Latest Hindi Banking jobs   »   NICL AO परीक्षा के लिए रीजनिंग...

NICL AO परीक्षा के लिए रीजनिंग के नए प्रारूप की प्रश्नोतरी: 29th May 2017

www.bankersadda.com/2017/05/new-pattern-reasoning-questions-for-sbi
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. SBI PO Mains 2017 exam के लिए इन नए प्रारूप के रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक सीढ़ी रेखा में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं. उनमें से प्रत्येक को एक अलग रंग पसंद है, जैसे लाल, नीला, सफेद, भूरा, गुलाबी, बैंगनी, पीला और नारंगी, लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.
वह व्यक्ति जिसे नारंगी रंग पसंद है वह G के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. C, G के ठीक बायें बैठा है. वह व्यक्ति जिसे सफ़ेद रंग पसंद है वह C के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. B, H के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, जिसे न तो नारंगी रंग पसंद है न ही सफ़ेद रंग पसंद है. C और गुलाबी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. A और F निकटतम पड़ोसी हैं और दोनों को नारंगी पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसे लाल रंग पसंद है वह A के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. D और नीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. D को नीला रंग पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसे बैंगनी रंग पसंद है वह नारंगी रंग पसंद करने वाले का निकटतम पड़ोसी है. वह व्यक्ति जिसे गुलाबी रंग पसंद है वह A के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. G के किसी एक निकटतम पड़ोसी को पीला रंग पसंद है. D पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है.


Q1. निम्नलिखित में से भूरा रंग किसे पसंद है?
(a) A
(b) H
(c) B
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन F के ठीक बायें बैठा है?
(a) C
(b) A
(c) D
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. C को निम्नलिखित में से कौन सा रंग पसंद है?
(a) नीला
(b) लाल
(c) बैंगनी
(d) भूरा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. A और H के मध्य कितने व्यक्ति हैं?
(a) तीन
(b) दो
(c) कोई नहीं
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. पीला रंग पसंद करने वाले के संदर्भ में B का स्थान क्या है?
(a) बायें से दूसरा
(b) दायें से दूसरा
(c) दायें से तीसरा
(d) बायें से चौथा
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-7): नीचे दिए गए प्रश्नों में कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं जिनके नीचे कुछ कथन दिए गए हैं, आपको यह निर्धारित करना है की कौन सा कथन दिए गए निष्कर्षों की पूर्ती करता है. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों.

Q6. निष्कर्ष: कुछ म्यूजिक गाने नहीं हैं. कोई कार गाने नहीं हैं.
कथन:
(a) कुछ म्यूजिक फैक्स हैं. कोई फैक्स गाने नहीं हैं. कोई संगीत लड़का नहीं है. सभी लड़के कार हैं.
(b) सभी कार लड़के हैं. कुछ गाने लड़के हैं. कुछ म्यूजिक फैक्स हैं. कोई फैक्स गाने नहीं हैं.
(c) कोई फैक्स गाने नहीं हैं. कोई गाना कार नहीं है. सभी कार लड़के हैं. कोई गाना लड़का नही है.
(d) कुछ म्यूजिक फैक्स हैं. कोई फैक्स गाने नहीं हैं. सभी कार लड़के हैं. कोई लड़का गाना नहीं है.
(e) इनमें से कोई नहीं.

Q7. निष्कर्ष: कुछ चूहे बंदर हैं. कुछ बन्दर सूअर हैं.
कथन:
(a) सभी चूहे बंदर हैं. कुछ बंदर गाय हैं. कोई गाय सूअर नहीं है. कुछ सूअर भालू हैं.
(b) कुछ चूहे भालू हैं. कुछ भालू बंदर हैं. कुछ बंदर गाय हैं. कुछ गाय सूअर हैं.
(c) कुछ भालू चूहे हैं. सभी भालू बंदर हैं. सभी चूहे सूअर हैं. कुछ सूअर गाय हैं.
(d) सभी बंदर चूहे हैं. कुछ चूहे भालू हैं. कुछ भालू सूअर हैं. कुछ सूअर गाय हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं.

Directions (8-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में पांच कथन दिए गए हैं जिनके नीचे पांच निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को पढ़िए और निर्धारित कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण नहीं करता है.

Q8. कथन: कुछ पेन किताब हैं. कोई किताब कॉपी नहीं है. सभी कॉपी नोटबुक हैं. कुछ नोटबुक डेस्क हैं. सभी डेस्क बेंच हैं.
निष्कर्ष: (a)कुछ पेन कॉपी नहीं हैं.
(b) कुछ नोटबुक बुक नहीं हैं.
(c) कुछ नोटबुक बेंच हैं.
(d) कुछ बेंच कॉपी हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं.

