Latest Hindi Banking jobs   »   NICL AO मैन्स परीक्षा के लिए...

NICL AO मैन्स परीक्षा के लिए नए प्रारूप के रीजनिंग की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठकों,

new-pattern-reasoning-questions-for-sbi-po-mains-exam-2017

रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. NICL AO Mains Exam के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.

Directions (1-5): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
A, B, C, D, E, F, G और H आठ मित्र एक वर्गाकार मेज़ के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमे से चार मित्र चार कोनों पर बैठते हैं जबकि दूसरे चार मित्र चारों पक्ष के मध्य में बैठते है. जो लोग चारों कोनो पर बैठते हैं उनका मुख केंद्र की ओर है और जो पक्षों के मध्य में बैठते हैं उनका मुख केंद्र से बाहर की ओर है. वे सभी अलग-अलग पत्रिका पढ़ रहे हैं, जैसे; मैकलाइफ, लिनक्स, एस्क्वायर, विज़ार्ड, फोर्ब्स, म्यूज़, फॉर्च्यून और मनी.
F लिनक्स पत्रिका पढ़ने वाले मित्र के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. लिनक्स पत्रिका पढ़ने वाले मित्र का मुख केंद्र से बहार की ओर है. F और A के बीच केवल दो मित्र बैठे हैं. मैकलाइफ पत्रिका पढ़ने वाला मित्र A के निकटतम दाईं ओर बैठा है. फोर्ब्स पत्रिका पढ़ने वाला मित्र B के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो A या F का निकटतम पड़ोसी नहीं है. B लिनक्स पत्रिका नहीं पढ़ता. H और फोर्ब्स पत्रिका पढने वाले मित्र के बीच केवल एक मित्र बैठता है. E विज़ार्ड पत्रिका पढ़ने वाले मित्र के निकटतम बाईं ओर बैठता है. B विज़ार्ड पत्रिका नहीं पढ़ता. D एस्क्वायर पत्रिका पढ़ता है परन्तु वह H का निकटतम पड़ोसी नहीं है. मनी पत्रिका पढने वाला मित्र D का निकटतम पड़ोसी है. म्यूज़ पत्रिका पढ़ने वाला मित्र C का निकटतम पड़ोसी है. C, E और मनी पत्रिका पढने वाले मित्र का निकटतम पड़ोसी है.

Q1. निम्नलिखित में से कौन म्यूज़ पत्रिका पढता है?
(a) E
(b) A
(c) H
(d) G
(e) F

Q2. निम्नलिखित में से D से विपरीत कौन बैठा है?
(a) G
(b) F
(c) C
(d) B
(e) A

Q3. निम्नलिखित में से कौन D के दाएं से दूसरे स्थान पर कौन बैठता है? 
(a) A
(b) E
(c) C
(d) B
(e) G

Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से सामान है और एक समूह बनाते है. निम्न में से कौन-सा उस समूह से सम्बंधित नहीं है? 
(a) A
(b) H
(c) B
(d) E
(e) F

Q5. निम्नलिखित में से कौन मैकलाइफ पत्रिका पढता है?
(a) E
(b) B
(c) F
(d) A
(e) H

Directions (6-8): प्रश्न में पांच निष्कर्षों के साथ पांच कथन दिए गए हैं. सामान्यत: ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी दिए गए कथन को सत्य मानना है. सभी निष्कर्ष पढ़ें और निश्चय करें कि सभी कथन का एक साथ प्रयोग करने पर दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष कथनों का तर्कसंगत रूप से अनुसरण नहीं करता है.

Q6. कथन: कुछ शर्ट पैंट है. सभी पैंट क्लॉथ है. कोई क्लॉथ ब्लेजर नहीं है. सभी जीन्स ब्लेजर है. कुछ जीन्स कैप है.
निष्कर्ष:  
(a) कुछ शर्ट क्लॉथ है.
(b) कुछ शर्ट ब्लेजर नहीं है.
(c) कोई पैंट ब्लेजर नहीं है.
(d) कुछ कैप ब्लेजर है.
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. कथन: सभी जनवरी फरवरी है. कुछ जनवरी मार्च है. सभी मार्च अप्रैल है. कोई मार्च जून नहीं है. कुछ जून जुलाई है.
निष्कर्ष:  
(a) कुछ जनवरी अप्रैल है.
(b) कुछ मार्च फरवरी है.
(c) कुछ अप्रैल जून नहीं है.
(d) कुछ जुलाई अप्रैल है.
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. कथन: कुछ नाइक लावा हैं. कुछ लावा रीबुक है. कुछ रीबुक नोकिया है. कुछ नोकिया सैमसंग हैं. कुछ सैमसंग ज़ियोमी है.
निष्कर्ष:  
(a) कुछ लावा नाइक है.
(b) कुछ ज़ियोमी सैमसंग है.
(c) कुछ नोकिया लावा है.
(d) कुछ सैमसंग नोकिया हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (9-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में पांच कथनों के समूह के साथ कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. कथन के सही समूह का चयन कीजिये जो निश्चित या संभावित रूप से दिए गए निष्कर्षों को तर्कसंगत रूप से संतुष्ट करते हैं. सामान्यत: ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी दिए गए कथन को सत्य मानना है.

