Q1. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के दौरे के आखिरी चरण में नीदरलैंड के लिए रवाना हुए हैं. नीदरलैंड के वर्तमान प्रधानमंत्री कौन है?
(a) पाओलो जेंटिलोनी
(b) मार्क रुट
(c) एडुअर्ड फिलिप
(d) थेरेसा मई
(e) यूसुफ मस्कट
Q2. नागर विमानन मंत्री ने ___________में एक नया हवाई अड्डा स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
(a) चंडीगढ़
(b) नोएडा
(c) मेरठ
(d) ग्रेटर नोएडा
(e) बुलंदशहर
Q3. महाराष्ट्र के उस आर्मी डॉक्टर का नाम बताइए जिसने एकल श्रेणी में 4,941 किलोमीटर की अक्रॉस अमेरिका (RAAM) रेस को पूरा करने वाला पहला भारतीय बनकर इतिहास रचा.
(a) रामलखन सिंह
(b) अनुपम कुमार
(c) श्रीनिवास गोकुलनाथ
(d) गोपालनाथ भट्ट
(e) हरीश धनोअ
Q4. पद्म विभूषण पुरस्कार प्राप्तकर्ता का नाम बताइए जिसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति का अंतिम मसौदा तैयार करने के लिए समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.
(a) कृष्णास्वामी कस्तूरीरंगन
(b) रघुनाथ अनंत माशेलकर
(c) एम. आर. श्रीनिवासन
(d) जी. माधवन नायर
(e) यश पाल
Q5. श्री एन एन वोहरा को IIC-जोकि देश में प्रमुख सांस्कृतिक संस्थानों में से एक है, का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वह निम्न में से किस राज्य के राज्यपाल है?
(a) सिक्किम
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) जम्मू और कश्मीर
(e) हिमाचल प्रदेश
Q6. IIC, भारत में प्रमुख सांस्कृतिक संस्थानों में से एक है. IIC का पूर्ण रूप ____________ है.
(a) Indian Institutional Centre
(b) India Inspection Centre
(c) India International Centre
(d) Informal International Centre
(e) Institute of International Centre
Q7. विश्व बैंक ने भारतीय युवाओं में कौशल विकास के माध्यम से अधिक रोजगार देने के लिए _____________ के ऋण को मंजूरी दी है, जो स्किल इंडिया मिशन को बढ़ावा देने में सहायक होगा.
(a) 300 मिलियन अमरीकी डॉलर
(b) 250 मिलियन अमरीकी डॉलर
(c) 200 मिलियन अमरीकी डॉलर
(d) 150 मिलियन अमरीकी डॉलर
(e) 350 मिलियन अमरीकी डॉलर
Q8. एयरलाइन स्टॉक के ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस सूचकांक के अनुसार, निम्न में से कौन-सी एयरलाइन्स वर्ष 2017 में विश्व का शीर्ष एयरलाइन्स स्टॉक है?
(a) स्पाइसजेट
(b) एयर एशिया
(c) लुफ्थान्ज़ा
(d) क़तर एयरवेज
(e) इंडिगो
Q9. निम्नलिखित में से कौन-सी भारतीय फिल्म विश्व में 2,000 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी.
(a) बाहुबली
(b) सुलतान
(c) दंगल
(d) ट्यूबलाइट
(e) रईस
Q10. केंद्रीय नागर विमानन मंत्री कौन है?
(a) रवि शंकर प्रसाद
(b) गोपीनाथ मुंडे
(c) बिरेन्द्र सिंह
(d) अशोक गजपति राजू
(e) जुएल उरांव
यह भी देखें :
- Study notes of banking awareness for NICL AO Mains
- More questions of banking awareness for bank exams
- More Current Affairs Questions