Q9. कथन: सभी बस ट्रक हैं. कुछ बस ट्रेन हैं. कोई ट्रेन कार नहीं है. कुछ कार टैक्सी हैं. सभी टेक्सी साइकिल हैं.
निष्कर्ष: (a) कुछ बस कार नहीं हैं.
(b) कुछ ट्रक कार नहीं हैं.
(c) कुछ साइकिल कार हैं.
(d) कुछ ट्रक ट्रेन नहीं हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं.

Q10. कथन: कुछ चेयर कार हैं. सभी कार सीट हैं. कोई कार कार्ट नहीं है. कुछ कार्ट बुल हैं. सभी बुल जानवर हैं.
निष्कर्ष: (a)कुछ चेयर सीट हैं.
(b) कुछ चेयर कार्ट नहीं हैं.
(c) कुछ सीट कार्ट नहीं हैं.
(d) कुछ जानवर कार्ट नहीं हैं.
(e) कुछ जानवर कार्ट हैं.

Directions (11-12): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन दिया गया है जिसके नीचे I और II दो कार्यविधि दी गई हैं. कथन में दी गई जानकारी के आधार पर आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है,फिर निर्धारित कीजिये की दी गई कार्यविधि में से कौन सा दिए गए कथन का अनुसरण करता है.
उत्तर दीजिये:
(a) यदि केवल I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो I ना ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों I और II अनुसरण करते हैं.

Q11. कथन: हाल ही में क्रेडिट/डेबिट कार्ड जालसाजी मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है.
कार्यविधि:
I. क्रेडिट/डेबिट कार्ड तक अधिकृत व्यक्ति की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए बैंकों को सख्त सत्यापन करना चाहिए.
II. बैंकों को अपने ग्राहकों को प्लास्टिक मनी से निपटने में अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी जानी चाहिए.

Q12. कथन: पिछले पखवाड़े के दौरान एक स्थान में डकैती और घर-तोड़ने की घटनाओं में तेजी आई है.
कार्यविधि:
I. स्थानीय पुलिस कर्मियों को नियमित अंतराल पर स्थान में गश्त लगाना शुरू करना चाहिए.
II. पुलिस अधिकारियों द्वारा स्थानीय निवासियों को रात को अपना घर ना छोड़ने की सलाह दी जानी चाहिए.

Directions (13-15): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्नों में दो कथन I और II दिए गए हैं. यह कथन या तो स्वतंत्र कारण हो सकते हैं या स्वतंत्र कारण के प्रभाव हो सकते हैं. इनमें से एक कथन दूसरे कथन का प्रभाव हो सकता है. दोनों कथनों को पढ़िए और चयन कीजिये की निम्न में से कौन सा उत्तर विकल्प सही रूप से इन दो कथनों के बीच के संबंध को दर्शाता है.  
उत्तर दीजिये:
(a) यदि कथन I कारण है और कथन II उसका प्रभाव है.
(b) यदि कथन II कारण है और कथन I उसका प्रभाव है.
(c) यदि कथन I और II दोनों स्वतंत्र कारण हैं.
(d) यदि कथन I और II दोनों स्वतंत्र कारण के प्रभाव हैं.
(e) यदि कथन I और II दोनों सामन्य स्वतंत्र कारण के प्रभाव हैं.

Q13. I. सरकार ने सभी महत्वपूर्ण स्थानों और विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा जांच को कड़ा किया है.
II. आतंकवादी हमले दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं.

Q14. I. यूरोपीय बाजार में गुणवत्ता वाले चाय की मांग में बढ़ोतरी के कारण भारत ने इस वर्ष चाय के निर्यात मूल्य में वृद्धि की है.
II. पिछले दो वर्षों में घरेलू बाजार में कॉफी की मांग में वृद्धि हुई है.

Q15. I. स्थानीय सहकारी क्रेडिट सोसाइटी ने तत्काल प्रभाव से किसानों को ऋण देना बंद करने का निर्णय लिया है.
II. क्रेडिट सोसाइटी के कई सदस्यों ने क्रेडिट सोसाइटी से अपनी जमा राशि का बड़ा भाग निकाल लिया है.

NICL AO परीक्षा के लिए रीजनिंग के नए प्रारूप की प्रश्नोतरी: 29th May 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1