Q9. निष्कर्ष: कुछ येलो वाइट है. कुछ ब्लैक वाइट नहीं है.
कथन:
(a) कुछ ब्लैक ग्रीन है. कोई ग्रीन वाइट नहीं है. कुछ वाइट पिंक है. सभी पिंक येलो हैं. कोई येलो वायलेट नहीं है.
(b) कुछ ब्लैक वाइट है. सभी वाइट ग्रीन हैं. कोई ग्रीन पिंक नहीं है. कुछ पिंक येलो है. सभी येलो वायलेट हैं.
(c) कुछ पिंक येलो येलो है. सभी येलो वायलेट हैं. कोई वायलेट ब्लैक नहीं है. कुछ ब्लैक वाइट है. सभी वाइट ग्रीन हैं.
(d) कुछ पिंक वायलेट है. सभी वायलेट येलो है. कोई येलो ब्लैक नहीं है. सभी ब्लैक वाइट है. कुछ ब्लैक ग्रीन है.
(e) इनमे से कोई नहीं.

Q10. निष्कर्ष: कुछ ग्रीन एयर है. कुछ एयर स्काई है.
कथन:
(a) कुछ स्काई एयर है. सभी एयर ब्लू है. कुछ ब्लू ट्री है. सभी ट्री ग्रीन है. कुछ ट्री कार्बन है.
(b) कुछ स्काई ट्री है. सभी ट्री ग्रीन है. कुछ ग्रीन कार्बन है. सभी कार्बन ब्लू है. कुछ ब्लू एयर हैं.
(c) कुछ स्काई कार्बन है. सभी कार्बन ब्लू है. कुछ ब्लू एयर है. सभी एयर ट्री है. कुछ ट्री ग्रीन है.
(d) सभी स्काई ब्लू है. कुछ स्काई एयर है. कुछ एयर ट्री है. सभी ट्री ग्रीन है. कुछ ग्रीन कार्बन है.
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-13): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
(i) ‘P + Q’ का अर्थ है कि ‘P, Q के पिता है.’
(ii) ‘P – Q’ का अर्थ है कि ‘P, Q की माँ है.’
(iii) ‘P × Q’ का अर्थ है कि ‘P, Q का भाई है.’
(iv) ‘P ÷ Q’ का अर्थ है कि ‘P, Q की बहन है.’

Q11. निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि ‘M, N की नीस है.’?
(a) M × R – N
(b) N ÷ J + M ÷ D
(c) N ÷ J + M
(d) N × J – M
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि ‘F, B की ग्रैंडसन’?
(a) B + J – F
(b) B – J + F
(c) B × T – F
(d) B ÷ T + F
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. ‘B + K ÷ T × M’ समीकरण में K, M से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पुत्र
(b) पुत्री
(c) पुत्र या पुत्री
(d) माँ
(e) बहन

Q14. सुलेखा दक्षिण की ओर 2 मी. तक चलती है, अपने दाएं मुड़कर आधा मीटर तक चलती है, जिसके बाद उत्तर की ओर मुड़कर 5 मी. तक चलती है, फिर वह पूर्व की ओर मुड़कर 41/2 मी. तक चलती है. वह प्रारंभिक बिंदु से कितनी दूर है?
(a) 5 मी.
(b) 4 मी.
(c) 3 मी.
(d) 6 मी.
(e) 7 मी.

Q15. अदिति पूर्व की ओर 10 मीटर तक चलती है और फिर अपने दाएं मुड़कर 10 मीटर तक चलती है. जिसके बाद हर बार बाईं ओर मुड़कर क्रमशः 5 मीटर, 15 मीटर और 15 मीटर तक चलती है. वह प्रारंभिक बिंदु से कितनी दूर है?
(a) 10 मी.
(b) 15 मी.
(c) 20 मी.
(d) 25 मी.
(e) 5 मी.

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.