन एक तीसरा नल C भरे हुए पात्र को 60 मिनट में खाली कर सकता है. A और B को शुरुआत में 5 मिनट के लिए खोला जाता है और फिर बंद कर दिया जाता है और फिर C को खोला जाता है. पात्र को खाली होने में कितना समय लगेगा? 
(a) 30 मिनट
(b) 33 मिनट
(c) 15 मिनट
(d) 40 मिनट
(e) 45 मिनट
Q6. कृष्णा अपनी घड़ी को 5% की हानि पर बेचता है. यदि वह इसे 56.25 रुपये अधिक पर बेचता तो उसे 10% का लाभ प्राप्त होता. यदि वह इसे 450 रुपये में बेचता है तो उसका लाभ या हानि प्रतिशत कितना होता?
(a) 10%
(b) 15%
(c) 20%
(d) 30%
(e) 25%
Q7. अर्नोल्ड, बिल और कैनेडी प्रतिदिन 1 घंटे कार्य करते हुए एक कार्य को क्रमश: 20 दिन, 24 दिन और 30 दिन पूराकर सकते हैं. यदि उन सभी को इस कार्य को पूरा करने के लिए कार्य पर लगाया जाता हैं और वह इस कार्य को 10 दिन में पूरा करते है, तो उन्होंने प्रतिदिन कितने घंटे कार्य किया?
(a) 7 घंटे
(b) 10 घंटे
(c) 8 घंटे
(d) 9 घंटे
(e) 8.5 घंटे
Q8. छ: प्राकृतिक संख्याओं में से दो अलग-अलग संख्याओं का एक के बाद एक यादृच्छिक रूप से चयन किया जाता है, इनके योग के 3 से विभाज्य होने की क्या प्रायिकता है?
(a) 1/3
(b) 2/3
(c) 1/2
(d) 4/5
(e) 5/7
Q9. संख्याओं 0, 2, 4, 3, 5 का उपयोग करते हुए बिना दोहराये 6000 से अधिक की कितनी संख्याएं बनायीं जा सकता है?
(a) 92
(b) 104
(c) 96
(d) 98
(e) 110
Q10. कितने तरीकों से शब्द ‘EXAMINEE’ के वर्णों को इस प्रकार व्यवस्थित किया जा सकता है, कि M और I कभी भी एक साथ नहीं हो?
(a) 5880
(b) 5040
(c) 6720
(d) 5720
(e) 6040
Directions (11-15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में लुप्त संख्या ज्ञात करें.
Q11. 2,   6,    21,   88,    ?,     2676
(a) 440
(b) 448
(c) 445
(d) 450
(e) 447
Q12. 21,   14,    37,    182,    ?
(a) 1153
(b) 1273
(c) 1253
(d) 1123
(e) 1073
Q13. 9,    22,     37.5,      58,       86,     ?
(a) 128
(b) 114
(c) 124
(d) 132
(e) 126
Q14. 110,     72,    42,     20,    ?,     0
(a) 12
(b) 6
(c) 14
(d) 7
(e) 9
Q15. 11.5,   12.9,    15.7,    21.3,    32.5,    54.9,     ?
(a) 98.7
(b) 96.7
(c) 97.8
(d) 99.7
(e) 95.7



You may also like to Read:

   Night Class: Quantitative Aptitude in Hindi for IBPS SO Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1 Night Class: Quantitative Aptitude in Hindi for IBPS SO Prelims 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

“Share Your RRB PO Interview Experience at contact@bankersadda.com”