प्रिय छात्रों,
Quantitative Aptitude Questions for IBPS Clerk Exam
यदि आपका बैंक या बीमा क्षेत्र में नौकरी हासिल करने का लक्ष्य, तो Quantitative Aptitude एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है जिसे आपको तैयार करना चाहिए. ये दो हफ्ते बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि IBPS Clerk Prelims भी आपके सामने है. इसलिए, इन 15 प्रश्नों से आपको संख्यात्मक अभीयोग्यता के अनुभाग के तीन महत्वपूर्ण विषयों का अभ्यास करने में सहायता मिल सकती है.
Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान होना चाहिए?
Q6. यदि बड़ी बहन की आयु में 1 जोड़ा जाता है, तो दो बहनों की आयु का अनुपात 0.5: 1 हो जाता है, लेकिन यदि छोटी बहन की आयु में से 2 घटा दिया जाता है,तो अनुपात 1 : 3 हो जाता है. दोनों बहनों की आयु ज्ञात कीजिये.
(a) 8 और 5 वर्ष
(b) 11 और 6 वर्ष
(c) 9 और 5 वर्ष
(d) 8 और 6 वर्ष
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. एक कक्षा में 15 छात्र है. जब एक शिक्षक और एक नए लड़के की आयु जोड़ी जाती है, तो कक्षा की औसत आयु 10 प्रतिशत बढ़ जाती है, जबकि यह एक समान रहती है,यदि केवल एक लड़के की आयु जोड़ी जाती है. यदि शिक्षक की आयु नए लड़के की आयु के दोगुने से आठ वर्ष अधिक है, तो कक्षा की शुरूआती औसत ज्ञात कीजिये?
(a) 15.4 वर्ष
(b) 16.5 वर्ष
(c) 11.4 वर्ष
(d) 12.2 वर्ष
(e) 12.8 वर्ष
Q8. एक व्यक्ति साधारण ब्याज पर एक निश्चित राशि उधार देता है पहले डेढ़ वर्ष के लिए ब्याज की दर 6% है, अगले 9 महीनों के लिए 5% और उसके बाद 4% है. यदि उसे 4 वर्ष के अंत में 11496 रूपये प्राप्त होते है, तो उसके द्वारा उधार दी गयी राशि कितनी थी?
(a) 10000 रूपये
(b) 9000 रूपये
(c) 9600 रूपये
(d) 9200 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. एक बैग में 4 सफेद, 5 काली और 6 लाल गेंद हैं. 3 गेंदों को यादृच्छिक रूप से निकाला जाता हैं, तो निकाली गयी सभी गेंदों के अलग-अलग रंगों के होने की क्या प्रायिकता है?
(a) 13/91
(b) 18/91
(c) 21/91
(d) 24/91
(e) 35/91
Q10. A और B एक कार्य को क्रमश: 80 दिनों और 120 दिनों में पूरा कर सकते हैं. वह एक साथ काम करना शुरू करते है, लेकिन 20 दिनों के बाद A कार्य छोड़ देता है और अन्य 12 दिनों के बाद C, B के साथ शामिल हो जाता है और वह कार्य को अन्य 28 दिनों में पूरा करते है. C अकेले कार्य करते हुए कार्य को कितने समय में पूरा करेगा?
(a) 110 दिन
(b) 112 दिन
(c) 114 दिन
(d) 120 दिन
(e) इनमे से कोई नहीं
Q11. 16 लीटर पानी के साथ एक निश्चित मात्रा में दूध के मिश्रण का मूल्य 3 रुपये प्रति लीटर है. यदि शुद्ध दूध का मूल्य 7 रुपये प्रति लीटर है, तो मिश्रण में कितना दूध है?
(a) 10 लीटर
(b) 12 लीटर
(c) 14 लीटर
(d) 16 लीटर
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. पाइपों में पानी का प्रवाह पाइप की त्रिज्या के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती रूप से बदलता है. 2 सेमी और 4 सेमी व्यास के दो पाइपों में प्रवाह की दर का अनुपात कितना है?
(a) 1 : 2
(b) 2 : 1
(c) 1 : 8
(d) 4 : 1
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. तीन व्यक्ति एक साथ चलना शुरू करते हैं और उनके कदम क्रमशः 40 सेमी, 42 सेमी और 45 सेमी हैं. प्रत्येक को न्यूनतम कितनी दूरी तक चलन होगा ताकि प्रत्येक पुरे कदमों में समान दुरी तय करे?
(a)25.2 मी
(b)25.4 मी
(c)25.8 मी
(d)26 मी
(e)26.5 मी
Q14. रोहित शर्मा के अपने करियर की 86 पारियों में एक निश्चित बल्लेबाजी औसत N (एक पूर्ण संख्या) है. अपनी 87 वीं पारी में, उसके द्वारा 270 रन बनाने के बाद वह अपनी बल्लेबाजी औसत एक पूर्ण संख्या से बढ़ाजाती है. उसकी नए औसत के कितने मान संभव हैं?
(a)0
(b)2
(c)3
(d)1
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. हॉल का क्षेत्रफल कितनी है, यदि प्रति वर्ग मीटर फ्लोर की सामग्री लागत 250 रु. है जबकि हॉल के फ्लोरिंग की श्रम लागत 3500 रूपये है और हॉल के फ्लोरिंग की कुल लागत 14500 रु है?
(a)40
(b)48
(c)45
(d)44
(e)50
You may also like to Read:
- Quantitative Questions for upcoming Banking and Insurance Examinations Study Notes of Quantitative Aptitude Practice More Data Interpretation Questions
- Quantitative Aptitude Section Strategy